IPL 2025, SRH vs LSG Live Score Update: आईपीएल 2025 के सातवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ ने उन्हीं के होमग्राउंड में 5 विकेट से हरा दिया. शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. हैदराबाद ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए. ट्रैविस हेड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाए. लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. निकोलस पूरन ने 70 और मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए.
11:17:00 PM
लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने का खाता खोला है. लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. निकोलस पूरन ने 70 और मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए. हैदराबाद से कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए.
10:46:31 PM
सनराइजर्स हैदराबाद ने चौथा विकेट लिया. एडम जम्पा ने आयुष बडोनी को मिड-विकेट पोजिशन पर कैच कराया. हर्षल पटेल ने आगे की ओर दौड़कर डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ा.
10:35:08 PM
पूरन के बाद मिचेल मार्श भी आउट हो गए हैं. मिचेल मार्श को भी कमिंस ने आउट किया है.
10:24:48 PM
निकोलस पूरन की तूफानी पारी का अंत हो गया है. पूरन ने 26 गेंद में 70 रनों की पारी खेली. कमिंस ने उनका शिकार किया.
10:13:25 PM
निकोलस पूरन ने 18 गेंद पर फिफ्टी लगा दी. उन्होंने एडम जम्पा की गेंद पर छक्का लगाया और हाफ सेंचुरी पूरी की. पूरन अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं.
09:25:22 PM
सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग्स पूरी हो चुकी है. हैदराबाद ने लखनऊ को 191 रनों की चुनौती दी है.
09:01:42 PM
शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ को 7वीं सफलता दिलाई है और उन्होंने अभिनव मनोहर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:59:36 PM
हैदराबाद को इस मुकाबले में छठा झटका लगा है और दिग्वेश ने अनिकेत वर्मा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:57:22 PM
हैदराबाद ने इस मुकाबले में 150 रन पूरे कर लिए हैं.
08:51:07 PM
हैदराबाद को इस मुकाबले में पांचवां झटका लगा है और रवि विश्नोई ने नीतिश कुमार रेड्डी को अपना शिकार बनाया है.
08:37:51 PM
हैदराबाद को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और हेनरिक क्लासेन का विकेट रन ऑउट के रूप में गिरा है. उन्हें प्रिंस यादव ने उन्हें 26 रन के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:31:12 PM
हैदराबाद ने 11 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. उनके लिए हेनरिक क्लासेन और नीतिश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद हैं.
08:23:55 PM
आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में प्रिंस यादव ने ट्रैविस हेड का विकेट हासिल किया और इसी के साथ एसआरएच को तीसरा झटका लगा है.
08:00:10 PM
हैदराबाद ने इस मुकाबले में शुरुआती दो विकेट गंवा दिए हैं लेकिन ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी है. इसी वजह से हैदराबाद ने 50 रन पूरे कर लिए हैं.
07:44:49 PM
शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद को दूसरा झटका दिया है और उन्होंने ईशान किशन को जीरो पर ऑउट कर दिया है. इसी के साथ हैदराबाद को उन्होंने एक ही ओवर में दो झटके दिए हैं.
07:42:30 PM
हैदराबाद को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
07:31:24 PM
हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी है. उनके लिए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर उतर चुके हैं.
07:18:45 PM
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्शल पटेल, मोहम्मद शमी.
इंपैक्ट प्लेयर: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर.
07:18:08 PM
एडन मार्क्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव.
इंपैक्ट प्लेयर: शहबाज अहमद, मणिमरन सिद्धार्थ, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह.
07:04:11 PM
हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
06:54:11 PM
हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. पिछले मुकाबले में एसआरएच को जीत मिली थी और इसी वजह से वे अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
06:19:20 PM
लखनऊ और हैदराबाद की टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक 4 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इसमें 3 बार लखनऊ ने बाजी मारी है, जबकि हैदराबाद को एक मुकाबले में जीत मिली है.