menu-icon
India Daily

सुनीता विलियम्स को लेकर NASA ने दी गुड न्यूज, बताया कब अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगी वापस?

नासा के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेडी पोल्क ने कहा, "चाहे यह भाग्य था या चयन, वे इस मिशन के लिए बहुत अच्छे लोग थे. इन सबके अलावा, 59 वर्षीय विलियम्स को "अफ़वाहों" से भी जूझना पड़ा है, जैसा कि वे कहती हैं, कि उनका वजन बहुत कम हो गया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Butch Wilmore and Suni Williams
Courtesy: x@1NewsNZ

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जिन्हें पूरी दुनिया में फंसे हुए अंतरिक्ष यात्री के रूप में जाना जाता है. उन्होंने गुरुवार (5 दिसंबर) को अंतरिक्ष में अपने छह महीने पूरे कर लिए हैं. अब इनके पास अभी दो और महीने का समय बाकी है. बता दें कि, बीते 5 जून को बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी, वे बोइंग के नए स्टारलाइनर क्रू कैप्सूल में सवार होकर एक हफ्ते तक की परीक्षण यात्रा पर गए थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर अगले दिन पहुंचने के बाद, इन दोनों को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिनमें इंजन की खराबी और हीलियम लीक जैसी समस्याएं शामिल थीं. नासा ने यह मानते हुए कि कैप्सूल वापसी के लिए सुरक्षित नहीं था, इस मिशन को फरवरी तक जारी रखने का फैसला लिया. हालांकि, नासा प्रबंधन "फंसा हुआ" या "अटका हुआ" शब्द इस्तेमाल करने से इनकार करता है, लेकिन बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स इस स्थिति को सरलता से कबूल करते हैं. इस पर बुच विल्मोर का कहना है कि, “हम बस एक अलग रास्ते पर हैं.

अंतरिक्ष में जीवन का आनंद- सुनीति विलियम्स

सुनीता विलियम्स ने बुधवार को अपने गृहनगर नीडहम, मैसाचुसेट्स में अपने नाम पर बने प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से कहा, "मुझे यहां रहने की हर चीज़ पसंद है.अंतरिक्ष में रहना ही बहुत मज़ेदार है. दोनों अंतरिक्ष यात्री पहले भी वहां रह चुके हैं, इसलिए वे जल्दी ही चालक दल के पूरे सदस्य बन गए, विज्ञान प्रयोगों में मदद करने लगे और टूटे हुए शौचालय की मरम्मत, एयर वेंट को वैक्यूम करने और पौधों को पानी देने जैसे काम करने लगे. विलियम्स ने सितंबर में स्टेशन कमांडर का पद संभाला था. जबकि, बुच विल्मोर ने कहा, "मानसिकता बहुत मायने रखती है. वह माउंट जूलियट, टेनेसी से हैं."मैं जीवन में ऐसी स्थितियों को निराशाजनक नहीं मानता.

अंतरिक्ष यात्रा के दौरान परिवार के साथ किया संपर्क

सुनीता विलियम्स अपनी राज्य में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन के ट्रेडमिल का इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने अगस्त में केप कॉड के 7-मील फार्माउथ रोड रेस में हिस्सा लिया था. वे 2007 में बोस्टन मैराथन भी अंतरिक्ष में दौड़ी थीं. उनका कहना है, “मुझे उम्मीद है कि मैं फरवरी से पहले घर लौट आऊंगी, लेकिन कोई नहीं जानता.”

बुच विलमोर अपनी बेटी के हाई स्कूल के अंतिम साल और कॉलेज में अपनी दूसरी बेटी की थिएटर को मिस कर रहे हैं. उनकी पत्नी, डियाना विलमोर ने कहा, “हम निश्चित रूप से फरवरी का इंतजार कर रहे हैं.

नासा और बोइंग की सराहना

बोइंग ने इस हफ्ते ही कहा कि बुट्च विलमोर और सुनीता विलियम्स का योगदान उनके स्टारलाइनर मिशन की जांच में अमूल्य योगदान रहा है. ऐसे में नासा भी दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की सराहना करता है और उन्हें मिशन के लिए एक आदर्श मानता है.