Year Ender 2024

क्या आप जानते हैं WhatsApp के इन 5 फीचर्स के बारे में, मजा कर देंगे दोगुना!

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको WhatsApp के 5 काम के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. ये फीचर बेहद ही काम आ सकते हैं.

Shilpa Srivastava

ग्रुप नोटिफिकेशन करें साइलेंट:

अगर आप WhatsApp नोटिफिकेशन्स से दुखी हो गए हैं तो आप इन्हें आसानी से बंद कर सकते हैं. आप जिस भी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट की नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं उसे लॉन्ग प्रेस करें और फिर 8 घंटे, एक हफ्ता या फिर हमेशा के लिए म्यूट कर दें. इससे उस टैच पर आने वाले मैसेज की नोटिफिकेशन आपको बार-बार नहीं मिलेगी.

मीडिया डाउनलोड:

अगर आप WhatsApp पर आने वाली फोटो-वीडियो या दूसरी मीडिया फाइल्स पर ज्यादा कंट्रोल चाहते हैं तो आप इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. WhatsApp पर मीडिया फाइल को आप केवल वाई-फाई या डाटा पर डाउनलोड होने के लिए सेट कर सकते हैं. इससे आपको बार-बार फोटो या वीडियो डाउनलोड नहीं करनी पड़ती है और समय बचता है. इसे Never पर भी सेट कर सकेत हैं. इससे डाटा की बचत होती है.

स्टेटस प्राइवेसी:

आप जो भी WhatsApp स्टेटस लगाते हैं उसकी प्राइवेसी सेट कर सकते हैं. इसे My Contacts, My contacts except… और Only share with… पर सेट कर सकते हैं. इससे आप जिन्हें अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं उन्हें ही स्टेटस दिखाई देगा.

टू स्टेप सिक्योरिटी:

WhatsApp अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करना होगा. इससे अकाउंट और भी सक्योर हो जाता है. इसके लिए WhatsApp Settings पर जाएं. फिर Account पर टैप करें और फिर Two-step verification पर जाकर इसे इनेबल कर दें.

लास्ट सीन करें हाइड:

WhatsApp पर आप अपने स्टेटस को हाइड कर सकते हैं. यह फीचर बहुत काम का है. अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई आपका लास्ट सीन या स्टेटस देखे तो आपको सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन में जाना होगा. फिर यहां से लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस को चेंज कर सकते हैं.