नई नवेली दुल्हन के वॉडरोब में जरूर होने चाहिए ये सूट, लगेंगी हसीन और ग्रेसफुल!

Indian Bride Fashion Tips: शादी होने के बाद महिलाएं शुरू के दिन सज-सवर के रहना पसंद करती हैं. ऐसे में वह सुंदर साड़ी और सूट पहनती हैं. अगर आप कंफ्यूज हैं कि किस तरह के सूट पहनें तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.

India Daily Live
Pinterest

नई नवेली दुल्हन

शादी होने के बाद महिलाएं शुरू के दिन सज-सवर के रहना पसंद करती हैं. ऐसे में वह सुंदर साड़ी और सूट पहनती हैं. अगर आप कंफ्यूज हैं कि किस तरह के सूट पहनें तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.

Pinterest

सूट डिजाइन

इन दिनों एक्सपेरिमेंटल फैशन का दौर है, जिसमें अलग-अलग कट्स और डिज़ाइंस को खूब पसंद किया जा रहा है. खासतौर पर फुल घेरे वाले सूट इन दिनों चर्चा में हैं. आइए, जानते हैं इनके लेटेस्ट डिजाइंस और उन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स.

Pinterest

नायरा कट सूट डिजाइन

यह डिजाइन आजकल बेहद पॉपुलर हो रहा है. इसकी खूबसूरती इसमें दिए गए अनोखे कट्स और फ्लोइंग स्टाइल में है. आप नायरा कट सूट को हल्के ज्वेलरी सेट और जूती के साथ इसे पेयर कर सकते हैं.

Pinterest

अनारकली स्टाइल सूट

अनारकली सूट का ट्रेंड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. इसकी कलीदार डिजाइन हर अवसर के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है. इस सूट को हाई हील्स और बड़े झुमकों के साथ पहन सकते हैं.

Pinterest

पाकिस्तानी स्टाइल सूट

पाकिस्तानी सूट का एलीगेंट और सोफिस्टिकेटेड लुक इसे खास बनाता है. इसकी खासियत इसकी लंबाई और बारीक कढ़ाई में होती है. इस सूट के साथ सटल मेकअप और स्टोन वर्क ज्वेलरी का चूनें.