IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में बेंगलुरु ने राजस्थान को 11रनों से हरा दिया हैं. मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक रहा. आखिरी तीन ओवर में लग रहा था कि राजस्थान यह मुकाबला जीत जाएगी लेकिन बाजी पलट गई और बेंगलुरु ने शानादार जीत दर्ज की. राजस्थान ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. देवदत्त पडिक्कल ने भी 50 रन बनाए. अंतिम में टिम डेविड ने 15 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. जबकि जोर्फा आर्चर और वानिन्दु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिए. आरसीबी के 205 रनों के जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी.
11:28:41 PM
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 11 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की.
11:24:55 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान का 9वां विकेट गिर चुका है. हसरंगा रन आउट हो गए. अब राजस्थान को 3 गेंदों पर 15 रन चाहिए.
11:21:26 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान का 8वां विकेट शुभम दुबे के रूप में गिरा. यस दयाल ने शुभम दुबे को पवेलियन भेज दिया है. अब उसे 5 गेंदों पर 17 रनों की आवश्यकता है.
11:17:00 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान का 7वां विकेट गिर चुका है. जोर्फा आर्चर 0 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हेजलवुड ने पवेलियन भेज दिया है.
11:15:53 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान का छठा विकेट गिर चुका है. ध्रुव जुरेल 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए.
11:11:29 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान को 2 ओवर में जीत के लिए 18 रनों की आवश्यकता है. इस समय क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे मौजूद हैं.
11:05:24 PM
राजस्थान को 3 ओवर में इस समय 40 रनों की दरकार है. क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे मौजूद हैं.
11:04:38 PM
शेफर्ड ने अपने पहले ओवर में 15 रन दिए
पराग ने सुयश की गेंद पर छक्का और चौका लगाया; 8वें ओवर में 12 रन
क्रुणाल पांड्या ने अपनी पहली गेंद पर पराग को आउट किया
पावरप्ले के बाद पहले 3 ओवर में 38 रन
अगले 6 ओवर में 38 रन (ओवर 9-15)
15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन.
11:02:27 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान का पांचवा विकेट गिर चुका है. जोस हेजलवुड ने सिमरन हेटमायर को पवेलियन भेज दिया है.
10:57:32 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 24 गेंदों पर 46 रन चाहिए.
10:53:28 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 30 गेंदों पर 58 रन चाहिए. इस समय क्रीज पर सिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल मौजूद हैं.
10:46:23 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं. उसे 36 गेंदों पर 66 रनों की दरकार है.
10:44:34 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: नीतीश राणा के रूप राजस्थान का चौथा विकेट गिर चुका है. कृणाल पांड्या ने उन्हें आउट कर दिया है. वह 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए.
10:28:12 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर ध्रुव जुरेल और नीतीश राणा मौजूद हैं. राजस्थान को अब 10 ओवर में 93 रन चाहिए.
10:24:11 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान का तीसरा विकेट कप्तान रियान पराग के रूप में गिरा है. कृणाल पांड्या ने उन्हें पवेलियन भेज दिया है. रियान ने 10 गेंदों पर 22 रन बनाए.
10:16:13 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान के 100 रन पूरे हो चुके हैं. उसने 8.1 ओवर में 100 रनों के आकंड़े को छुआ.
10:14:13 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान ने 2 विकेट खोकर 8 ओवर में 99 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 72 गेंदों पर 107 रन चाहिए.
10:08:16 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान ने 7 ओवर में 2 विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर नीतीश राणा और रियान पराग मौजूद हैं. राणा बड़े-बड़े शॉट लगा रहे हैं.
10:03:41 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल और वैभव आउट हो चुके हैं. दोनों ने तेज शुरुआत दिलाई. अब राजस्थान को जीत के लिए 84 गेंदों पर 134 रनों की दरकार है.
10:01:43 PM
राजस्थान का दूसरा विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा है. उन्होंने 19 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. जायसवाल ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
09:56:34 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: राजस्थान ने 5 ओवर में एक विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं. इस समय यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा क्रीज पर मौजूद हैं. जायसवाल ने 14 गेंदों पर 35 रन बना लिए हैं. वहीं, नीतीश राणा 4 गेंदों पर 6 रन बना लिए हैं.
09:53:19 PM
राजस्थान का पहला विकेट वैभव सूर्यवंशी के रूप में गिरा है. भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. वैभव ने 12 गेंदों पर 16 रन बनाए.
09:50:48 PM
राजस्थान ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 46 रन बना लिए हैं. यशस्वी तेज बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 14 गेंदों पर 35 रन बना लिए हैं. वहीं, वैभव 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
09:42:14 PM
राजस्थान ने 2 ओवर में बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं.
09:32:32 PM
IPL 2025, RCB vs RR Live Score Update: 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने राजस्थान उतर चुकी है. यशस्वी जायसवाल के साथ वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करेंगे.
09:20:14 PM
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं. राजस्थान को जीत के लिए 206 रनों की आवश्यकता है.
09:18:31 PM
आरसीबी का पांचवा विकेट आखिरी गेंद पर गिरा. टिम डेविड रन आउट होकर पवेलियन लौटे.
08:59:13 PM
बेंगलुरु ने इस मुकाबले में चौथा विकेट गंवा दिया है और संदीप शर्मा ने रजत पाटीदार को मैदान से बाहर भेज दिया है. पाटीदार 1 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:55:53 PM
बेंगलुरु को मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और संदीप शर्मा ने देवदत्त पडिक्कल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. पडिक्कल 50 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:45:15 PM
बेंगलुरु को इस मुकाबले में दूसरा विकेट गंवाया है और विराट कोहली 70 रन बनाकर ऑउट हुए हैं. कोहली को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
08:43:31 PM
देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने 26 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की है.
08:27:04 PM
विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस मुकाबले में 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है.
08:08:15 PM
बेंगलुरु को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है. वानिंदु हसरंगा ने फिलिप सॉल्ट को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. सॉल्ट 26 रन बनाकर ऑउट हुए.
07:54:39 PM
बेंगलुरु ने इस मुकाबले में 50 रन पूरे कर लिए हैं. उनके लिए इस समय विराट कोहली और फिल सॉल्ट क्रीज पर काबिज हैं.
07:33:38 PM
बेंगलुरु ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु कर दी है और उनके लिए विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट क्रीज पर हैं.
07:12:22 PM
यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इंपैक्ट प्लेयर: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़.
07:10:50 PM
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इंपैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह.
07:02:29 PM
राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
06:36:39 PM
राजस्थान बनाम बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं और राजस्थान ने 13 मैचों में बाजी मारी है. तो वहीं 3 मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है.