PM Narendra Modi CCPA Meeting: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वालों को पूरी तरह से खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्र की मोदी सरकार अब पूरी तरह से एक्शन मोड में है.
आज राजधानी दिल्ली में काफी हलचल है, क्योंकि एक अहम सुपर कैबिनेट मीटिंग हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) और कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA) की अहम बैठकों की अगुवाई कर रहे हैं.
04:23:52 PM
कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति ने जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया है. जनगणना में जातीय जनगणना भी होगी.
02:10:17 PM
सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया है.
The Government has revamped the National Security Advisory Board.
— ANI (@ANI) April 30, 2025
Former R&AW chief Alok Joshi has been appointed as its Chairman. Former Western Air Commander Air Marshal PM Sinha, former Southern Army Commander Lt Gen AK Singh and Rear Admiral Monty Khanna are the retired… pic.twitter.com/bMqOiIK9TC
12:37:41 PM
दिल्ली में सुपर कैबिनेट की बैठक चल रही है और बैठक के बाद दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होने की उम्मीद है.
12:35:38 PM
UN ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि जवाबदेही बेहतर जरूरी है. इसकी जानकारी एस जयशंकर ने पोस्ट कर दी है.
Received a call from @UN SG @antonioguterres.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 29, 2025
Appreciate his unequivocal condemnation of the terrorist attack in Pahalgam. Agreed on the importance of accountability.
India is resolved that the perpetrators, planners and backers of this attack are brought to justice.
12:26:34 PM
पहलगाम हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम फिर से बैसरन घाटी का दौरा करेगी. टीम के साथ फोरेंसिक के लोग भी होंगे, जो आतंकवादियों की एंट्री-एग्जिट का नक्शान तैयार करेगी.
12:13:05 PM
JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा-
#WATCH | दिल्ली: JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "हम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक का स्वागत करते हैं, जिसमें सेना को कब, कहां और कैसे हमला करने की पूरी आजादी है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के कुछ बड़बोले नेता अपनी ही पार्टी और देश का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं,… pic.twitter.com/nz7u4C1zIk
12:10:01 PM
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 LKM पहुंचे। pic.twitter.com/xRlYIPXFf5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025