Anushka Sharma बुधवार को लंदन से वापस वतन लौंट आईं हैं. इस दौरान एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखकर फैंस काफी खुश हुए. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने जब से अपने बेटे अकाय को जन्म दिया तब से वह लंदन में ही अपने पति के साथ रह रही थीं. लेकिन अब वह वापस भारत आ गई हैं.
जब से अनुष्का ने बेटे अकाय को जन्म दिया था, हर किसी का कहना था कि अनुष्का और विराट अपने बच्चों के साथ लंदन में ही शिफ्ट हो गए हैं. हालांकि, अब एक्ट्रेस को भारत देख उनके फैंस काफी खुश हैं.
अभी हाल ही में अनुष्का एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने स्काई ब्लू कलर की शर्ट और रेड कलर की पैंट पहनी थी जिसमें एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा है.
इस दौरान अनुष्का शर्मा से काफी सवाल किए गए हैं. एक्ट्रेस से जब उनके फेवरेट खाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- चावल, दाल और आलू की सब्जी उनको काफी पसंद है.
अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह जल्द नेटफ्लिक्स पर फिल्म चकदा एक्सप्रेस - क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर एक बायोपिक के साथ वापसी करने वाली. लेकिन नेटफ्लिक्स और अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के नेतृत्व वाले प्रोडक्शन हाउस के बीच विवाद के बाद अब इस फिल्म की रिलीज डेट को रोक दिया गया है.