'खतरों के खिलाड़ी 14' शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. शो में शिल्पा शिंदे भी हैं जो शो को जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. शिल्पा शिंदे एक बार शो से एलिमिनेट हो गईं थी लेकिन रोहित शेट्टी ने उन्हें दूसरा मौका दिया था.
अभी हाल ही में खतरों के खिलाड़ी में पार्टनर स्टंट हुआ जिसमें सभी कंटेस्टेंट की जोड़ियों बनीं थी लेकिन सुमोना चक्रवर्ती को किसी ने अपना पार्टनर नहीं चुना था इसलिए उन्हें सीधे एलिमिनेशन राउंड में जाना पड़ा. बीच में एक मौका मिला था लेकिन उसमें सुमोना को शालीन-कृष्णा से हार मिली.
वहीं, सुमोना के साथ शिल्पा शिंदे और करण वीर मेहरा भी एलिमिनेशन राउंड में पहुंच गए थे लेकिन अब तीनों में जिस शख्स की शो से छुट्टी हुई वो कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिंदे हैं.
सुमोना चक्रवर्ती और करण ने तो ऊंचाई वाला स्टंट को काफी अच्छे से किया. इस दौरान सुमोना ने कहा, 'मुझे ये स्टंट करना है अगर मैं ये स्टंट करके घर भी गई ना तो खुशी होगी.' वहीं, शिल्पा ने स्टंट किया ही नहीं और इसके बाद अबॉर्ट कर दिया.
दरअसल, पिछले एपिसोड में रोहित शेट्टी ने शिल्पा शिंदे की काफी तारीफ की थी क्योंकि उन्होंने कई बेहतरीन स्टंट किए थे. एलिमिनेशन स्टंट भी उन्होंने पहले तो बहुत एक्साइटमेंट में शुरू किया लोकिन बाद में अबॉट कर दिया.
शिल्पा शिंदे के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने बिग बॉस की विनर भी बनीं है साथ ही इन्होंने कई बेहतरीन शोज किए हैं.