बढ़ती उम्र के साथ और हसीन होती जा रही हैं जाह्नवी कपूर, देखें उनका बोल्ड-ग्लैमरस अवतार
जह्वावी कपूर हाल ही में तेलुगू फिल्मों में डेब्यू किया है. वह जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ फिल्म Devara में नजर आएंगी.
जाह्नवी कपूर का बोल्ड अवतार
बढ़ती उम्र के साथ-साथ जाह्नवी कपूर और भी ज्यादा हसीन होती जा रही हैं.
कमसिन अदाओं से घायल करती जाह्नवी
अपनी कमसिन अदाओं से वह हर किसी का मन मोह लेती हैं. उनकी फैन फॉलोइिंग की लिस्ट भी हर दिन लंबी होती जा रही है.
मुंबई में बेचे चार घर
खबर है कि जह्नावी और उनकी बहन खुशी ने हाल ही में मुंबई में अपने चार घर बेचे हैं.
12 करोड़ में हुआ सौदा
खबरों के मुताबिक यह सौदा 12 करोड़ रुपए में हुआ है.
आलीशान घर लेने की फिराक में एक्ट्रेस
कहा जा रहा है कि दोनों ने इस प्रॉपर्टी को इसलिए बेचा क्योंकि यह प्रॉपर्टी उनके किसी काम नहीं आ रही थी और दोनों अब नया आलीशान घर लेना की कोशिश कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट पर क्या कर रही हैं जाह्नवी
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की झोली में फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं.
तेलुगू फिल्मों में किया डेब्यू
उन्होंने हाल ही में तेलुगू फिल्मों में डेब्यू किया है.
Devara में नजर आएंगी जाह्नवी
वह जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ फिल्म Devara में नजर आएंगी.
ये प्रोजेक्ट्स भी
इसके अलावा वह मिस्टर और मिसेज माही में राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी.
बिग बजट फिल्म होगी Devara
कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म Devara एक बिग बजट फिल्म होगी जो पूरे भारत में रिलीज होगी.