लापता लेडीज (Laapata Ladies) और हीरामंडी (Heeramandi) से दर्शकों के दिल में उतरने वाली प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) को तो आप जानते ही होंगे. इस सीरीज और फिल्म के जरिए प्रतिभा ने काफी फेम कमा लिया.
लापता लेडीज में जया के रोल से प्रतिभा ने लोगों को अपना दीवाना बनाया है. इस रोल में प्रतिभा का बेबाक अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में जया जो कि अपने सपनों को पूरा करना चाहती है लेकिन परिवार और समाज की बंदिशों के बीच वो ऐसा नहीं कर पाती है.
प्रतिभा को संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में भी देखा गया जिसमें रोल भले ही कम था लेकिन फिर भी साइड रोल से हर किसी अपना दीवाना बना चुकी हैं.
प्रतिभा रांटा अब नेशनल क्रश बन चुकी हैं, लापता लेडीज में जितना इंपैक्टफुल किरदार जया का था, वहीं शमा जो कि चलाक और चतुर लड़की होती है.
प्रतिभा का जन्म 17 दिसंबर 2000 में हुआ है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी शो से की थी जिसका नाम कुर्बान हुआ है.
प्रतिभा हिमांचल प्रदेश की रहने वाली हैं. पहाड़ी राजपूत परिवार में जन्मीं प्रतिभा के पिता का नाम राजेश रांटा और मां का नाम संदेशना रांटा है.
एक्ट्रेस ने अपना ग्रेजुएशन शिमला से किया है. यहां से इन्होंने फिल्ममेकिंग में ग्रेजुएशन किया.
लापता लेडीज के बाद प्रतिभा की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई हैं और लोग इनको काफी प्यार दे रहे हैं.