Delhi Assembly Elections 2025

मां बनने के बाद फिर शेप में आईं दिशा परमार, तस्वीरों में दिखा ग्लैमर लुक

Disha Parmar: दिशा परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. फैंस भी उनकी फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

Priya Singh

मां बनने के बाद फिर शेप में आईं दिशा परमार, तस्वीरों में दिखा ग्लैमर लुक

मां बनने के बाद फिर शेप में आईं दिशा परमार, तस्वीरों में दिखा ग्लैमर लुक

दिशा परमार

दिशा परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. फैंस भी उनकी फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

बेटी को दिया जन्म

दिशा परमार ने इस साल एक बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने नव्या रखा है. अदाकारा की बेटी को देखने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है.

ब्लैक आउटफिट में दिखीं हसीन

दिशा परमार अपनी हर तस्वीरों से फैंस का प्यार जीतती है. एक्ट्रेस इस ब्लैक आउटफिट में बेहद प्यारी दिखीं. दिशा की यह फोटो अभी की नहीं बल्कि उनके बर्थडे की है.

साड़ी में लगी कमाल

दिशा परमार हर आउटफिट में कमाल की लगती हैं. वह इंडियन पहने या वेस्टर्न हर लुक में वह कयामत ढाती हैं. दिशा को साड़ी में देख हर कोई उनकी काफी तारीफ कर रहा है.

रेड आउटफि में लगी कमाल

दिशा परमार इस रेड आउटफि में भी कमाल की लग रही है. इनकी हर फोटो किसी ग्लैमरस से कम नहीें होती है, दिशा ने राहुल वैद्द से शादी की है.

पुराने शेप में आईं अभिनेत्री

उन्हें देखकर ये कह पाना मुश्किल नहीं है कि डिलीवरी के बाद भी उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया है और वह फिर से अपने पुराने शेप में आ गई है.

वर्कआउट फोटोज

अभिनेत्री अपने वर्कआउट के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.