घर पर खुद ही बनाएं ऑर्गेनिक गुलाल और जमकर खेलें होली

How To Make Organic Holi Colours At Home: रंगों का खूबसूरत त्योहार होली को सेलिब्रेट करने के लिए पूरा देश रंग भरे नशे में डूबा है. इस बार होली 25 मार्च को है. भले ही होली 25 को है लेकिन देश के कई शहरों में होली महीनों तक खेली जाती है. कई शहरों में होली की शुरुआत हो चुकी है. लोग ऑर्गेनिक कलर से, फूलों से होली खेल रहे हैं. अगर आप भी ऑर्गेनिक रंगों से होली खेल सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे घर में आप ऑर्गेनिक रंग बना सकते हैं.

India Daily Live

How To Make Organic Gulal At Home

How To Make Organic Gulal At Home

Holi

25 मार्च को पूरा देश खुशियों के रंग में रंगा होगा. होली के अवसर पर लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर इस त्योहार को सेलिब्रेट करेंगे.

ऑर्गेनिक गुलाल

आप घर में ऑर्गेनिक गुलाल बनाकर इस बार की होली खेल सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप घर पर ही ऑर्गेनिक गुलाल बना सकते हैं.

लाल ऑर्गेनिक गुलाल

हल्दी के पाउडर में में नींबू का रस मिलाकर आप लाल ऑर्गेनिक गुलाल बना सकते है. हल्दी पाउडर में नींबू डालने के बाद धूप में सुखने के लिए रख दें. 

हरा ऑर्गेनिक गुलाल

अगर आप हरा ऑर्गेनिक गुलाल बनाना चाहते हैं तो मेहंदी के पाउडर में चावल का पाउडर मिलाएं और उसमें पालक पीसकर मिक्स कर दें.

पीला ऑर्गेनिक गुलाल

अगर आप पीला ऑर्गेनिक गुलाल बनाना चाहते हैं तो गेंदे के फूल से बना सकते हैं. पीले फूल को उबाल ले और हल्दी में मिक्स करें.