साड़ी हमेशा से भारतीय महिलाओं की पसंदीदा रही है. इन दिनों फ्लोरल साड़ी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. यहां हम कुछ सेलेब्स के साड़ी लुक्स के बारे में बताएंगे जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं.
मसाबा गुप्ता ने गुलाबी साड़ी पहनी है जिसमें हरे फूलों के प्रिंट है . उन्होंने इसे हरे रंग के ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया है. उनका लुक बेहद elegant लग रहा है. मसाबा गुप्ता की ब्लाउज साड़ी को यूनिक दे रहा है.
करिश्मा तन्ना ने इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी हुई है. इस साड़ी पर लगा मौजूद फ्लोरल प्रिंट उनके लुक एलिगेंट बना रहा है. ऐसे में आप चाहें पार्टी या पूजा के दौरान करिश्मा तन्ना की इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं.
शोभिता धुलिपाला ने नीली साड़ी पहनी है जिस पर साधारण मोटिफ प्रिंट है. वह इस लुक में बेहद कमाल की लग रही हैं. एक्ट्रेस ने लुक को पूरा करने के लिए बालों को खुला छोड़ा है.
कैटरीना कैफ ने इस फोटो में लाल प्रिंटेड साड़ी पहनी जिसमें वह बेहद खूबसूरत और elegant लग रही हैं. इस साड़ी ने उनकी सुंदरता को और निखार दिया है. यह साड़ी सादगी और एथनिक का मिश्रण है.
इस तस्वीर में मृणाल ठाकुर बेहद सुंदर लग रही हैं. उन्होंने पीली साड़ी पहनी है जिस पर खूबसूरत फूलों का प्रिंट नजर आ रहा है. साड़ी को एक्ट्रेस ने गुलाबी ब्लाउज के साथ पेयर किया है.