IPL 2025, SRH vs PBKS Live Score Update: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदाबाद को 246 रनों का लक्ष्य दिया था इस लक्ष्य को हैदराबाद ने तूफानी अंदाज में हासिल किया. हैदराबाद के दो तूफानी ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पूरा गेम ही बदल दिया. अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 141 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए. हैदराबाद के इन दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब से जीती हुई बाजी छीन ली. पंजाब के लक्ष्य को हैदराबा ने 18.3 ओवर में हासिल किया.
11:19:37 PM
हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 8 विकेट से हराकर मैच जीत लिया. हैदराबाद ने 18.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
11:09:32 PM
अभिषेक शर्मा ने 141 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अर्शदीप सिंह की गेंद पर शॉट खेलने गए अभिषेक प्रवीण दुबे को कैच थमा बैठे. अभिषेक ने अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के जड़े.
11:01:54 PM
हैदराबाद की शानदार बल्लेबाजी ने पंजाब के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. हैदराबाद का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है.
10:47:49 PM
अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 40 गेंदों में शतक जड़ दिया है. अभिषेक ने 11 चौके और 6 छक्के जड़े हैं.
𝗕𝗥𝗘𝗔𝗧𝗛𝗧𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚 💯🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
A scintillating CENTURY for Abhishek Sharma in just 4⃣0⃣ deliveries 🤯
Did you get a chance to catch your breath? Because we didn't 😮💨
Updates ▶ https://t.co/RTe7RlXDRq#TATAIPL | #SRHvPBKS pic.twitter.com/OiMlBA7yrw
10:43:46 PM
हैदराबाद का पहला विकेट गिर गया है. हेड 66 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हेड का विकेट चहल ने लिया है.
10:33:52 PM
ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. हेड ने 31 गेंदों पर हाफ सेंच्युरी पूरी की.
10:13:40 PM
अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर 53 रन जड़ कर हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिला दी है.
09:53:48 PM
अभिषेक शर्मा और टी हेड की धुआंधार बैटिंग ने हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाई है. टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है.
09:36:44 PM
246 रनों का पीछा करने मैदान पर हैदराबाद की टीम उतर गई है. टी हेड और अभिषेक शर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
09:24:10 PM
हैदराबाद के सामने पंजाब ने पहाड़ जैसे लक्ष्य रखा है. जीत के लिए हैदराबाद को 246 रन बनाने होंगे.
09:08:14 PM
पंजाब का छठा विकेट गिरा, श्रेयस 82 रन बनाकर आउट
09:04:19 PM
पंजाब ने इस मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी के दम पर 200 रन पूरे कर लिए हैं.
08:48:45 PM
पंजाब ने लगातार विकेट गंवा दिए हैं और उन्हें चौथा झटका लगा है. हर्षल पटेल ने शशांक सिंह को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:45:21 PM
पंजाब को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और इशान मलिंगा ने नेहार वढेरा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वढेरा 22 गेंदों पर 27 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:36:32 PM
श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने मात्र 22 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
08:18:44 PM
पंजाब का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. उसने नौंवे ओवर में ये कारनामा कर दिया है.
08:05:05 PM
पहले पावर प्ले में पंजाब ने 89 रन रन बना लिए हैं. उसका सिर्फ एक विकेट गिरा है. कप्तान अय्यर और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर हैं. उन्होंने 20 गेंदों में 41 रन बना लिए हैं.
07:54:24 PM
पंजाब किंग्स को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और प्रियांश आर्या को हर्षल पटेल ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. आर्या 36 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.
07:48:25 PM
प्रियांश आर्या-प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है. टीम का स्कोर 50 रन के पार हो गया है.
07:35:17 PM
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू शुरू हो गई है. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी है. शमी पहला ओवर डाल रहे हैं.
07:34:02 PM
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जैंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विशाल विजयकुमार, हरप्रीत बरार.
07:12:24 PM
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा.
इंपैक्ट प्लेयर: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट.
07:08:51 PM
हैदराबाद ने इस मुकाबले में अपनी टीम में एक बदलाव किया है और उन्होंने कमिंदु मेंडिस की जगह ईशान मलिंगा को टीम में शामिल किया है.
07:03:56 PM
हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
06:38:28 PM
आईपीएल के इतिहास में हैदराबाद बनाम पंजाब के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों ने 23 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 16 मैचों में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब की टीम 7 बार ही जीत सकी है.