menu-icon
India Daily
share--v1

Barkha Bisht: 'असुर 2' की भोलीभाली वृंदा, 44 साल में भी लगती हैं बवाल

Barkha Bisht: टीवी और फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली बरखा सेनगुप्ता को कौन नहीं जानता है. अदाकारा 28 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं.

'असुर 2' की भोलीभाली वृंदा, 44 साल में भी लगती हैं बवाल

'असुर 2' की भोलीभाली वृंदा, 44 साल में भी लगती हैं बवाल

बरखा सेनगुप्ता

टीवी और फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली बरखा सेनगुप्ता को कौन नहीं जानता है.

44वां जन्मदिन

अदाकारा 28 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं.

असुर-2 में दिखीं

एक्ट्रेस को अभी हाल ही में असुर-2 में देखा गया था जिसमें इनके किरदार की काफी तारीफ की गई.

'कितनी मस्त है जिंदगी'

बरखा सेनगुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत 'कितनी मस्त है जिंदगी' से की थी जो कि साल 2004 में आया था.

'कसौटी जिंदगी के'

हालांकि, अभिनेत्री को असली पहचान 'कसौटी जिंदगी के' सीरियल से मिली.

पर्सनल लाइफ

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी की थी, जिसके बाद इनकी एक बेटी भी हैं.

पर्सनल लाइफ

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी की थी, जिसके बाद इनकी एक बेटी भी हैं.

असुर-3 में होंगी विलेन

वहीं आपको बता दें कि बरखा असुर-3 में भी विलेन के रोल में दिखाई देंगी जिसको देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.