menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025 Full Schedule Updates: 22 मार्च को केकेआर vs आरसीबी के बीच मुकाबले से होगा आईपीएल 2025 का आगाज, ईडन गार्डन में 25 मई को होगा फाइनल

बीसीसीआई आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए शाम को 5.30 बजे शेड्यूल की घोषणा करेगी. साल 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स एतिहासिक ईडेन गार्डन्स में टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेल सकती है.

IPL 2025 Full Schedule Updates
Courtesy: Social media

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 के शेड्यूल का ऐलान आज 16 फरवरी को हो गया है. साल 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स एतिहासिक ईडेन गार्डन्स में टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को  को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेलेगी. फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा. 

06:51:23 PM

IPL 2025 का फुल शेड्यूल

IPL 2025 का फुल शेड्यूल, जानें कौन सी टीम किस दिन किससे भिड़ेगी

06:43:35 PM

आरसीबी के मैचों की पूरी लिस्ट

आरसीबी के मैचों की पूरी लिस्ट इस प्रकार हैं.

22 मार्च –  आरसीबी बनाम केकेआर – कोलकाता

28 मार्च – आरसीबी बनाम सीएसके – चेन्नई

2 अप्रैल – आरसीबी बनाम गुजरात टाइटन्स – बेंगलुरु

7 अप्रैल – आरसीबी बनाम एमआई – मुंबई

10 अप्रैल – आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स – बेंगलुरु

13 अप्रैल – आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स – जयपुर

18 अप्रैल – आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स – बेंगलुरु

20 अप्रैल – आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स – मुल्लानपुर

24 अप्रैल – आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स – बेंगलुरु

27 अप्रैल – आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स – दिल्ली

3 मई – आरसीबी बनाम सीएसके – बेंगलुरु

9 मई – आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – लखनऊ

13 मई – आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – बेंगलुरु

17 मई – आरसीबी बनाम केकेआर – बेंगलुरु

06:39:34 PM

मुंबई इंडियंस के मैचों की पूरी लिस्ट

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के मैचों की पूरी लिस्ट

23 मार्च – MI बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – चेन्नई

29 मार्च – MI बनाम गुजरात टाइटन्स – अहमदाबाद

31 मार्च – MI बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – मुंबई

4 अप्रैल – MI बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – लखनऊ

7 अप्रैल – MI बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – मुंबई

13 अप्रैल – MI बनाम दिल्ली कैपिटल्स – दिल्ली

17 अप्रैल – MI बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – मुंबई

20 अप्रैल – MI बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – मुंबई

23 अप्रैल – MI बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – हैदराबाद

27 अप्रैल – MI बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – मुंबई

1 मई – MI बनाम राजस्थान रॉयल्स – जयपुर

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के मैचों की पूरी लिस्ट

6 मई – MI बनाम गुजरात टाइटन्स – मुंबई

11 मई – MI बनाम पंजाब किंग्स – धर्मशाला

15 मई – MI बनाम दिल्ली कैपिटल्स – मुंबई

06:31:47 PM

IPL 2025: विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले मैच

विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले मैचों की तारीख-

DC vs LSG (March 24)
DC vs SRH (March 30)

06:30:49 PM

IPL 2025: गुवाहाटी में खेले जाने वाले मैच

गुवाहाटी में खेले जाने वाले मैच
RR vs KKR (March 26)
RR vs CSK (March 30)

06:29:55 PM

IPL 2025: धर्मशाला में कब खेले जाएंगे मैच

IPL 2025: धर्मशाला में खेले जाने वाले मैचों की पूरी लिस्ट

 PBKS vs LSG (May 4)
 PBKS vs DC (May 8)
PBKS vs MI (May 11) 

06:23:12 PM

IPL 2025 के डबल हेडर मैच कहां-कहां खेले जाएंगे

IPL 2025 के डबल हेडर मैचों की पूरी लिस्ट-

SRH vs RR (Mar 23)
CSK vs MI (Mar 23)
DC vs SRH (Mar 30)
RR vs CSK (Mar 30)
KKR vs LSG (Apr 6)
SRH vs GT (Apr 6) 
RR vs RCB (Apr 13)
DC vs MI (Apr 13)
PBKS vs RCB (Apr 20)
MI vs CSK (Apr 20) 
MI vs LSG (Apr 27)
DC vs RCB (Apr 27)
KKR vs RR (May 4)
PBKS vs LSG (May 4)
PBKS vs MI (May 11)
DC vs GT (May 11)
GT vs CSK (May 18)
LSG vs SRH (May 18)

06:15:08 PM

धौनी की सीएसके कहां खेलेगी अपने मैच

आईपीएल 20225 में CSK के मैचों की पूरी लिस्ट ये रही-

23 मार्च (रविवार) – चेन्नई में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ

28 मार्च (शुक्रवार) – चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ

30 मार्च (रविवार) – गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ

5 अप्रैल (शनिवार) – चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ

8 अप्रैल (मंगलवार) – मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ

11 अप्रैल (शुक्रवार) – चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ

14 अप्रैल (सोमवार) – लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ

20 अप्रैल (रविवार) – मुंबई में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ

25 अप्रैल (शुक्रवार) – चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ

30 अप्रैल (बुधवार) – पंजाब किंग्स के खिलाफ (PBKS) चेन्नई में

3 मई (शनिवार) – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बेंगलुरु में

7 मई (बुधवार) – बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कोलकाता में

12 मई (सोमवार) – बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) चेन्नई में

18 मई (रविवार) – बनाम गुजरात टाइटन्स (GT) अहमदाबाद में

06:12:46 PM

सीएसके आईपीएल 2025 में पहले 6 में से 4 मैच चेपक पर खेलेगी

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपने पहले 6 मैचों में से 4  मैच चेपक स्टेडियम पर खेलेगी.

06:04:09 PM

IPL 2025: हर टीम का पहला मैच कब होगा?

आईपीएल 2025 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये रही सबके पहले मैचों की लिस्ट

कोलकाता में केकेआर बनाम आरसीबी, 22/3

हैदराबाद में एसआरएच बनाम आरआर, 23/3

चेन्नई में सीएसके बनाम एमआई, 23/3

विजाग में डीसी बनाम एलएसजी, 24/3

अहमदाबाद में जीटी बनाम पीबीकेएस, 25/3

05:53:47 PM

आईपीएल 2025 नॉक-आउट के मैचों का हुआ ऐलान

आईपीएल 2025 नॉक-आउट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

20 मई - क्वालीफायर 1, 21 मई - एलिमिनेटर,2 3 मई - क्वालीफायर 2 और 25 मई को फाइनल खेला जाएगा. क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में तथा क्वालीफायर 2 और फाइनल कोलकाता में खेला जाएगा.

05:46:27 PM

ओपनिंग वीकेंड पर CSK बनाम MI, पंत का LSG की तरफ से दिल्ली के खिलाफ करेंगे डेब्यू

23 मार्च को ओपनिंग वीकेंड पर CSK और MI का मुकाबला होगा. LSG की तरफ से ऋषभ पंत दिल्ली के खिलाफ डेब्यू करेंगे. 23 मार्च को डबल हेडर में शाम का मैच चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच चेपक में एक रोमांचक मुकाबला होगा, जिसमें दोनों टीमें 20 अप्रैल को एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ेंगी,

05:38:37 PM

हैदराबाद प्लेऑफ़ में भी दो मैचों की मेज़बानी करेगा

हैदराबाद आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में भी दो मैचों की मेजबानी करेगा. 

05:37:35 PM

ईडन गार्डन ओपनर और फाइनल की मेज़बानी करेगा

कोलकाता का ईडन गार्डन आईपीएल 2025 के  ओपनर और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा. इसकी पुष्टि हो गई है. आरसीबी और केकेआर के बीच पहला मुकाबला होगा.

05:30:57 PM

दिल्ली विशाखापत्तनम में 2 मैच खेलेगी

विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स अपने 2 मुकाबले खेलेगी. 2024 की तरह ही, दिल्ली आईपीएल 2025 की सीजन की शुरुआत के लिए विशाखापत्तनम को वैकल्पिक घर के रूप में अपनाएगी.

05:06:59 PM

थोड़ी देर में होगा आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान

आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान शाम 5.30 बजे स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जा सकता है.