अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या राय की फोटोज क्लिक करती दिखीं अराध्या, मां को किया फुल सपोर्ट
ऐश्वर्या राय को अभी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया. जहां एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी अराध्या बच्चन भी दिखाई दी. अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या स्टेज पर स्पीच दे रही थीं वहीं ऑडियंस में बैठीं उनकी बेटी आराध्या उनकी फोटोज क्लिक कर रही थीं और साथ ही उनको चियर कर रही थीं.
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय को अभी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया. जहां एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी अराध्या बच्चन भी दिखाई दी. आराध्या अपनी मां की सक्सेस से बहुत खुश दिखाई दी और वह इस दौरान अपनी मां का पूरी तरह सपोर्ट करती दिखाई दी.
ऐश्वर्या ने दी स्पीच
अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या स्टेज पर स्पीच दे रही थीं वहीं ऑडियंस में बैठीं उनकी बेटी आराध्या उनकी फोटोज क्लिक कर रही थीं और साथ ही उनको चियर कर रही थीं.
अराध्या की स्माइल
फोटोज क्लिक करते समय आराध्या के फेस पर एक अलग ही स्माइल दिखाई दे रही थी. वो प्राउड बेटी फील कर रही थीं. फंक्शन में आराध्या ने शिमरी कलर का आउटफिट पहना था. ये आउटफिट अराध्या पर जच रहा था.
आराध्या और ऐश्वर्या का लुक
आराध्या और ऐश्वर्या दोनों का ही लुक काफी अलग और हटके था. जहां ऐश्वर्या ने ब्लैक और कॉपर कलर का शिमरी आउटफिट पहना था वहीं बेटी आराध्या ने ग्रे कलर का आउटफिट कैरी किया.
किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
ऐश्वर्या को किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है इसके बारे में डिटेल तो सामने नहीं आई है. लेकिन उन्हें अपनी फिल्म पीएस 2 के लिए इस अवॉर्ड दिया गया है, इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है.
फैंस के साथ ली सेल्फी
ऐश्वर्या राय ने हर बार की तरह इस बार भी अपने फैंस को नाराज नहीं किया और उनके साथ अवॉर्ड फंक्शन में सेल्फी लेती दिखाई दी. ऐश्वर्या की सेल्फी लेते हुए फोटो वायरल हो रही है.
ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी
आपको बता दें कि इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों की शादी सही नहीं चल रही है.