आपके चेहरे पर खूब जचेंगे ये हेयर कट, लगा लें काला टीका वरना लग जाएगी नजर

Hair Cut: आपकी हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आप किस-किस तरह की हेयरस्टाइल ले सकते हैं.

India Daily Live

हेयरस्टाइल

आपकी हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आप किस-किस तरह की हेयरस्टाइल ले सकते हैं.

कोरियन लुक

आजकल छोटे बालों का क्रेज काफी बढ़ रहा है ऐसे में आप आगे से हल्के बैंग्स रख सकते हैं जो काफी कोरियन लुक देता है.

लॉन्ग बैंग

वहीं दूसरी तरफ आप स्ट्रेट हेयर में आगे से लॉन्ग बैंग रखे जो काफी समय से ट्रेंड में है.

लेयर कट

आपके लॉन्ग और मोटे हेयर हैं तो आप लेयर कट ले सकते हैं.

2 लेयर

बालों में 2 लेयर भी बहुत अच्छे लगते हैं, बस अपने बालों की मोटाई के हिसाब से कराएं. अगर आपके बाल घने हैं तब ही इस कट को लें वरना नहीं.

बॉब कट

बॉब कट का भी ट्रेंड चल रहा है, यह भी हर किसी पर काफी अच्छा लगता है.

शॉर्ट हेयर

ऐसे शॉर्ट हेयर आपको स्टाइलिश दिखाने के लिए काफी है.