Hindu Ritual: हिंदू धर्म में महिलाएं नहीं फोड़ती नारियल, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

Hinduism: आइए जानते हैं कि क्यों महिलाएं नारियल नहीं फोड़ती.

Gyanendra Tiwari
astro news

हिंदू धर्म में जब भी कोई शुभ कार्य होता है तो पूजा जरूरी कराई जाती है. हर धार्मिक अनुष्ठान में नारियल जरूर फोड़ा जाता है. बिना इसके पूजा अधूरी मानी जाती है. नारियल को बहुत पवित्र फल माना जाता है. 

हिंदू धर्म में जब भी कोई शुभ कार्य होता है तो पूजा जरूरी कराई जाती है. हर धार्मिक अनुष्ठान में नारियल जरूर फोड़ा जाता है. बिना इसके पूजा अधूरी मानी जाती है. नारियल को बहुत पवित्र फल माना जाता है. 

astro news

अगर कोई नई गाड़ी लेता या फिर गृह प्रवेश के अवसर पर पूजा करवाता है या फिर नया ऑफिस खोलता है तो नारियल जरूर फोड़ा जाता है. इस दौरान एक चीज कॉमन होती है. वो है पुरुष. पुरुष ही नारियल फोड़ता है.

अगर कोई नई गाड़ी लेता या फिर गृह प्रवेश के अवसर पर पूजा करवाता है या फिर नया ऑफिस खोलता है तो नारियल जरूर फोड़ा जाता है. इस दौरान एक चीज कॉमन होती है. वो है पुरुष. पुरुष ही नारियल फोड़ता है.

astro news

इसके पीछे की कहानी ये है कि एक बार भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी को पृथ्वी पर भेजते समय उनके साथ नारियल भी भेजा था. इस लिए ऐसा माना जाता है कि नारियल पर केवल मां लक्ष्मी का ही अधिकार है. मां लक्ष्मी का नारियल पर एकाधिकार है इसलिए किसी दूसरी महिला को नारियल फोड़ने का अधिकार नहीं है.

इसके पीछे की कहानी ये है कि एक बार भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी को पृथ्वी पर भेजते समय उनके साथ नारियल भी भेजा था. इस लिए ऐसा माना जाता है कि नारियल पर केवल मां लक्ष्मी का ही अधिकार है. मां लक्ष्मी का नारियल पर एकाधिकार है इसलिए किसी दूसरी महिला को नारियल फोड़ने का अधिकार नहीं है.

astro news

नारियल में शिव शंभू (भगवान शंकर) का वास होता है. इसके ऊपरी हिस्से में बने तीन निशाना शिव शंकर के तीन आंखों का संकेत देते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी नारियल का वृक्ष और कामधेनु धरती पर ले आए थे.

नारियल में शिव शंभू (भगवान शंकर) का वास होता है. इसके ऊपरी हिस्से में बने तीन निशाना शिव शंकर के तीन आंखों का संकेत देते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी नारियल का वृक्ष और कामधेनु धरती पर ले आए थे.

astro news

ऐसा माना जाता है कि अगर घर में नकारात्मकता शक्तियां हैं तो नारियल फोड़ने से वो दूर भाग जाती हैं. नारियल फोड़ने से आपके सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं.

ऐसा माना जाता है कि अगर घर में नकारात्मकता शक्तियां हैं तो नारियल फोड़ने से वो दूर भाग जाती हैं. नारियल फोड़ने से आपके सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं.