Election Results 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. इसी के साथ कुछ ही घंटों में अंतिम आंकड़े सामने आ जाएंगे, जो उत्तरी राज्य में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. हरियाणा की अगली विधानसभा और नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था और आज वोटों की गिनती हो रही है.
02:52:53 PM
हरियाणाः बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात
02:42:42 PM
जींद, हरियाणा: जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने अपनी जीत पर कहा, 'ये हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है. इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी.अभी इंतजार कीजिए क्योंकि अभी सभी सीटों पर नतीजे साफ नहीं हुए हैं.अभी कुछ साफ नहीं है लेकिन जब सर्टिफिकेट हाथ में आएगा तो कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी, राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी.'
02:39:59 PM
रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है. हमने कई सीटें जीती हैं लेकिन उन्हें अपडेट नहीं किया गया है. हम कई सीटों पर आगे चल रहे हैं लेकिन इसे अपडेट नहीं किया जा रहा है. कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है. मैं अपने साथियों से अनुरोध करता हूं कि वे डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है'.
02:35:32 PM
हरियाणा में अब तक के रूझानों में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन पर मंडी की भाजपा सांसद ने बधाई दी हैं.
Congratulations to @narendramodi ji @AmitShah ji @JPNadda ji, @mlkhattar ji @myogiadityanath ji @NayabSainiBJP ji for winning Haryana for the third time in a row. Party’s unprecedented victory is contributed to their relentless/unstoppable work, pro people policies , over all…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 8, 2024
02:31:51 PM
पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, 'हरियाणा की जनता को बधाई. किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन के नाम पर हरियाणा की जनता को भ्रमित करने का बहुत प्रयास किया गया. इसके बाद भी हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार बनाई है. सभी लोग बधाई के पात्र हैं.'
02:18:43 PM
हरियाणा के गुरुग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश शर्मा को मिली जीत
02:12:30 PM
गुहला से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र हंस 21000 वोट से जीत गए हैं.
02:27:21 PM
सिरसा की रानियां सीट से पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला हारे
02:05:24 PM
हरियाणा में भाजपा की बढ़त पर अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नायब सैनी से फोन पर बात की है.
02:03:28 PM
कांग्रेस ने नूंह से जीत हासिल की है. यहां से आफताब अहमद को जीत मिली है.
01:59:15 PM
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'मैंने सबसे कहा कि ग्राउंड की सच्चाई कुछ अलग है. जो लोग टी.वी चैनलों या लिविंग रूम में बैठकर बातें कर रहे हैं उनकी बातों से जमीनी हकीकत मेल नहीं खाती है. हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में मैंने ऐसा सैलाब देखा कि अन्य लोगों की बातों से मैं कंफ्यूज्ड हो जाता था.अभी रुझान आ रहा है, मैं अभी तो कुछ नहीं कहना चाहता हूं लेकिन हमें ऐसे नतीजे की रुपरेखा पहले से ही दिखाई दे रही थी. अब यह स्पष्ट हो गया है कि जनता काम करने वालों, सच्चाई के साथ चलने वालों के साथ चलने के लिए तैयार है.'
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...मैंने सबसे कहा कि ग्राउंड की सच्चाई कुछ अलग है। जो लोग टी.वी चैनलों या लिविंग रूम में बैठकर बातें कर रहे हैं उनकी बातों से जमीनी हकीकत मेल नहीं खाती है... हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में मैंने ऐसा सैलाब देखा कि अन्य लोगों की बातों… pic.twitter.com/Dldh3vDXYL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
01:51:28 PM
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने हासिल की जीत.
01:45:36 PM
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक बीजेपी अभी तक 2 सीटें जीत चुकी है. इसमें सोनीपत के खरखौदा से पवन और जींद से कृष्ण मिड्ढा शामिल हैं. वहीं कांग्रेस ने नूंह से जीत हासिल की है. यहां से आफताब अहमद को जीत मिली है.
02:28:26 PM
हरियाणाः जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार को 6015 वोटों से हराया.
01:19:56 PM
'दाल में कुछ काला है', हरियाणा चुनाव नतीजों पर बोले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
01:19:13 PM
हरियाणाः 10वें राउंड के बाद अनिल विज 5200 वोटों से हुए आगे
12:44:17 PM
दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'अभी नतीजे पूरी तरह से नहीं आए हैं लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे लगता है कि इतनी एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद अगर भाजपा सरकार बना रही है, तो मैं उन्हें बधाई देती हूं कि उन्होंने इतने अच्छे से प्रचार किया कि गुस्से के बावजूद लोगों ने उन्हें वोट दिया, यानी भाजपा पर भरोसा रखा. कहीं न कहीं कांग्रेस को भी अपनी रणनीति पर गौर करना होगा कि जब भाजपा से उनका सीधा मुकाबला होता है, तो वे कहां कमजोर पड़ जाते हैं, ऐसा क्यों है और इसपर काम करें, लेकिन अभी नतीजे आना बाकी है.'
#WATCH दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "अभी नतीजे पूरी तरह से नहीं आए हैं, लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे लगता है कि इतनी एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद अगर भाजपा सरकार बना रही है, तो मैं उन्हें बधाई देती हूं कि उन्होंने इतने अच्छे से प्रचार किया कि… pic.twitter.com/FkG7sftMqf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
12:36:43 PM
12:31:31 PM
12:24:38 PM
भोपाल: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं जब हरियाणा से चुनाव प्रचार करके लौटा था और तब मैंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की शानदार विजय होगी. मैंने यह केवल ऐसे ही नहीं कह दिया था.'
#WATCH भोपाल: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं जब हरियाणा से चुनाव प्रचार करके लौटा था और तब मैंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की शानदार विजय होगी। मैंने यह केवल ऐसे ही नहीं कह दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के जो काम हो… pic.twitter.com/3d1U5AtJ0e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
12:13:38 PM
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'ऐसा पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं और चुनाव आयोग के आंकड़े 4 या 5वें राउंड के हैं जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं. 4 राउंड के बाद विनेश फोगाट को पीछे दिखाया गया लेकिन 9 राउंड के बाद वो 5200 वोटों से आगे हैं. आंकड़ों में इस अंतर को लेकर हमारे महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पूछा है कि स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की ये क्या कोशिश है? हम चुनाव आयोग से इस पर तुरंत कार्रवाई करने और रुझानों को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं.'
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "ऐसा पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं और चुनाव आयोग के आंकड़े 4 या 5वें राउंड के हैं जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं। 4 राउंड के बाद विनेश… pic.twitter.com/PqjcWQ59OL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
12:02:31 PM
कैथल विधानसभा सीट से आदित्य सुरजेवाला 9898 वोटों से आगे चल रहे हैं.
11:58:06 AM
रेवाड़ी सीट से बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के दामाद कांग्रेस कैंडिडेट चिरंजीव राव पीछे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक 16,080 वोट मिले हैं. भाजपा कैंडिडेट लक्ष्मण यादव 2057 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक कुल 18,137 वोट मिले हैं. 5 राउंड की गिनती हो चुकी है.
11:54:18 AM
चुनाव आयोग हरियाणा का डेटा धीरे अपडेट कर रहा है- कांग्रेस का आरोप
लोक सभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है @ECISVEEP?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 8, 2024
11:43:59 AM
जुलाना सीट पर अब तक 9 राउंड की गिनती हुई है. यहां पूर्व रेसलर विनेश फोगाट 4449 वोटों से आगे हो गई हैं.
11:39:29 AM
चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है - बहुमत का आंकड़ा 46 को पार कर रही है. कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है - बहुमत का आंकड़ा 46 को पार कर रही है। कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है।#HaryanaAssemblyPolls2024 pic.twitter.com/7YIu5DeT6j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
11:30:35 AM
तिरुवनंतपुरम, केरल: कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने कहा, 'अभी तो यह केवल बढ़त है, इसलिए मुझे लगता है कि हमें निष्कर्ष निकालना और विश्लेषण करना बंद कर देना चाहिए... हमें इंतजार करके देखना चाहिए.हमें अभी जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए. फिलहाल वे(भाजपा) अधिकांश सीटों पर आगे चल रहे हैं, जो वाकई आश्चर्यजनक है.ईमानदारी से कहें तो हमें अंतिम परिणाम का इंतजार करना चाहिए.'
11:25:34 AM
जुलाना सीट पर अब तक 5 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट 1417 वोटों से पीछे चल रही हैं. उन्हें अभी तक 20,794 वोट मिले हैं. भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी 22,211 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं.यहां 5 राउंड की काइउंटिंग हो चुकी है.
11:19:34 AM
दिल्ली: भाजपा नेता के. के. शर्मा ने कहा, 'अभी तो परिणाम पूरे आने बाकी हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा वहां(हरियाणा में) तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.'कांग्रेस सांसद कुमारी शैल्जा के बयान पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस जमीनी हकीकत से बहुत परे है. उन्हें जमीन से कुछ लेना-देना नहीं है. वो हवाबाजी में रहते हैं, भ्रांति पैदा करते हैं. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में भी ऐसा किया. जनता उनके झूठ को समझने लगी है और वो किसी भी भ्रम में फंसने वाली नहीं है. कांग्रेस के अंदर जो 'अंतर्कल' है वो भी इसी कारणों से है. उस 'अंतर्कल' से भी जनता का भला नहीं होने वाला था.'
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता के. के. शर्मा ने कहा, "अभी तो परिणाम पूरे आने बाकी हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा वहां(हरियाणा में) तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
कांग्रेस सांसद कुमारी शैल्जा के बयान पर उन्होंने… pic.twitter.com/MJ6JNBE4KG
11:02:26 AM
जोधपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, 'अंतिम विजय कांग्रेस की ही होगी.सरकार कांग्रेस की ही बनेगी और वो ही जीतेगी, यह विचारधारा की लड़ाई की है. लोकतंत्र में लड़ाई विचारधारा की ही होनी चाहिए'
#WATCH जोधपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, "अंतिम विजय कांग्रेस की ही होगी... सरकार कांग्रेस की ही बनेगी और वो ही जीतेगी... यह विचारधारा की लड़ाई की है... लोकतंत्र में लड़ाई विचारधारा की ही होनी चाहिए..." pic.twitter.com/BoQt72yTRQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
10:59:29 AM
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कैथल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला भाजपा के लीला राम से 2623 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कैथल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला भाजपा के लीला राम से 2623 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/tkchqj1jHF
10:56:25 AM
नवीनतम चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के 1/12 राउंड के बाद निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल कांग्रेस के रामनिवास से 3836 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं.
नवीनतम चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के 1/12 राउंड के बाद निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल कांग्रेस के रामनिवास से 3836 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं। pic.twitter.com/Bt7HsPZQpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
10:54:14 AM
जुलाना से कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट 2039 वोटों से पीछे चल रही हैं. उन्हें अभी तक 12,290 वोट मिले हैं. भाजपा उम्मीदवार 14,329 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं. यहां 3 राउंड की काइउंटिंग हो चुकी है.
10:49:56 AM
'हम आश्वस्त हैं, कांग्रेस सरकार बनाएगी. हमें उम्मीद नहीं विश्वास है..' कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा
#WATCH हम आश्वस्त हैं, कांग्रेस सरकार बनाएगी। हमें उम्मीद नहीं विश्वास है...: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा #HaryanaElectionResult pic.twitter.com/j6CQdGTtoa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
10:45:57 AM
अंबाला, हरियाणा: अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, 'जैसा हमने सोचा था वैसे ही नतीजे आ रहे हैं, कांग्रेस को हरियाणा की जनता अच्छी तरह सबक सिखाती नजर आ रही है. कांग्रेस के भीतर ऐसे लोग हैं जो हुड्डा को हारते देखना चाहते थे और वे ही पटाखे फोड़ रहे थे'.
#WATCH अंबाला, हरियाणा: अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "जैसा हमने सोचा था वैसे ही नतीजे आ रहे हैं, कांग्रेस को हरियाणा की जनता अच्छी तरह सबक सिखाती नजर आ रही है... कांग्रेस के भीतर ऐसे लोग हैं जो हुड्डा को हारते देखना चाहते थे और वे ही पटाखे फोड़ रहे… pic.twitter.com/XtO3CKT0yz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
10:36:46 AM
तोशाम सीट पर तीसरे राउंड में बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को 15367 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी को 11582 वोट मिले. श्रुति चौधरी 3785 वोटों से आगे चल रही हैं.
10:32:27 AM
रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी. कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाएगी'.
#WATCH रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी...कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाएगी..." pic.twitter.com/7it58gDBIX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
10:28:19 AM
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भाजपा 46 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है, INLD और बसपा 1-1 सीट पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। भाजपा 46 सीटों पर आगे चल रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है, INLD और बसपा 1-1 सीट पर आगे चल रही है। pic.twitter.com/HV5qzG6JgA
10:24:54 AM
गुरुग्राम से भाजपा उम्मीदवार मुकेश शर्मा आगे. तीसरे राउंड के बाद मुकेश शर्मा को मिले 23262 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल को 10490 वोट. कांग्रेस के मोहित ग्रोवर को 6239 वोट मिले. मुकेश शर्मा को 12772 की लीड.
10:22:03 AM
पवन खेड़ा बोले- ये सिर्फ शुरुआती गिनती के आंकड़े हैं, फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति
10:14:34 AM
अंबाला कैंट से BJP कैंडिडेट अनिल विज 943 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां से निर्दलीय चित्रा सरवारा आगे हैं.
10:13:55 AM
जुलाना सीट पर पहली बार कांग्रेस की विनेश फोगाट पीछे हो गई हैं. पहले नंबर पर अब भाजपा के कैप्टन बैरागी हो गए हैं.
10:13:31 AM
हिसार सीट से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल 3836 वोटों से आगे चल रही हैं. भाजपा के पूर्व मंत्री कमल गुप्ता तीसरे पर नंबर हैं.
10:11:31 AM
जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट जींद में मतगणना केंद्र से निकलती हुई. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह जुलाना से आगे चल रही हैं.
#WATCH हरियाणा: जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट जींद में मतगणना केंद्र से निकलती हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह जुलाना से आगे चल रही हैं।#HaryanaElection pic.twitter.com/A5SxluYT5r
10:09:28 AM
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि हरियाणा में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस जीत रही है.
10:06:46 AM
अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, 'मुझे लगता है कि जनता का फैसला ठीक आएगा. कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है. वो मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचते हैं.'
#WATCH अंबाला: अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "मुझे लगता है कि जनता का फैसला ठीक आएगा। कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है। वो मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचते हैं..." pic.twitter.com/evBMU8OVAt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
10:04:00 AM
हरियाणा की विधानसभा सीट भाजपा के प्रमोद विज लीड कर रहे हैं.
10:03:11 AM
हरियाणा पानीपत सिटी सीट पर कांग्रेस ने काउंटिंग रुकवा दी है. उनका कहना है कि जिस EVM की बैटरी 99% चार्ज है. उनमें BJP जीत रही है. जिनकी बैटरी इससे कम चार्ज है, उसमें कांग्रेस जीत रही है और भाजपा हार रही है.
10:00:04 AM
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. अब वह काउंटिंग सेंटर पर जा रहे हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जो रुझान अब तक मिल रहे हैं. उसमें बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. वहीं आईएनएलडी केवल एक सीट पर आगे चल रही है.
09:51:42 AM
अंबाला कैंट में पहले राउंड में बीजेपी नेता अनिल विज पीछे चल रहे हैं. उन्हें 2911 वोट मिले हैं. निर्दलीय चित्रा सरवारा 3894 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं.
09:43:52 AM
कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से कार्यवाहक सीएम नायब सैनी को 732 वोटों की लीड है. उन्हें पहले राउंड में 4204 वोट मिले हैं.
09:42:12 AM
हरियाणा में अब तक के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलते दिख रही है.
09:39:31 AM
हरियाणा के लिए AICC के तीनों पर्यवेक्षक अजय माकन, अशोक गहलोत और प्रताप सिंह बाजवा चंडीगढ़ जाएंगे: सूत्र
#HaryanaElection | हरियाणा के लिए AICC के तीनों पर्यवेक्षक अजय माकन, अशोक गहलोत और प्रताप सिंह बाजवा चंडीगढ़ जाएंगे: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/g4lIOzvpSX
09:38:07 AM
हरियाणा के लाडवा विधानसभा सीट से कार्यवाहक नायब सैनी आगे चल रहे हैं.
10:31:25 AM
गढ़ी में सांपला किलोई पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह पहले राउंड में 5182 वोटों से आगे हैं. उन्हें 7263 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा को 2081 वोट मिले हैं.
09:32:27 AM
जुलाना से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. बता दें कि उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया है.
09:28:54 AM
हरियाणा के किलोई सीट से भूपेंद्र सिंह हुडा आगे चल रहे हैं
09:23:36 AM
पानीपत ग्रामीण से बीजेपी के महिपाल ढांडा आगे ढांडा को मिले 4135 हैं. वहीं कांग्रेस सचिन कुंडू 3083, आजाद उम्मीदवार विजय जैन को 2239 मिले हैं.
09:22:33 AM
तोशाम विधानसभा सीट से पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी एक हज़ार मतों से आगे चल रही हैं. श्रुति चौधरी के खिलाफ उनके चचेरे भाई कांग्रेस से लड़ रहे हैं.
09:12:40 AM
पंचकूला से कांग्रेस कैंडिडेट चंद्रमोहन बिश्नोई आगे चल रहे हैं.
09:09:55 AM
फिरोजपुर झिरका से नूंह हिंसा का आरोपी कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान आगे
09:09:02 AM
पंचकूला से पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पीछे चल रहे हैं
09:06:46 AM
झज्जर से कांग्रेस कैंडिडेट गीता भुक्कल बोलीं- भारी बहुमत से जीतूंगी
#WATCH हरियाणा: झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने #HaryanaElections पर कहा, "जिस तरह से झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है, मुझे उम्मीद है कि यहां से हम भारी बहुमत से जीतेंगे। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। एग्जिट पोल कांग्रेस के… pic.twitter.com/gJNBRamJ3m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
09:05:26 AM
बादली विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा, 'हमें शानदार परिणामों की प्रतीक्षा है, दोपहर के बाद तय हो जाएगा कि सरकार बन रही है. जितने शानदार तरीके से चुनाव लड़ा गया है उतनी ही शानदार जीत की प्रतीक्षा है.एग्जिट पोल कभी सत्य कभी असत्य होते हैं.'
#WATCH हरियाणा: बादली विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने #HaryanaElections पर कहा, "हमें शानदार परिणामों की प्रतीक्षा है, दोपहर के बाद तय हो जाएगा कि सरकार बन रही है। जितने शानदार तरीके से चुनाव लड़ा गया है उतनी ही शानदार जीत की प्रतीक्षा है... एग्जिट पोल कभी सत्य कभी… pic.twitter.com/ODNnIvKe31
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
09:03:13 AM
हरियाणा के कालका विधानसभा सीट से BJP कैंडिडेट पूर्व मंत्री विनोद की पत्नी शक्ति रानी शर्मा आगे चल रही हैं.
09:00:19 AM
पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट चंद्रमोहन बिश्नोई आगे चल रहे हैं.
08:59:37 AM
हरियाणा के थानेसर से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक अरोड़ा आगे चल रहे हैं.
08:58:41 AM
हरियाणा विधानसभा के 90 सीटों की तस्वीर अब लगभग-लगभग साफ होते दिख रही है. यहां अब तक की गिनती में कांग्रेस बीजेपी से बहुत आगे निकल गई है. 50 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस फिलहाल लीड कर रही है.
08:56:32 AM
हरियाणा विधानसभा अंबाला कैंट से अनिल विज आगे, निर्दलीय चित्रा सरवारा पीछे हैं.
08:55:48 AM
हरियाणा के हिसार से निर्दलीय सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं.
08:52:09 AM
हरियाणा के तोशाम विधानसभा सीट से BJP सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी आगे चल रही हैं
08:50:06 AM
दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'मुझे लगता है कि जनता चाहे जो नतीजे दें यह बात स्पष्ट है कि यह EVM, भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं की जीत है. मुझे उम्मीद है कि जो लोग एग्जिट पोल देखकर जश्न मना रहे थे वह एग्जेक्ट पोल देखकर EVM को दोष नहीं देंगे. हरियाणा में 2 बार हमारी सरकार बन चुकी है और तीसरी बार बनने जा रही है. दोनों ही जगह भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, यह दर्शाता है कि भाजपा के कार्यों पर किस तरह लोगों ने विश्वास जताया है.'
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "मुझे लगता है कि जनता चाहे जो नतीजे दें यह बात स्पष्ट है कि यह EVM, भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं की जीत है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग एग्जिट पोल देखकर जश्न मना रहे थे वह एग्जेक्ट पोल देखकर EVM को दोष नहीं देंगे। हरियाणा में 2 बार… pic.twitter.com/cwLQvJCSSc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
08:46:07 AM
हरियाणा झज्जर विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट गीता भुक्कल आगे चल रही हैं
08:44:57 AM
हरियाणा के सिरसा विधानसभा सीट से गोपाल कांडा आगे चल रहे हैं.
08:44:07 AM
हरियाणा के लाडवा विधानसभा सीट से कार्यवाहक सीएम नायब सैनी पीछे चल रहे हैं.
08:43:01 AM
कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर मिठाई बांट रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस हरियाणा के सभी सीटों पर आगे चल रही है.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर मिठाई बांट रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। pic.twitter.com/hO1xQ5L1Z7
08:39:18 AM
हरियाणा के उचान कलां विधानसभा सीट पर दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुजानों में कांग्रेस पार्टी 41 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी महज 15 सीटों पर आगे चल रही है.
08:38:47 AM
नूंह में पोस्टल बेल्ट पेपर की मतगणना शुरू. पहले रुझान में 3 सीटों पर कांग्रेस आगे. नूंह से आफ़ताब अहमद कांग्रेस आगे. फिरोजपुर झिरका से मामन खान कांग्रेस आगे. पुन्हाना से मोहमद इलियास कांग्रेस आगे.
08:38:17 AM
हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. गुरुग्राम जिले की चारो विधानसभा सीटो पर मतगणना हुई शुरू. पहले बैलेट पेपर की मतगणना शुरू हुई है. गुरूग्राम विधानसभा में कुल 4 लाख 43 हजार 102 वोट है जिसमे से 2 लाख 29 हजार 551 वोट पोल हुए हैं. बादशाहपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 5 लाख 20 हजार 958 वोट है जिसमे से 2 लाख 82 हजार 646 पोल हुए है.
08:37:44 AM
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज आगे चल रहे हैं. वहीं हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल लगाता बढ़त बनाई हुई हैं.
08:37:08 AM
दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ पहुंच रहे हैं. एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता खुश हैं. हालांकि अभी नतीजे आने में थोड़े वक्त लगेंगे.
08:36:14 AM
INLD चीफ अभय चौटाला ऐलनाबाद से शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. बता दें कि 2019 में आईएनएलडी ने जो एक सीट जीती थी, यह वही सीट है.
08:35:34 AM
गढ़ी सांपला से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं. लाडवा से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी आगे चल रहे हैं. ऐलानाबाद से आईएनएलडी उम्मीदवार अभय चौटाला आगे चल रहे हैं. हिसार से सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं. कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला आगे चल रहे हैं.
08:34:48 AM
5 अक्टूबर को हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. सूबे में 67.90 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार बीजेपी हरियाणा में हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है. जबकि कांग्रेस वापसी की उम्मीद लगाई हुई है. इस बार चुनावी मैदान में कुल 1031 उम्मीदवार हैं. जिनमें 464 निर्दलीय और 101 महिला उम्मीदवार हैं.