Instagram, Facebook, WhatsApp नहीं बल्कि 2023 में इन 5 एंड्रॉइड ऐप्स का रहा बोलबाला
हर महीने गूगल एक ऐसी लिस्ट जारी करता है जिसमें कुछ पॉपुलर ऐप्स की जानकारी होती है. 2023 को अलविदा कहते हुए गूगल ने 2023 की टॉप 5 पॉपुलर एंड्रॉइड ऐप्स की लिस्ट जारी की है.
Moodistory - Mood Tracker
यह एक इमोशन ट्रैकर ऐप है. यह यूजर्स को 5 सेकेंड में ही उनके मूड को ट्रैक करने में मदद करती हैं. यह आपके मूड स्विंग्स को अच्छे से एनलाइज करता है. यह कलर-कोडेड आंकड़े देता है जो यूजर के मूड के साथ मैच कर जाते हैं. इसे Matoph Labs ने बनाया है. इसकी रेटिंग 4.3 है और इसे 10,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
Voidpet Garden: Mental Health
यह ऐप यूजर की मेंटल हेल्थ को बेहतर करता है. इसमें कई ऐसी एक्टिविटीज दी गई हैं जो दिमाग को शांत करने में मदद करती हैं. इसमें आपकी प्रोग्रेस भी दिखाई देती है. इसकी यूजर रेटिंग 4.4 है. इसके 9400 रिव्यूज हैं. इस ऐप को 1,00,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
Insight Journal: Learn & Grow
यह ऐप लोगों की काफी मदद करता है और प्लेटो, थॉमस एक्विनास और वर्जीनिया वूल्फ जैसे विचारकों की पर्सनैलिटी को अपनाने में मदद करते हैं. इस ऐप को फ्री में भी इस्तेमाल की जा सकती है लेकिन फ्री वर्जन में 3500+ बुक्स को अनलॉक नहीं किया जा सकेगा. इसके लिए इनसाइट प्लस की जरूरत होगी. इसकी यूजर रेटिंग 3.6 है. इस ऐप को 10,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
Reelsy Reel Maker Video Editor
आज की जनरेशन के लिए यह करियर का एक अच्छा ऑप्शन है. यहां से यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स काफी आसानी से बना सकते हैं. इसमें कई ट्रेंडिंग टैम्प्लेट भी मिल जाते हैं. इसे Zed Italia ऐप्स ने बनाया है और इसे 3.9 रेटिंग के साथ 15.7K रिव्यूज मिले हैं. इसे 500,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
Threads
यह इंस्टाग्राम की ऐप है. इसमें यूजर्स उन सभी लोगों को ऑटोमैटिकली ही फॉलो कर लेते हैं जिन्हें वो इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इसे इंस्टाग्राम ने बनाया है. इसकी यूजर रेटिंग 280,000 रिव्यूज के साथ 4.2 है. इसे 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.