IPL 2025, RR vs LSG Live Score Update: आईपीएल 2025 के 36वें मैच में लखनऊ ने राजस्थान को 2 रनों से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रन बनाए हैं. लेकिन राजस्थान इस टारगेट को चेज करने से 2 रन दूर रह गई है. आखिरी ओवर लेकर आए आवेश खान ने नवाबों को शानदार जीत दिलाई. आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. लेकिन राजस्थान 9 रन नहीं बना पाती. लखऊ की ओर से एडम मार्क्ररम ने 45 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. आयुष बडोनी ने भी 34 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. कप्तान पंत का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने 9 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाए. राजस्थान की ओर से वानिन्दु हसरंगा ने 2 विकेट लिए. जबकी जोर्फा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देश पांडे ने 1-1 विकेट चटकाए. वहीं, राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों पर 74 रन बनाए.
11:18:59 PM
आवेश खान ने लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दिलाई है. राजस्थान को इस मुकाबले में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
11:14:27 PM
राजस्थान रॉयल्स का पांचवा विकेट गिर चुका है. आवेश खान ने सिमरन हेटमार को आउट कर दिया है. अब 3 गेंदों में 6 रन चाहिए.
11:07:08 PM
राजस्थान को आखिरी ओवर में 9 रनों की आवश्यकता है.
11:01:51 PM
यशस्वी जायसवाल ने यशस्वी जायसवाल के बाद रियान पराग को भी आउट कर दिया है. राजस्थान के 4 विकेट गिर चुके हैं. अब उसे जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रनों की जरूरत है.
10:57:02 PM
राजस्थान का तीसरा विकेट गिर चुका है. आवेश खान ने यशस्वी जायसवाल ने यशस्वी जायसवाल ने बोल्ड कर दिया. जायसवाल ने 52 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेल.
10:44:44 PM
IPL 2025, RR vs LSG Live Score Update: राजस्थान ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं. अब उसे 30 गेंदों पर 46 रनों की जरूरत है. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और रियान पराग मौजूद है. यशस्वी 47 गेंदों पर 67 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10:27:16 PM
IPL 2025, RR vs LSG Live Score Update: राजस्थान का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है. यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं. उनके साथ रियान पराग भी हैं.
10:21:36 PM
राजस्थान का दूसरा विकेट गिर गया है. नीतीश राणा को शार्दुल ठाकुर ने चलता किया. राणा 7 गेंदों पर 8 रन बनाए.
10:15:02 PM
राजस्थान का पहला विकेट वैभव सूर्यवंशी के रूप में गिरा है. उन्होंने 19 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली.
10:12:43 PM
IPL 2025, RR vs LSG Live Score Update: यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 31 गेंदों पर हॉफ सेंचुरी जड़ी.
10:03:10 PM
प्वारप्ले में राजस्थान ने बिना विकेट खोए 61 रन बना लिए हैं. यशस्वी और वैभव ने शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों ही बल्लेबाज सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं.
09:37:34 PM
14 वर्ष 23 दिन - वैभव सूर्यवंशी (आरआर) बनाम एलएसजी, 2025*
16 वर्ष 157 दिन - प्रयास रे बर्मन (आरसीबी) बनाम एसआरएच, 2019
17 दिन 11 दिन - मुजीब उर रहमान (पीबीकेएस) बनाम डीसी, 2018
17 वर्ष 152 दिन - रियान पराग (आरआर) बनाम सीएसके, 2019
17 वर्ष 179 दिन - प्रदीप सांगवान (डीसी) बनाम सीएसके, 2008
09:35:28 PM
आईपीएल की अपनी पहली गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने छक्का जड़ दिया है. शार्दुल ठाकुर की गेंद को उन्होंने बाउंड्री के बाहर फेंक दिया.
09:31:53 PM
लखनऊ के 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने राजस्थान की टीम उतर चुकी है. राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करने आए हैं.
09:23:15 PM
रन: 101
गेंद: 50
स्ट्राइक रेट: 202.0
चौके/छक्के: 2/11
09:17:27 PM
अंतिम ओवर में लखनऊ ने 27 रन बनाए. संदीप शर्मा काफी महंगे साबित हुए. अब्दुल समद ने 10 गेंदों पर 30 रनों का तेज पारी खेली.
09:15:51 PM
IPL 2025, RR vs LSG Live Score Update: लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए. राजस्थान को जीत के लिए 120 गेंदों पर 181 रन बनाने हैं.
09:01:56 PM
आयुष बडोनी ने इस मुकाबले में शानदार बल्ललेबाजी की और वे 50 रन बनाकर ऑउट हो गए. उन्हें तुषार देशपांडे ने अपना शिकार बनाया है.
08:53:40 PM
लखनऊ ने मुकाबले में चौथा विकेट गंवा दिया है. टीम के लिए एडन मार्क्रम 66 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं. उन्हें वानिंदु हसरंगा ने अपना शिकार बनाया है.
08:51:39 PM
लखनऊ ने शुरुआती 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मार्क्रम और बडोनी ने मोर्चा संभाल लिया है.
08:34:43 PM
लखनऊ ने इस मुकाबले में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. 12 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 102/3 है.
08:30:44 PM
एडन मार्क्रम इस मुकाबले में लखनऊ के लिए डटे हुए हैं और उन्होंने अर्धशतक पूरा कर लिया है. मार्क्रम ने 31 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी जड़ी है.
08:28:18 PM
लखनऊ ने इस मुकाबले में 10 ओवर पूरे कर लिए हैं और उनके लिए एडन मार्क्रम एक छोर पर डटे हुए हैं.
08:11:46 PM
लखनऊ को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और वानिंदु हसरंगा ने ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया है. पंत 3 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:05:12 PM
पावरप्ले में लखनऊ में 6 ओवर में 42 रन बना लिए हैं. इस बीच उसने निकोलस पूरन और मिचेल मार्श का विकट गंवाया. एडम मार्क्रम 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
07:59:05 PM
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ को दूसरा झटका लगा है. संदीप शर्मा ने निकोलस पूरन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
07:42:30 PM
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ को पहला झटका लगा है और जोफ्रा आर्चर ने मिचेल मार्श को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
07:33:52 PM
लखनऊ ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद अब उनके लिए एजन मार्क्रम और मिचेल मार्श क्रीज पर मौजूद हैं.
07:14:32 PM
लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट की वजह से बाहर चल रहे थे लेकिन वे राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले के जरिए वापसी करने वाले हैं.
07:13:12 PM
इस मुकाबले में 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी डेब्यू करने वाले हैं. वे आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
07:11:30 PM
एडन मार्क्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान.
इंपैक्ट प्लेयर: आयुष बदोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह.
07:10:04 PM
यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष थीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
इंपैक्ट प्लेयर: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़.
07:03:10 PM
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
06:42:10 PM
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में चोट का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वे लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.