भारत में खूब बिकती हैं ये मंहगी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें, जानें कौन सी है आपकी पसंद
Most Expensive Electric Cars: भारत में महंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का शौक रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय बाजार में कई ऐसी शानदार लग्जरी इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं.
मर्सिडीज बेंज EQS इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम प्राइस 1.55 करोड़ रुपये से लेकर 2.45 करोड़ रुपये तक है. यह कार कई शानदार फीचर से लैस है. एक बार इसे चार्च करने के बाद यह 857 किमी की रेंज देती है.
मर्सिडीज बेंज EQS इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम प्राइस 1.55 करोड़ रुपये से लेकर 2.45 करोड़ रुपये तक है. यह कार कई शानदार फीचर से लैस है. एक बार इसे चार्च करने के बाद यह 857 किमी की रेंज देती है.
2/5
Courtesy: Auto News
पोर्शे टायकन कैनवास टूरिस्मो की एक्स शोरूम प्राइस 1.50 से 2.31 करोड़ रुपये के बीच है. वेरिएंट के आधार पर इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है. इस कार में 400 किमी से अधिक की रेंज का मिलने का कंपनी ने दावा किया है.
पोर्शे टायकन कैनवास टूरिस्मो की एक्स शोरूम प्राइस 1.50 से 2.31 करोड़ रुपये के बीच है. वेरिएंट के आधार पर इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है. इस कार में 400 किमी से अधिक की रेंज का मिलने का कंपनी ने दावा किया है.
3/5
Courtesy: Auto News
BMW i 7 के सभी इलेक्ट्रिक मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 1.95 करोड़ रुपये है.इसमें मौजूद 101.7kWh बैटरी पैक इसके डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम को पावर देता है. इसमें 625 किमी की रेंज मिलती है.
BMW i 7 के सभी इलेक्ट्रिक मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 1.95 करोड़ रुपये है.इसमें मौजूद 101.7kWh बैटरी पैक इसके डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम को पावर देता है. इसमें 625 किमी की रेंज मिलती है.
4/5
Courtesy: Auto News
ऑडी ई- ट्रॉन जीटी की एक्स शोरूम प्राइस 1.70-1.94 करोड़ रुपये के बीच में है. इस कार का इंजन 522 हॉर्स पावर जेनरेट करता है. यह ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है.
ऑडी ई- ट्रॉन जीटी की एक्स शोरूम प्राइस 1.70-1.94 करोड़ रुपये के बीच में है. इस कार का इंजन 522 हॉर्स पावर जेनरेट करता है. यह ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है.
5/5
Courtesy: Auto News
BMW आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.16 करोड़ रुपये है. इस कार को 30 मिनट के भीतर 0 से 80 फीसदी तक चार्च किया जा सकता है. इसमें 150 किलोवाट चार्जिंग का सपोर्ट है.
BMW आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.16 करोड़ रुपये है. इस कार को 30 मिनट के भीतर 0 से 80 फीसदी तक चार्च किया जा सकता है. इसमें 150 किलोवाट चार्जिंग का सपोर्ट है.