अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या राय की फोटोज क्लिक करती दिखीं अराध्या, मां को किया फुल सपोर्ट

ऐश्वर्या राय को अभी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया. जहां एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी अराध्या बच्चन भी दिखाई दी. अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या स्टेज पर स्पीच दे रही थीं वहीं ऑडियंस में बैठीं उनकी बेटी आराध्या उनकी फोटोज क्लिक कर रही थीं और साथ ही उनको चियर कर रही थीं.

India Daily Live
Instagram

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय को अभी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया. जहां एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी अराध्या बच्चन भी दिखाई दी. आराध्या अपनी मां की सक्सेस से बहुत खुश दिखाई दी और वह इस दौरान अपनी मां का पूरी तरह सपोर्ट करती दिखाई दी.

Instagram

ऐश्वर्या ने दी स्पीच

अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या स्टेज पर स्पीच दे रही थीं वहीं ऑडियंस में बैठीं उनकी बेटी आराध्या उनकी फोटोज क्लिक कर रही थीं और साथ ही उनको चियर कर रही थीं.

Instagram

अराध्या की स्माइल

फोटोज क्लिक करते समय आराध्या के फेस पर एक अलग ही स्माइल दिखाई दे रही थी. वो प्राउड बेटी फील कर रही थीं. फंक्शन में आराध्या ने शिमरी कलर का आउटफिट पहना था. ये आउटफिट अराध्या पर जच रहा था.

Instagram

आराध्या और ऐश्वर्या का लुक

आराध्या और ऐश्वर्या दोनों का ही लुक काफी अलग और हटके था. जहां ऐश्वर्या ने ब्लैक और कॉपर कलर का शिमरी आउटफिट पहना था वहीं बेटी आराध्या ने ग्रे कलर का आउटफिट कैरी किया.

Instagram

किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड

ऐश्वर्या को किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है इसके बारे में डिटेल तो सामने नहीं आई है. लेकिन उन्हें अपनी फिल्म पीएस 2 के लिए इस अवॉर्ड दिया गया है, इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है.

Instagram

फैंस के साथ ली सेल्फी

ऐश्वर्या राय ने हर बार की तरह इस बार भी अपने फैंस को नाराज नहीं किया और उनके साथ अवॉर्ड फंक्शन में सेल्फी लेती दिखाई दी. ऐश्वर्या की सेल्फी लेते हुए फोटो वायरल हो रही है.

Instagram

ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी

आपको बता दें कि इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों की शादी सही नहीं चल रही है.