Delhi Assembly Elections 2025

'जेद्दा टावर' के बेरंग होगा 'बुर्ज खलीफा'... बनने जा रही है दुनिया सबसे उंची इमारत!

Jeddah Tower: दुबई स्थित बुर्ज खलीफा की ऊंचाई को देखकर लोग दंग रह जाते हैं. इसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. बुर्ज खलीफा से दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने का तमगा बहुत जल्द ही छिनने वाला है. दरअसल, सऊदी अरब में जेद्दा टावर का निर्माण किया जा रहा है.

Purushottam Kumar

बुर्ज खलीफा

दुबई स्थित बुर्ज खलीफा की ऊंचाई को देखकर लोग दंग रह जाते हैं. इसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

दुनिया की ऊंची इमारत

बुर्ज खलीफा से दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने का तमगा बहुत जल्द ही छिनने वाला है. दरअसल, सऊदी अरब में जेद्दा टावर का निर्माण किया जा रहा है.

जेद्दा टावर

जेद्दा टावर को किंगडम के नाम से भी जाना जाता है. जानकारी के अनुसार ऊंचाई के मामले में यह टावर बुर्ज खलीफा को काफी पीछे छोड़ देगा.

ऊंचाई में अंतर

बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर है तो वहीं, सऊदी अरब में बन रही जेद्दाह टावर की ऊंचाई 1,000 मीटर से भी ज्यादा होगी.

सबसे ज्यादा ऊंची टावर

जेद्दा टावर न सिर्फ सबसे ज्यादा ऊंची टावर होगी बल्कि इसमें आलीशान घर, ऑफिस स्पेस, सर्विसड अपार्टमेंट और लग्जरी कॉन्डोमिनियम भी मौजूद होंगे.

टावर का काम रोकना पड़ा था

सऊदी अरब के जेद्दाह शहर के बीचों-बीच इस टावर को बनाया जा रहा है. कानूनी वजहों से इस टावर का काम बीच में ही रोकना पड़ा था.

252 मंजिल टावर

जेद्दा टावर में कुल 252 मंजिलें बनाए जाने की योजना है, और पिलहाल इसमें 63 मंजिलें बनाई जा चुकी हैं.

निर्माण कार्य जारी

जेद्दाह टॉवर का निर्माण कार्य फिलहाल जारी है. हालांकि, इसे बनने में कितना वक्त लगेगा इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.