Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का हुजूम, फिलहाल रोकी गई एंट्री, तस्वीरों में देखें भीड़
Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. मंदिर के प्रांगण में भक्तों की अत्यधिक भीड़ के बीच एक लेयर (कतार) खोल दी गई है.
जन सैलाब
अयोध्या में जैसे ही आज आम लोगों के लिए राम मंदिर के द्वार खोले गए वैसे ही राम भक्तों का जन सैलाब मंदिर परिसर में उमड़ पड़ा
प्रवेश पर रोक
राम भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी बीच मंदिर परिसर में उमड़े हुजूम के कारण श्रद्धालुओं को राम मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था
एक लेयर खोली गई
इसके बाद राम मंदिर के प्रांगण में भक्तों की अत्यधिक भीड़ के बीच एक लेयर (कतार) खोल दी गई है. अयोध्या के एडीजी ने कहा कि भारी भीड़ के बीच लोगों की भक्ति नजर आ रही है.
सभी को दर्शन मिलेंगे
उन्होंने भीड़ की एक कतार खोलते हुए कहा कि फिलहाल दर्शन रोके नहीं गए हैं. सभी को दर्शन मिलेंगे और यह प्रशासन की विफलता नहीं है.
आवागमन बंद
रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए राम पथ पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. लोगों को सिर्फ पैदल चलने की इजाजत है.
दर्शन का इंतजार
देश भर से श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे है. तस्वीरों में लोगों को भगवा झंडे के साथ मंदिर परिसर में दर्शन के इंतजार में खड़ा देखा जा सकता है.