menu-icon
India Daily

Jharkhand Election Results LIVE: JMM बहुमत के पार, BJP का नहीं चला 'चंपई' वाला दांव

Jharkhand Election Results LIVE 2024: झारखंड विधानसभा के 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी. यहां बीजेपी और जेएमएम नेतृत्व के बीच मुकाबला है. बीजेपी यहां के ज्यादातर सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है. यहां 81 सीटों के लिए दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. झारखंड में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Jharkhand Election Results 2024

Jharkhand Election Results LIVE 2024: झारखंड विधानसभा के 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. यहां बीजेपी और जेएमएम नेतृत्व के बीच मुकाबला है. राज्य की  81 सीटों के लिए दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. झारखंड में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 है.

06:41:35 PM

चंपई सोरेन जीते

सरायकेला से जीते बीजेपी के चंपई सोरेन

06:38:10 PM

रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया

  हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया

05:29:15 PM

मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा- हेमंत सोरेन

मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा- जीत के बाद बोले हेमंत, पत्नी को बताया 'वन मैन आर्मी'

05:15:00 PM

झारखंड में फिर एक बार हेमंत सरकार

56 सीटों पर बढ़त, झारखंड में फिर एक बार हेमंत सरकार, पत्नी कल्पना भी जीतीं

04:35:50 PM

मेरी शक्ति, चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन ने बेटों के साथ शेयर की तस्वीर

04:20:00 PM

जामा सीट से से JMM प्रत्याशी डॉ. लूईस मरांडी जीत

जामा सीट से से JMM प्रत्याशी डॉ. लूईस मरांडी जीत गई हैं. अभ वह अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची हैं. 

03:54:40 PM

धनवार विधानसभा सीट से जीते बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन को भी मिली जीत

धनवार विधानसभा सीट से जीते बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन को भी मिली जीत

03:43:57 PM

झारखंड में फिर से JMM, बीजेपी को सितम

झारखंड में फिर से JMM, बीजेपी को सितम

03:26:40 PM

JMM की इन तीन सीटों पर जीत घोषित

निर्वाचन आयोग द्वारा गोमिया, चंदनकियारी और तोरपा सीट के उम्मीदवारों को विजय घोषित किया गया.

03:19:40 PM

रुझानों में बहुमत के बाद हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस नेता

रुझानों में बहुमत के बाद कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा- पहले भी जब हमारी सरकार पर संकट आया था, तब हमने कहा था कि हम पूरे विश्वास के साथ सरकार बनाएंगे. हम एक बार फिर पूरे विश्वास के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.

03:17:54 PM

जनता की सरकार आने वाली है, जीत के बाद कल्पना सोरेन

गांडेय विधानसभा सीट पर जीत के बाद कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता की सरकार आने वाली है. उन्होंने कहा, जीत का श्रेय सबसे पहले उन्हें जाता है जिन्होंने प्यार दिखाया और विश्वास दिखाया है, सबका प्यार और आशीर्वाद बना रहे.

02:55:17 PM

हेमंत सोरेन ने बच्चों के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा- मेरी शक्ति

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए फोटो शेयर किया और लिखा- मेरी शक्ति

02:46:00 PM

गांडेय से जीतीं कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन (jmm)गांडेय से जीती
हेमंत सोरेन (Jmm) बरहेट से जीते
बाबुलाल मरांडी (BJP) धनवार से जीते
चंपई सोरेन (BJP) सरायकेला से जीते
उमाकांत रजक (JMM) चंदकियारी से जीते
कुशवाहा शशि भूषण मेहता (bjp) पांकी से जीते
जगन्नाथपुर से कांग्रेस के सोनाराम सिंकू जीते
संजय यादव (RJD) गोड्डा से आगे
जयराम महतो (JLKM) डुमरी से जीते
जामताड़ा से डॉ इरफान अंसारी जीत के करीब
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी चंदनकियारी से चुनाव हारे

02:42:34 PM

कल्पना सोरेन गांडेय सीट से आगे

कल्पना सोरेन लगातार पिछड़ रही थीं लेकिन 13वें राउंड की गिनती में वो आगे हो गईं. कल्पना 308 वोटों से आगे चल रही है.

02:17:10 PM

पूर्व सीएम की पत्नी गीता चुनाव हारीं

पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा चुनाव हार गई है. जगन्नाथपुर से भाजपा की प्रत्याशी थीं. उनके सामने कांग्रेस के सोनाराम सिंकू प्रत्याशी थे.

02:16:39 PM

झारखंड में JMM गठबंधन की ऐतिहासिक जीत

झारखंड में JMM गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत. JMM-कांग्रेस गठबंधन 54 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 26 सीटों पर आगे है.

01:30:06 PM

झारखंड में JMM कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

झारखंड में JMM गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रही है. इसको लेकर JMM कार्यकर्ता जोरो शोरो से जश्न मना रहे हैं.

01:17:35 PM

कोई पार्टी 10 अच्छे काम करती है तो...-मनजिंदर सिंह

झारखंड में चुनावी रुझानो पर नेता मनजिंदर सिंह कहा, कोई पार्टी 10 अच्छे काम करती है तो...

01:15:58 PM

मैं सभी का अभार जताती हूं- पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू

ओडिशा के राज्यपाल और पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास ने कहा- सभी का मुझे आशीर्वाद मिला है. मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है. मैं सभी का अभार जताती हूं. सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत परिश्रम किया. पूर्णिमा दास जमशेदपुर पूर्व से भाजपा की प्रत्याशी हैं. उनके सामने कांग्रेस के अजय कुमार मैदान में हैं. पूर्णिमा की 8वें राउंड में 21,545 वोटों की बढ़त है.

01:04:34 PM

चुनाव आयोग के रुझान, JMM ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने राज्य में 81 में से 50 सीटों पर बढ़त हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है (JMM 30, कांग्रेस 14, राजद 4, CPI(ML)(L)2) भाजपा के नेतृत्व वाला NDA 29 सीटों पर आगे है (भाजपा 27, AJSUP 1, LJPRV 1)

12:21:56 PM

2 से 3 घंटों की प्रतीक्षा और कीजिए- JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन

गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा के नतीजों पर कहा, 'मतगणना अभी भी जारी है. जब हम लोगों ने इतना इंतजार कर ही लिया है तो कुछ घंटों का और इंतजार कर लेना चाहिए... 23 तारीख का इंतजार सबने किया है और 2 से 3 घंटों की प्रतीक्षा और कीजिए.'

11:47:16 AM

झारखंड में सोरेन सरकार की वापसी

चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में JMM गठबंधन को बहुमत मिल चुकी है. JMM 48 सीटों पर आगे है. वहीं BJP 31 सीटों पर सिमट चुकी है.

Election Commission of India
Election Commission of India

11:20:21 AM

झारखंड में JMM को प्रचंड बहुमत

झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर वोटो की गिनती जारी है. यहां अबतक के रुझानों के मुताबिकJMM की सरकार बनती हुई नजर आ रही है.

 

11:17:51 AM

हेमंत सोरेन इतिहास रचने की ओर तो गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन पीछे

जहां झारखंड में हेमंत सोरेन 24 साल बाद इतिहास रचने की ओर हैं तो वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से पीछे चल रही हैं. कल्पना 4593 वोटों से पीछे चल रही हैं. यहां बीजेपी की मुनिया देवी 16943 वोटों से आगे चल रही हैं.

10:49:49 AM

झारखंड: रांची में कांग्रेस की अहम बैठक

झारखंड में JMM गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद रांची में कांग्रेस की बैठक जारी है. JMM गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी गठबंधन 29 सीटों पर आगे है. अन्य ने भी 2 सीटों पर खाता खोला है.

10:29:32 AM

हमने भाजपा कि सभी कोशिशों को खत्म किया है- कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर

मतगणना के बीच पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, 'परिणामों में रुझान बदलेंगे. रुझान अच्छे आ रहे हैं और मार्जिन लगातार बढ़ता दिख रहा है. चाहे किसानों के कर्ज माफ करने की बात हो या 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की, इसका इनाम अब परिणाम में दिखेगा. भाजपा ने बार-बार ऐसी राजनीति करने की कोशिश की है, जब जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को जेल भेजकर सरकार का बहुमत लूटने की कोशिश की. हमने भाजपा कि की गई सभी कोशिशों को खत्म करने का काम किया है. अगर भविष्य में भी कोई ऐसी कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.'

 

10:25:08 AM

Jharkhand Election Result Live 2024: कांग्रेस-JMM 41 सीटों पर आगे

रुझानों की मानें तो झारखंड में कांग्रेस-JMM गठबंधन को बहुमत मिल चुकी है. कांग्रेस-JMM इस समय 41 सीटों पर आगे चल रही है जबकि BJP 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं अन्य के खाते में इस समय 3 सीट है.

10:22:50 AM

झारखंड में टूट रही 24 साल की परंपरा, होगी सोरेन की वापसी

24 साल की परंपरा झारखंड में टूट रही है. रुझानों में हेमंत सोरेन की वापसी होती देखा जा सकता है. दरअसल, झारखंड के 24 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी हो. लेकिन 2024 के रुझानों में ये रिकॉर्ड टूटता हुआ दिखाई दे रहा है.

10:03:53 AM

EC के आंकड़ों में कांग्रेस-JMM गठबंधन आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में कांग्रेस-JMM गठबंधन आगे चल रही है.

BJP

7

AJSUP

3

JMM

5

CONGRESS

5

RJD

3

CPI(ML)(L)

2

JLKM

1

OTHERS

1

 

09:51:37 AM

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान

महागठबंधन 15 सीटों (जेएमएम 5, कांग्रेस 5, राजद 3, सीपीआई (एमएल) (एल) 2) पर आगे चल रहा है. एनडीए 10 सीटों (बीजेपी 7, एजेएसयूपी 3) पर आगे है. जेएलकेएम 1 पर आगे चल रही है। अन्य और निर्दलीय 1 पर आगे है.

09:50:48 AM

हेमंत सोरेन की पत्नी गांडेय सीट से आगे

गांडेय सीट से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आगे चल रही हैं. कल्पना ने इस सीट पर उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. वह JMM की स्टार प्रचारक बनकर उभरी हैं। उनके सामने भाजपा की मुनिया देवी हैं.

09:50:07 AM

जमशेदपुर पश्चिम में हेमंत के मंत्री पीछे

जमशेदुपर पश्चिम से मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता पीछे, JDU के सरयू राय आगे. 2019 में सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय लड़कर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हरा दिया था.

09:29:29 AM

बीजेपी गठबंधन 39 सीटों पर आगे

झारखंड की 81 सीटों में से 77 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी गठबंधन 43 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं, एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है.

09:19:13 AM

झारखंड में सोरेन सरकार की वापसी

झारखंड में BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. 81 में से 75 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी गठबंधन 36 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस-JMM गठबंधन 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं अन्य के खाते में एक सीट है.

09:17:29 AM

Jharkhand Election Result Live 2024: कहां से कौन आगे

  • बरहेट विधानसभा से CM हेमंत सोरेन आगे

    हजारीबाग सदर सीट से BJP उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद आगे

    सरायकेला से पूर्व CM चंपई सोरेन आगे

     

09:09:43 AM

चुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट यहां देखें

झारखंड चुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट यहां देखिए

09:08:07 AM

Jharkhand Election Results LIVE 2024: 'कुशासन के अंत के साथ एक नए युग की शुरुआत भी हो रही है' -प्रतुल शाह

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतगणना के बीच भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव बोले, 'झारखंड में न केवल वोटों की गिनती शुरू हुई है, बल्कि सोरेन सरकार के कुशासन के अंत के साथ एक नए युग की शुरुआत भी हो रही है. हेमंत सोरेन की सरकार जाने वाली है और हम भारी बहुमत के साथ वापस आएंगे.'

09:18:15 AM

झारखंड में कांटे की टक्कर, तेजी से बदल रहे आंकड़े

झारखंड में BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. 81 में से 48 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी गठबंधन 31 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस-JMM गठबंधन 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

08:42:20 AM

मैं कह सकता हूं कि नतीजे भाजपा के पक्ष में होंगे, आज सरकार जाएगी- बाबूलाल मरांडी

झारखंड में वोटों की गिनती से पहले झारखंड भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा, 'हमें पूरा भरोसा है; जिस तरह से हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्तर पर काम किया है, मैं कह सकता हूं कि नतीजे भाजपा और एनडीए के पक्ष में होंगे.'

08:37:08 AM

झारखंड में BJP अलायंस 28 सीटों पर आगे

झारखंड में 39 सीटों के रुझान आ गए हैं. इसमें बीजेपी अलायंस 28 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

08:35:10 AM

Jharkhand Election Result Live: झारखंड में किसके सर सजेगा ताज ?

08:33:09 AM

शुरुआती रुझान में बीजेपी गठबंधन 18 सीटों पर आगे

Jharkhand Election Result Live 2024: अब तक के शुरुआती रुझान में बीजेपी गठबंधन 18 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस-JMM गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रही है.

08:26:38 AM

NDA सत्ता में आएगी- पोटका विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार की पत्नी

पोटका विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व CM अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है एनडीए सत्ता में आएगी.'

 

08:21:15 AM

भाजपा के साथ चुनाव में AJSU, जदयू और LJPR

इस बार भाजपा AJSU, जदयू और चिराग पासवान की LJPR के साथ चुनाव लड़ रही है. JMM का कांग्रेस, राजद और माले के साथ गठबंधन है. वहीं BJP 68, AJSU 10, JDU 2 और LJP(R) एक सीट पर चुनाव लड़ी है. iNDIA ब्लॉक में JMM 43, कांग्रेस 30, RJD 6 और CPI (ML) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

08:10:52 AM

झारखंड में काउंटिंग शुरू, पहला रुझान BJP के पक्ष में

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है.

 

08:02:18 AM

81 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू

81 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू 

07:51:22 AM

भाजपा की ही अधिकांश विधानसभाओं में जीत होगी: चंपई सोरेन

सरायकेला, झारखंड: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन ने कहा, 'भाजपा की ही अधिकांश विधानसभाओं में जीत होगी. इस बात में कोई किंतु-परंतु नहीं है. सरकार भी भाजपा-NDA गठबंधन की ही बनेगी. चुनाव प्रचार के समय से ही संकेत मिल चुके थे... भाजपा गठबंधन के पक्ष में मतदान हुआ है...'