menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: राजस्थान ने 8 विकेट से गुजरात को हराया, जयपुर में आया वैभव नाम का तूफान

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक जड़कर महफिल लूटी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update
Courtesy: Social Media

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया.. राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 210 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर आसान बना दिया, जिसके चलते राजस्थान ने 15.5 ओवर में यह मैच अपने नाम कर लिया. सूर्यवंशी ने 101 रनों की पारी खेली. जायसवाल ने 70 रनों की पारी खेली. कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए. गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल और जोस बटल ने फिफ्टी जड़ी. गिल ने 50 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली तो बटलर ने 26 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, ओपनिंग करने आए साईं सुदर्शन के बल्ले से 39 रन निकले. राजस्थान की ओर से महीषा तीक्ष्णा ने 2 विकेट चटकाए जबकि जोफ्रा ऑर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.

11:01:19 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: टी20 शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

14 वर्ष 32 वर्ष वैभव सूर्यवंशी RR बनाम GT 2024
18 वर्ष 118 वर्ष विजय जोल महाराष्ट्र बनाम मुंबई 2013
18 वर्ष 179 वर्ष परवेज हुसैन इमोन बरिशाल बनाम राजशाही 2020
187 280 वर्ष गुस्ताव मैककॉन फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड 2022

11:00:24 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: सबसे तेज आईपीएल शतक 

  • 30 क्रिस गेल आरसीबी बनाम पुणे वारियर्स बेंगलुरु 2013
  • 35 वैभव सूर्यवंशी आरआर बनाम जीटी जयपुर 2024
  • 37 यूसुफ पठान आरआर बनाम एमआई मुंबई 2

10:59:14 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. वैभव के तूफानी शतक ने इस मैच का रुख ही बदल दिया. 

10:55:34 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: 200 के पार पहुंची राजस्थान

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update:  राजस्थान 200 के पार पहुंच चुकी है. वह जीत से कुछ शॉट्स ही बस दू है. 

10:53:03 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: राजस्थान ने 15 ओवर में बनाए 199 रन

15 ओवर में राजस्थान ने 2 विकेट खोकर 199 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 30 गेंदों पर 11 रनों की आवश्यकता है. इस समय क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और रियान पराग हैं. 

10:42:36 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: राजस्थान का गिरा दूसरा विकेट

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update:  राजस्थान का दूसरा विकेट नीतीश राणा के रूप में गिरा है. वह 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए. 

10:34:13 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: राजस्थान का गिरा पहला विकेट

राजस्थान का पहला विकेट वैभव सूर्यवंशी के रूप में गिरा है. वह 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर आउट हुए. 

10:25:39 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: शतक के करीब वैभव

10 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 144 रन बना लिए हैं. वैभव शतक के करीब हैं. 

10:15:29 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: 100 के पार पहुंचा राजस्थान का स्कोर

राजस्थान ने 7.4 ओवर में 100 रन बना लिए हैं. वैभव और जायसवाल ने अब तक ताबड़तोड़ बल्लेबाज की. 

10:11:24 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: पॉवर प्ले में राजस्थान ने बनाए 87 रन

पावरप्ले में राजस्थान ने 87 रन बना लिए हैं. वैभव ने तूफाननी अर्धशतक जड़ दिया है, जबकि जायसवाल 17 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:07:08 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने

वैभव सूर्यवंशी - 17 गेंदों पर 50 रन
आईपीएल 2025 में सबसे तेज
आरआर के लिए दूसरा सबसे तेज
जीटी के खिलाफ सबसे तेज
आईपीएल में सबसे कम उम्र में रन बनाने वाले खिलाड़ी

10:02:08 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा अपना पहला आईपीएल अर्धशतक

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update:  वैभव सूर्यवंशी ने 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है. जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 चौके लगा चुके हैं. 

09:56:43 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: 50 के पार पहुंचा राजस्थान का स्कोर

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: वैभव ने चौथा ओवर लेकर आए इशांत शर्मा के ओवर में 28 रन कुट दिए. 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 60 रन हो चुका है. 

09:55:51 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: वैभन ने इशांत के ओवर में कूटे 28 रन

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update:  वैभव सूर्यवंशी ने इशांत शर्मा के ओवर में तीन छक्के और 2 चौके जड़कर 28  रन बटोर लिए. पहली दूसरी गेंद पर छक्का मारा तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद डॉट और पांचवी गेंद पर फिर छक्का जड़ दिया. इसके बाद इशांत ने  अगली गेंद वाइड फेंकी. इसकी अगली गेंद भी इशांत ने वाइड फेंकी और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा. 

09:51:09 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: वैभव-जायसवाल कर रहे हैं अच्छी बल्लेबाजी

राजस्थान के दोनों बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वैभन ने इशांत शर्मा की दो गेंदों पर लगाातर दो छक्के लगाए. 

09:40:10 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: बटलर से छूटा यशस्वी का कैच

बटलर ने यशस्वी जायसावल का कैच छूट गया. इशांत की गेंद पर जायसवाल छक्का मारने की कोशिश कर रहे थे गेंद बाहरी किनारा ऊपर ऊठ गई और पीछे गई. बटलर ने कैच पकड़ने के लिए दौड़ लगाई लेकिन वह कैच नहीं ले पाए. 

09:32:12 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update:  राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी पारी की शुरुआत करने उतरे हैं. 

09:20:04 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: जयपुर में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

217/6 SRH बनाम RR 2023
214/2 RR बनाम SRH 2023
209/4 GT बनाम RR 2025 *
202/5 RR बनाम CSK 2023

09:19:32 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात ने राजस्थान को दिया 210 रनों का लक्ष्य

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 210 रनों का लक्ष्य दिया है. गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए. जोस बटलर ने आखिरी गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने नाबाद 26 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 50 गेंदों पर 84 रन बनाए. 

09:14:55 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: जोस पटलर ने जड़ी फिफ्टी

जोस बटलर ने फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 26 गेंदों पर हॉफ सेचंरु जड़ी.
 

09:12:37 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात का गिरा चौथा विकेट

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update:  गुजरात का चौथा विकेट राहुल तेवतिया के रूप में गिरा है. वह 4 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए. 

09:10:47 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात का स्कोर 200 के पर

गुजरात का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है. 

09:09:18 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: आईपीएल 2025 में जोस बटलर सीनियर

गेंदे 1-10: 121.68 

गेंदे 11-20: 193.24
 

09:06:54 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात का गिरा तीसरा विकेट

वाशिंगटन सुंदर के रूप में गुजरात का तीसरा विकेट गिरा है. वह 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें संदीप शर्मा ने पवेलियन भेजा. 

08:57:29 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात का गिरा दूसरा विकेट

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात का दूसरा विकेट गिर गया है. कप्तान शुभमन गिल 84 रन बनाकर आउट हुए. महेश थीक्षाना ने उन्हें आउट किया. 

08:44:12 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात ने 15.2 ओवर में बनाए 150 रन

 गुजरात ने 15.2 ओवर में बनाए 150 रन बना लिए हैं. गिल शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं बटलर उनका पूरा साथ निभा रहे हैं.

08:38:48 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: 14 ओवर के बाद 125 रन

 14 ओवर के बाद गुजरात ने एक विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं. गिल बटलर के साथ मिलकर तेजी से रन बना रहे हैं.

08:26:33 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात का स्कोर 100 के पार

गुजरात का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. 11.4 ओवर में गुजरात की टीम इस स्कोर तक पहुंच गई है, गिल ने सिक्स मारकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया.

08:19:24 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: तीक्ष्णा ने साईं सुदर्शन को किया आउट

राजस्थान को पहला विकेट मिल गया है. तीक्ष्णा ने साईं सुदर्शन को 39 रन पर आउट कर दिया है.

08:16:41 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गिल ने जड़ी फिफ्टी, राजस्थान की घर में हो रही जमकर कुटाई

शुभमन गिल ने फिफ्टी जड़ दी है. 50 गेंदों में उन्होंने फिफ्टी जड़ी. 

08:07:57 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: 8 ओवर के बाद गुजरात ने बनाए 74 रन

8 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने 74 रन बना लिए हैं. राजस्थान को अभी भी पहले विकेट की तलाश है.

07:57:46 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: पावर प्ले में गिल-सुदर्शन की शानदार पार्टनरशिप,

पावर प्ले में गिल-सुदर्शन के बीच शानदार पार्टनरशिप हुई है. जीटी ने बिना विकेट गवाएं 53 रन बना लिए हैं.

07:44:03 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात ने तीन ओवर में बनाए 27 रन

गुजरात ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 27 रन बना लिए हैं.  शुभमन गिल 11 गेंदों पर 16 रन तो साईं 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

07:43:00 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: हेटमायर ने छोड़ा कैच

हेटमायर ने सर्कल के अंदर सुदर्शन का एक आसान कैच छोड़ा दिया.  ऑफ के बाहर फेंकी गई गेंद को सुदर्शन ने आगे बढ़ाया और कवर पर हेटमायर के पास सीधे ऊपर की ओर ड्राइव किया. वेस्ट इंडियन ने रिवर्स कप से गेंद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें विफल रहे.

07:30:21 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू हो चुका है.  कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन पारी को शुरू करने मैदान में उतरे हैं. 

07:13:23 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: गुजरात की ओर से करीम जनत ने किया डेब्यू

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update:  गुजरात की ओर से अफगानिस्तान के बॉलिंग ऑलराउंडर करीम जनत ने डेब्यू किया है. उन्हें राशिद खान ने डेब्यू कैप पहनाई.

07:11:55 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: इम्पैक्ट प्लेयर

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट: शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़

07:07:35 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह

07:03:14 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: टॉस जीतकर  राजस्थान पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात एक बड़ा टोटल स्कोर बोर्ड पर लगाना चाहेगी. 
 

06:56:26 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: कैसी है पिच

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: जयपुर में रन बनाना आसान नहीं रहा है. यहां अब तक गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर कोई टीम 170 प्लस का स्कोर बना देती है तो मैच रोमांचक हो सकता है.

06:49:06 PM

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update: हेड टू हेड

IPL 2025, RR Vs GT Live Score Update:  दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं. 7 में से 6 मुकाबले गुजरात ने जीते हैं, जबकि एक मैच राजस्थान ने जीता है.