menu-icon
India Daily
share--v1

इस हीरोइन को साइन करने के लिए नोटों से भरा बैग लेकर जाते थे प्रोड्यूसर, फिर अचानक से बन गई संन्यासिन

आज हम आपको बॉलीवुड की उस बदनसीब हसीने के बारे में बजाने जा रहे हैं जिसे उसकी एक फिल्म ने रातों-रात फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया था लेकिन फिर अचनाक हुए एक दर्दनाक हादसे ने उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदलकर रख दी.

90 के दशक में सेंसेशन बन गई थी ये हसीना

आज हम आपको बॉलीवुड की उस अदाकारा के बारे में बताएंगे जो 90 के दशक में सेंसेशन बन गई थी.

बात हो रही है आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल की

इस एक्ट्रेस का नाम है अनु अग्रवाल. वही अनु अग्रवाल जिनकी आशिकी फिल्म को हर हिंदुस्तानी ने एक बार जरूर देखा होगा.

होने लगी थी टॉप एक्ट्रेस बनने की भविष्यवाणी

आशिकी फिल्म से अनु को इतनी पॉपुलैरिटी मिली की उनके टॉप एक्ट्रेस बनने की भविष्यवाणी होने लगी.

साइन करने के लिए घर के बाहर लाइन लगाते थे फिल्म मेकर्स

फिल्ममेकर्स इन्हें साइन करने के लिए नोटों से भरा बैग लेकर इनके घर जाते थे.

फिर एक हादसे ने बदल दी जिंदगी

लेकिन शायद कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. एक सड़क हादसे ने अनु अग्रवाल की जिंदगी बदल दी.

हादसे में पूरी तरह से खराब हो गया था चेहरा

एक्सीडेंट के बाद वो लंबे समय तक कोमा में रहीं. उनका चेहरा खराब हो गया. लेकिन बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और एक नई शुरुआत की.

नहीं मानी हार पकड़ी अध्यात्म की राह

इस हादसे के बाद उन्होंने अध्यात्म की राह पकड़ ली. आज वह योग फाउंडेशन के जरिए लोगों को योग सिखा रही हैं.

80 लाख की फिल्म ने कमाए थे 5 करोड़

आशिकी फिल्म 23 जुलाई 1990 को रिलीज हुई थी. 80 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की थी.

फिल्म से जुड़ा है ये अद्भुत रिकॉर्ड

यह फिल्म अपने गानों की वजह से सुपरहिट हुई थी. गानों को लेकर एक खास रिकॉर्ड ये है कि दुनिया में सबसे ज्यादा गानों की कैसेट्स इसी फिल्म के गानों की बिकी थीं.