Unseen Photos: राघव चड्ढा ने बड़े रोमांटिक अंदाज में बीवी को किया बर्थडे विश, शेयर की अनदेखी तस्वीरें
Parineeti Chopra Birthday: शादी के बाद परिणीति चोपड़ा अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में पति राघव चड्ढा ने बड़े ही खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है.
राघव चड्ढा ने परिणीति को उनके 33वें बर्थडे पर विश करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारा-सा पोस्ट किया है.
राघव चड्ढा ने परिणीति को उनके 33वें बर्थडे पर विश करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारा-सा पोस्ट किया है.
राघव ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'पारु! तुमने मेरी जिंदगी में आकर एक सुपरस्टार की तरह रोशन भर दी है. मेरी जिंदगी में इतनी सारी खुशियां, हंसी-मजाक औक खूबसूरत बनाने के लिए थैंक्यू.'
राघव ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'पारु! तुमने मेरी जिंदगी में आकर एक सुपरस्टार की तरह रोशन भर दी है. मेरी जिंदगी में इतनी सारी खुशियां, हंसी-मजाक औक खूबसूरत बनाने के लिए थैंक्यू.'
राघव ने आगे लिखा, तुम्हारे बर्थडे के मौके पर मैं तुम्हें सेलिब्रेट करता हूं. हमने एक साथ बहुत ही प्यारे मोमेंट बिताए हैं.'
राघव ने आगे लिखा, तुम्हारे बर्थडे के मौके पर मैं तुम्हें सेलिब्रेट करता हूं. हमने एक साथ बहुत ही प्यारे मोमेंट बिताए हैं.'
राघव चड्ढा ने इस पोस्ट में यह भी साफ कर दिया है कि यह सारी तस्वीरें उनके डेटिंग से समय की हैं.
राघव चड्ढा ने इस पोस्ट में यह भी साफ कर दिया है कि यह सारी तस्वीरें उनके डेटिंग से समय की हैं.
इस पोस्ट में परिणीति का सीक्रेट निक नेम भी सामने आ गया. राघव उन्हें प्यार से पारु बुलाते हैं.
इस पोस्ट में परिणीति का सीक्रेट निक नेम भी सामने आ गया. राघव उन्हें प्यार से पारु बुलाते हैं.
परिणीति चोपड़ा ने भी पतिदेव के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, 'नाराज करने वाला ये शख्स मुझे इमोशनल भी कर देता है.'
परिणीति चोपड़ा ने भी पतिदेव के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, 'नाराज करने वाला ये शख्स मुझे इमोशनल भी कर देता है.'
इन तस्वीरों को देखकर एक बार तो साफ है कि ये सारी ही तस्वीरें इनके डेटिंग के समय की हैं. तस्वीरों में इन दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है.
इन तस्वीरों को देखकर एक बार तो साफ है कि ये सारी ही तस्वीरें इनके डेटिंग के समय की हैं. तस्वीरों में इन दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है.