IPL 2025, SRH vs GT Live Score Update: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला राजीव गांधी इेटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. हैदराबाद को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर जीत की हैट्रिक लगाई. हैदराबाद ने 153 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का गुजरात ने बड़े ही आसानी से 3 विकेट खोकर 16.4 ओवर में पूरा कर लिया. कप्तान गिल ने शानदार पारी खेली. उनके साथ पहले वाशिंगटन सुंदर ने एक अच्छे साझेदारी की. इसके बाद रदनफोर्ड ने भी धमाकेदार पारी खेलकर गुजरात को जीत दिलाई.
11:00:11 PM
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंदों में 61 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए. गुजरात के शुरुआती 2 विकेट बहुत जल्द गिर गए. इसके बाद कप्तान गिल ने सुंदर के साथ मिलकर पारी को संभाल और जीत दिलाकर लौटे. सुंदर अर्धशतक से चूक गए. वह 49 रन बनाकर आउट हुए.
10:56:04 PM
गुजरात ने आईपीएल के 19वें मैच में हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. कप्तान शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
10:48:38 PM
गुजरात ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल 38 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रदरफोर्ड 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10:37:38 PM
मोहम्मद शमी ने गुजरात को तीसरा झटका दे दिया है. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को कैच आउट करवाकर पवेलियन भेज दिया है. सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
10:25:37 PM
गुजरात ने 11 ओवर मेंं 90 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं.
10:21:49 PM
कप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने गुजरात की पारी को संभाल रखा है. दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. 10 ओवर में स्कोर को 80 के पार पहुंचा दिया है. दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे हैं.
10:01:16 PM
गुजरात ने पॉवर प्ले में 2 विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 6वें ओवर में 2 छक्के जड़कर रोमांच ला दिया.
09:51:02 PM
गुजरात ने 4 ओवर में 17 रन बनाकर 2 विकेट गंवा दिए हैं. इस समय क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और कप्तान शुभमन गिल मौजूद है.
09:49:25 PM
गुजरात को दूसरा विकेट गिर गया है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. बटलर 0 रन बनाकर आउट हुए.
09:43:51 PM
मोहम्मद शमी ने गुजरात को पहला झटका दिया है. साईं सुदर्शन 5 रन बनकर चलते बने. शमी ने उन्हें अनिकेत वर्मा के हाथों कैच आउट कराया.
09:31:34 PM
हैदराबाद द्वारा दिए गए 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने गुजरात के ओपनर आ चुके हैं. गिल और सुदर्शन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
09:23:53 PM
2024 से पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक का दूसरा सबसे कम स्कोर है. हैदराबाद ने 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए. इससे पहले 113 ऑल आउट हुआ था KKR के खिलाफ IPL 2024 फाइनल में चेन्नई में था.
09:13:05 PM
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं. गुजरात को जीत के लिए 153 रनों की दरकार है.
09:08:35 PM
हैदराबाद को 8वां झटका लगा है. सिराज ने सिमरजीत को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
09:07:11 PM
हैदराबाद का 7वां विकेट गिर गया. अनिकेत वर्मा को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेज दिया है.
08:56:02 PM
हैदराबाद को इस मुकाबले में छठा झटका लगा है और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमिंदु मेंडिस को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:44:46 PM
हैदराबाद को इस मुकाबले में पांचवां झटका लगा है और साई किशोर ने नीतिश रेड्डी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:36:53 PM
हैदराबाद को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और हेनरिक क्लासेन को साई किशोर ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:13:25 PM
हैदराबाद ने इस मुकाबले में 50 रन पूरे कर लिए हैं लेकिन उन्होंने 3 विकेट भी गंवा दिए हैं. 8 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 52/3 है.
08:11:54 PM
गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद को तीसरा झटका लगा है और प्रसिद्ध कृष्णा ने ईशान किशन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. किशन 17 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.
07:55:09 PM
हैदराबाद ने इस मुकाबले में दूसरा विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद सिराज ने अभिषेक शर्मा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वे 18 रन बनाकर ऑउट हो गए.
07:36:39 PM
हैदराबाद को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और मोहम्मद सिराज ने उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
07:32:20 PM
हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु कर दी है और उनके लिए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर उतर चुके हैं.
07:13:10 PM
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी.
इंपैक्ट प्लेयर: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
07:13:40 PM
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा.
इंपैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान.
07:02:49 PM
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
06:49:20 PM
गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. उन्हें सिमरजीत सिंह की जगह अंदर लाया जा सकता है.
06:27:39 PM
आईपीएल के इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. तो वहीं हैदराबाद ने भी एक मैच में जीत दर्ज की है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका है.