तृप्ति डिमरी के इस आइटम नंबर को देख भड़के लोग, बोले- ये कैसा शर्मनाक स्टेप है
तृप्ति डिमरी का अभी हाल ही में एक गाना आया है जो कि 'मेरे महबूब' है. यह 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' फिल्म का गाना है.
आइटम सॉन्ग में तृप्ति और राजकुमार राव के इंटेंस सीन्स हैं जिसको देखकर यूजर्स भड़क गए हैं.
तृप्ति डिमरी के इस डांस को देखकर यूजर्स अपनी भड़ास इस गाने पर निकालक रहे हैं और वो कोरियोग्राफर का नाम पूछ रहे हैं.
आपको बता दें कि तृप्ति के इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.
गाने के स्टेप्स की बात करें तो गाने में एक जगह तृप्ति फर्श पर लेट जाती हैं और अपने पैर के बल लेटकर कमर को ऊपर उठाती हैं इसके बाद वो शिवर करती हैं.
इन स्टेप्स के लिए एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.