Jharkhand Election Results LIVE 2024: झारखंड विधानसभा के 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. यहां बीजेपी और जेएमएम नेतृत्व के बीच मुकाबला है. राज्य की 81 सीटों के लिए दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. झारखंड में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 है.
06:41:35 PM
सरायकेला से जीते बीजेपी के चंपई सोरेन
06:38:10 PM
हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया
05:29:15 PM
मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा- जीत के बाद बोले हेमंत, पत्नी को बताया 'वन मैन आर्मी'
05:15:00 PM
56 सीटों पर बढ़त, झारखंड में फिर एक बार हेमंत सरकार, पत्नी कल्पना भी जीतीं
04:35:50 PM
मेरी शक्ति pic.twitter.com/6NP6O6Vl7R
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 23, 2024
04:20:00 PM
जामा सीट से से JMM प्रत्याशी डॉ. लूईस मरांडी जीत गई हैं. अभ वह अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची हैं.
03:54:40 PM
03:43:57 PM
झारखंड में फिर से JMM, बीजेपी को सितम
03:26:40 PM
निर्वाचन आयोग द्वारा गोमिया, चंदनकियारी और तोरपा सीट के उम्मीदवारों को विजय घोषित किया गया.
03:19:40 PM
रुझानों में बहुमत के बाद कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा- पहले भी जब हमारी सरकार पर संकट आया था, तब हमने कहा था कि हम पूरे विश्वास के साथ सरकार बनाएंगे. हम एक बार फिर पूरे विश्वास के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.
#WATCH | #JharkhandElectionResults | Ranchi: Congress observer for the state Tariq Anwar says, "This is good, we were expecting this. Our Govt did good work, and worked for every section of society, especially for women. So, we had expected to win, to achieve success." pic.twitter.com/TB2T4RObwR
— ANI (@ANI) November 23, 2024
03:17:54 PM
गांडेय विधानसभा सीट पर जीत के बाद कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता की सरकार आने वाली है. उन्होंने कहा, जीत का श्रेय सबसे पहले उन्हें जाता है जिन्होंने प्यार दिखाया और विश्वास दिखाया है, सबका प्यार और आशीर्वाद बना रहे.
02:55:17 PM
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए फोटो शेयर किया और लिखा- मेरी शक्ति
मेरी शक्ति pic.twitter.com/6NP6O6Vl7R
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 23, 2024
02:46:00 PM
कल्पना सोरेन (jmm)गांडेय से जीती |
हेमंत सोरेन (Jmm) बरहेट से जीते |
बाबुलाल मरांडी (BJP) धनवार से जीते |
चंपई सोरेन (BJP) सरायकेला से जीते |
उमाकांत रजक (JMM) चंदकियारी से जीते |
कुशवाहा शशि भूषण मेहता (bjp) पांकी से जीते |
जगन्नाथपुर से कांग्रेस के सोनाराम सिंकू जीते |
संजय यादव (RJD) गोड्डा से आगे |
जयराम महतो (JLKM) डुमरी से जीते |
जामताड़ा से डॉ इरफान अंसारी जीत के करीब |
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी चंदनकियारी से चुनाव हारे |
02:42:34 PM
कल्पना सोरेन लगातार पिछड़ रही थीं लेकिन 13वें राउंड की गिनती में वो आगे हो गईं. कल्पना 308 वोटों से आगे चल रही है.
02:17:10 PM
पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा चुनाव हार गई है. जगन्नाथपुर से भाजपा की प्रत्याशी थीं. उनके सामने कांग्रेस के सोनाराम सिंकू प्रत्याशी थे.
02:16:39 PM
झारखंड में JMM गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत. JMM-कांग्रेस गठबंधन 54 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 26 सीटों पर आगे है.
01:30:06 PM
झारखंड में JMM गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रही है. इसको लेकर JMM कार्यकर्ता जोरो शोरो से जश्न मना रहे हैं.
#WATCH | Ranchi | JMM workers celebrate as the JMM-led alliance is leading in 51 seats in Jharkhand pic.twitter.com/Cojdab8vlr
— ANI (@ANI) November 23, 2024
01:17:35 PM
झारखंड में चुनावी रुझानो पर नेता मनजिंदर सिंह कहा, कोई पार्टी 10 अच्छे काम करती है तो...
#ResultWithIDL: झारखंड में चुनावी रुझानो पर नेता मनजिंदर सिंह कहा, कोई पार्टी 10 अच्छे काम करती है तो...#Congress #MaharashtraElectionResultWithIDL #JharkhandElectionWithIDL #Politics #UPByelectionResultWithIDL #ElectionResult #IndiaDaily@anchorkirann pic.twitter.com/dfAeXk6dCy
— India Daily Live (@IndiaDLive) November 23, 2024
01:15:58 PM
ओडिशा के राज्यपाल और पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास ने कहा- सभी का मुझे आशीर्वाद मिला है. मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है. मैं सभी का अभार जताती हूं. सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत परिश्रम किया. पूर्णिमा दास जमशेदपुर पूर्व से भाजपा की प्रत्याशी हैं. उनके सामने कांग्रेस के अजय कुमार मैदान में हैं. पूर्णिमा की 8वें राउंड में 21,545 वोटों की बढ़त है.
01:04:34 PM
आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने राज्य में 81 में से 50 सीटों पर बढ़त हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है (JMM 30, कांग्रेस 14, राजद 4, CPI(ML)(L)2) भाजपा के नेतृत्व वाला NDA 29 सीटों पर आगे है (भाजपा 27, AJSUP 1, LJPRV 1)
#JharkhandElectionResults2024 | आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने राज्य में 81 में से 50 सीटों पर बढ़त हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है (JMM 30, कांग्रेस 14, राजद 4, CPI(ML)(L)2)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
भाजपा के नेतृत्व वाला NDA 29 सीटों पर आगे है (भाजपा… pic.twitter.com/Zh3msnyuLY
12:21:56 PM
गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा के नतीजों पर कहा, 'मतगणना अभी भी जारी है. जब हम लोगों ने इतना इंतजार कर ही लिया है तो कुछ घंटों का और इंतजार कर लेना चाहिए... 23 तारीख का इंतजार सबने किया है और 2 से 3 घंटों की प्रतीक्षा और कीजिए.'
#WATCH गिरिडीह: गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने #JharkhandElection2024 के नतीजों पर कहा, "मतगणना अभी भी जारी है। जब हम लोगों ने इतना इंतजार कर ही लिया है तो कुछ घंटों का और इंतजार कर लेना चाहिए... 23 तारीख का इंतजार सबने किया है और 2 से 3 घंटों की… pic.twitter.com/NG4zh3Qef7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
11:47:16 AM
चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में JMM गठबंधन को बहुमत मिल चुकी है. JMM 48 सीटों पर आगे है. वहीं BJP 31 सीटों पर सिमट चुकी है.
11:20:21 AM
झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर वोटो की गिनती जारी है. यहां अबतक के रुझानों के मुताबिकJMM की सरकार बनती हुई नजर आ रही है.
11:17:51 AM
जहां झारखंड में हेमंत सोरेन 24 साल बाद इतिहास रचने की ओर हैं तो वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से पीछे चल रही हैं. कल्पना 4593 वोटों से पीछे चल रही हैं. यहां बीजेपी की मुनिया देवी 16943 वोटों से आगे चल रही हैं.
10:49:49 AM
झारखंड में JMM गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद रांची में कांग्रेस की बैठक जारी है. JMM गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी गठबंधन 29 सीटों पर आगे है. अन्य ने भी 2 सीटों पर खाता खोला है.
10:29:32 AM
मतगणना के बीच पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, 'परिणामों में रुझान बदलेंगे. रुझान अच्छे आ रहे हैं और मार्जिन लगातार बढ़ता दिख रहा है. चाहे किसानों के कर्ज माफ करने की बात हो या 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की, इसका इनाम अब परिणाम में दिखेगा. भाजपा ने बार-बार ऐसी राजनीति करने की कोशिश की है, जब जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को जेल भेजकर सरकार का बहुमत लूटने की कोशिश की. हमने भाजपा कि की गई सभी कोशिशों को खत्म करने का काम किया है. अगर भविष्य में भी कोई ऐसी कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.'
#WATCH | Ranchi: On counting for #JharkhandElection2024, former state Congress president Rajesh Thakur says, "The trends will change in the results. The trends are coming out well and the margins seem to be increasing continuously. Whether it is a matter of waiving the loans of… pic.twitter.com/WXSx3QsUBn
— ANI (@ANI) November 23, 2024
10:25:08 AM
रुझानों की मानें तो झारखंड में कांग्रेस-JMM गठबंधन को बहुमत मिल चुकी है. कांग्रेस-JMM इस समय 41 सीटों पर आगे चल रही है जबकि BJP 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं अन्य के खाते में इस समय 3 सीट है.
10:22:50 AM
24 साल की परंपरा झारखंड में टूट रही है. रुझानों में हेमंत सोरेन की वापसी होती देखा जा सकता है. दरअसल, झारखंड के 24 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी हो. लेकिन 2024 के रुझानों में ये रिकॉर्ड टूटता हुआ दिखाई दे रहा है.
10:03:53 AM
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में कांग्रेस-JMM गठबंधन आगे चल रही है.
BJP |
7 |
AJSUP |
3 |
JMM |
5 |
CONGRESS |
5 |
RJD |
3 |
CPI(ML)(L) |
2 |
JLKM |
1 |
OTHERS |
1 |
#JharkhandAssemblyElection2024 | Initial trends by Election Commission:
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Mahagathbandhan leading on 15 seats (JMM 5, Congress 5, RJD 3, CPI(ML)(L) 2)
NDA leading on 10 seats (BJP 7, AJSUP 3)
JLKM leading on 1
Others and Independent on 1 pic.twitter.com/VZxCrQNyyO
09:51:37 AM
महागठबंधन 15 सीटों (जेएमएम 5, कांग्रेस 5, राजद 3, सीपीआई (एमएल) (एल) 2) पर आगे चल रहा है. एनडीए 10 सीटों (बीजेपी 7, एजेएसयूपी 3) पर आगे है. जेएलकेएम 1 पर आगे चल रही है। अन्य और निर्दलीय 1 पर आगे है.
09:50:48 AM
गांडेय सीट से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आगे चल रही हैं. कल्पना ने इस सीट पर उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. वह JMM की स्टार प्रचारक बनकर उभरी हैं। उनके सामने भाजपा की मुनिया देवी हैं.
09:50:07 AM
जमशेदुपर पश्चिम से मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता पीछे, JDU के सरयू राय आगे. 2019 में सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय लड़कर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हरा दिया था.
09:29:29 AM
झारखंड की 81 सीटों में से 77 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी गठबंधन 43 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं, एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है.
09:19:13 AM
झारखंड में BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. 81 में से 75 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी गठबंधन 36 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस-JMM गठबंधन 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं अन्य के खाते में एक सीट है.
09:17:29 AM
बरहेट विधानसभा से CM हेमंत सोरेन आगे |
हजारीबाग सदर सीट से BJP उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद आगे |
सरायकेला से पूर्व CM चंपई सोरेन आगे |
09:09:43 AM
09:08:07 AM
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतगणना के बीच भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव बोले, 'झारखंड में न केवल वोटों की गिनती शुरू हुई है, बल्कि सोरेन सरकार के कुशासन के अंत के साथ एक नए युग की शुरुआत भी हो रही है. हेमंत सोरेन की सरकार जाने वाली है और हम भारी बहुमत के साथ वापस आएंगे.'
#WATCH | Ranchi | As the couting of votes is underway in Jharkhand and Maharashtra elections, BJP spokesperson Pratul Shah Deo says, "Not only the counting of votes has started in Jharkhand but a new era is also starting with the end of misrule of Soren govt. Hemant Soren is on… pic.twitter.com/uQzYaIgUI1
— ANI (@ANI) November 23, 2024
09:18:15 AM
झारखंड में BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. 81 में से 48 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी गठबंधन 31 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस-JMM गठबंधन 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
08:42:20 AM
झारखंड में वोटों की गिनती से पहले झारखंड भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा, 'हमें पूरा भरोसा है; जिस तरह से हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्तर पर काम किया है, मैं कह सकता हूं कि नतीजे भाजपा और एनडीए के पक्ष में होंगे.'
VIDEO | "We are confident; the way our party workers have worked at war footing, I can say that results will be in favour of BJP and NDA," says Jharkhand BJP chief Babulal Marandi (@yourBabulal) ahead of counting of votes in Jharkhand. #ElectionResults2024WithPTI… pic.twitter.com/pvavrnNRCf
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2024
08:37:08 AM
झारखंड में 39 सीटों के रुझान आ गए हैं. इसमें बीजेपी अलायंस 28 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
08:35:10 AM
08:33:09 AM
Jharkhand Election Result Live 2024: अब तक के शुरुआती रुझान में बीजेपी गठबंधन 18 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस-JMM गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रही है.
08:26:38 AM
पोटका विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व CM अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है एनडीए सत्ता में आएगी.'
VIDEO | Jharkhand Election Results 2024: "We are very hopeful... NDA will come to power," says Mira Munda, BJP candidate from Potka Assembly seat. #JharkhandAssemblyElection2024 #ElectionResults2024WithPTI pic.twitter.com/Ps3acxEsXm
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2024
08:21:15 AM
इस बार भाजपा AJSU, जदयू और चिराग पासवान की LJPR के साथ चुनाव लड़ रही है. JMM का कांग्रेस, राजद और माले के साथ गठबंधन है. वहीं BJP 68, AJSU 10, JDU 2 और LJP(R) एक सीट पर चुनाव लड़ी है. iNDIA ब्लॉक में JMM 43, कांग्रेस 30, RJD 6 और CPI (ML) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
08:10:52 AM
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है.
Counting of votes for #JharkhandElection2024 and #MaharashtraElection2024 begins.
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Counting for Wayanad and Nanded Lok Sabha by-elections also begins; counting for Assembly by-elections begins too. pic.twitter.com/UVoCuvxyXw
08:02:18 AM
81 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू
07:51:22 AM
सरायकेला, झारखंड: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन ने कहा, 'भाजपा की ही अधिकांश विधानसभाओं में जीत होगी. इस बात में कोई किंतु-परंतु नहीं है. सरकार भी भाजपा-NDA गठबंधन की ही बनेगी. चुनाव प्रचार के समय से ही संकेत मिल चुके थे... भाजपा गठबंधन के पक्ष में मतदान हुआ है...'