menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: चहल-यानसन ने बेंगलुरु को किया ध्वस्त, 5 विकेट से हराया

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: आईपीएल 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम आमने-सामने थी. पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया है. लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी की टीम ध्वस्त हो गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update
Courtesy: IDL

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. बारिश के चलते अब ये मैच 14-14 ओवर का रखा गया है.बेंगलुरु ने पंजाब के सामने 95 रनों लक्ष्य रखा है. बता दें कि आरसीबी की टीम अब तक अपने घर पर एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. तो वहीं पंजाब की टीम अपने पिछले मैच में 111 रनों का बचाव कर जीत के साथ इस मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में श्रेयस अय्यर एंड कंपनी को हराना मुश्किल हो सकता है. अगर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो कुल 33 मैच खेले गए हैं और दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. बेंगलुरु ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं पंजाब ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

11:54:09 PM

हेजलवुड के आगे पस्त पंजाब के किंग्स, जोश इंगलिस 14 रन बनाकर आउट

हेजलवुड  ने मैदान पर कहर बरपा रखा है. श्रेयस अय्यर के बाद हेजलवुड ने जोश इंगलिस को 14 रन पर चलता किया. अब पंजाब को इस मैच को जीतने के लिए 36 गेंदों में 43 रनों की दरकार है.

11:51:12 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर को 7 रन पर चलता किया

पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. अब पंजाब को 38 गेंदों में 44 रनों की दरकार है.

11:32:02 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, प्रियांश आर्य 16 रन बनाकर चलते बने

पंजाब किंग्स को दूसरा छटका लगा है. प्रियांश आर्य 16 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. प्रियांश को हेजलवुड ने चलता किया

11:25:30 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: पंजाब का पहला विकेट गिरा, प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को पहला झटका. प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर चलते बने.

11:12:01 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: 95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पंजाब की टीम

95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पंजाब की टीम.
 

11:05:31 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: पंजाब के सामने 95 रनों का लक्ष्य

आखिरी ओवर में चला टिम डेविड का बल्ला, 4 छक्कों की मदद से बेंगलुरु का स्कोर पहुंचा 94. पंजाब को मिला 95 रनों का लक्ष्य 

10:54:56 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: RCB को नौवां झटका

RCB को नौवां झटका, यश दयाल 0 रन बनाकर आउट. हरप्रीत को मिली दूसरी सफलता 

10:50:32 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: RCB को आठवां झटका

RCB को आठवां झटका, भुवनेश्वर 8 रन बनाकर आउट. हरप्रीत को मिली सफलता 
 

10:44:18 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: RCB का सातवां विकेट गिरा

RCB को सातवां झटका, मनोज भांडगे 1 रन बनाकर आउट. यान्सन  को मिली दूसरी सफलता.

10:30:04 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: RCB को छठा झटका

RCB को छठा झटका, रजत पाटीदार 23 रन बनाकर आउट. चहल को मिली दूसरी सफलता 

10:22:55 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: RCB को पांचवां झटका

RCB को पांचवां झटका, क्रुणाल पंड्या 1 रन बनाकर आउट. मार्को यांसन ने लिया विकेट. 

10:18:20 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: RCB को चौथा झटका

RCB को चौथा झटका, जीतेश शर्मा 2 रन बनाकर आउट. चहल को मिला विकेट.

10:10:22 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: RCB को तीसरा झटका

RCB को तीसरा झटका, लिविंगस्टन 4 रन बनाकर आउट, बार्टलेट को मिला विकेट.

10:03:03 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: RCB को दूसरा झटका

RCB को दूसरा झटका, विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट, अर्शदीप को मिली दूसरी सफलता. 

09:52:11 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: बेंगलुरु को पहला झटका

बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा, सॉल्ट 4 रन बनाकर आउट.अर्शदीप को मिला विकेट. 

09:50:44 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: बेंगलुरु में शुरू हुआ मैच

बेंगलुरु में लंबे इंतजार के बाद शुरू हो गया है. सॉल्ट और कोहली मैदान पर उतर गए हैं. 

09:35:39 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: पंजाब ने टॉस जीता

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.

09:33:28 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: 14 ओवर का होगा मैच

RCB और PKBS के बीच 14 ओवर का मैच होगा. 1-4 ओवर पवार प्ले के होंगे. 

09:30:14 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: बेंगलुरु में 9:30 पर होगा टॉस

बेंगलुरु में बारिश थम गई है. मैच में 9:30 पर टॉस होगा. 9:45 तक शुरू होगा मैच.
 

09:02:17 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: मैदान से कवर्स हटाए गए

बेंगलुरु में बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. ऐसे में थोड़ी देर में मुकाबला शुरु हो सकता है.

08:48:03 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: बेंगलुरु बनाम पंजाब मुकाबले में 5 ओवर के लिए क्या है कट ऑफ टाइम

अगर 5 ओवर के कट ऑफ टाइम की बात करें तो ये मुकाबला 10:56 तक शुरु होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा.

08:45:37 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: टॉस के लिए क्या है कट ऑफ टाइम

अगर इस मुकाबले के लिए टॉस के कट ऑफ टाइम की बात करें तो ये 10:41 तक है. अगर इस समय तक टॉस नहीं हो सका तो ये मुकाबला रद्द हो जाएगा.

08:40:17 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: ओवरों की कटौती शुरु

इस मुकाबले के लिए तय समय तक टॉस नहीं हो सका है और इस मैच के लिए ओवरों की कटौती शुरु हो चुकी है. 5 ओवर के मैच के लिए 10:54 तक मुकाबला शुरु होना चाहिए.

08:34:35 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: बेंगलुरु में तेज हुई बारिश

बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है और ये और भी अधिक तेज हो गई है. ऐसे में ये फैंस के लिए निराश करने वाला है.

08:12:27 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: बेंगलुरु में लगातार बारिश जारी

बेंगलुरु में धीमी बारिश हो रही है और इसी वजह से अब तक मुकाबले के लिए टॉस भी नहीं हो सका है.

07:53:45 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: मुकाबले के लिए है 4 घंटे का समय

दरअसल, बेंगलुरु में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और इस वजह से अब तक टॉस नहीं हो सका है. ऐसे में अगर ये मुकाबला 10:54 तक शुरु नहीं होता है, तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा.

07:42:15 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की बातचीत

बेंगलुरु बनाम पंजाब मुकाबले में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है. ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर आपस में बातचीत करते हुए नजर आए.

 

07:16:11 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: बेंगलुरु में रुकी बारिश

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रही बारिश अब रुक चुकी है और थोड़ी देर में मुकाबला शुरु हो सकता है.

07:02:06 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: बारिश की वजह से टॉस में देरी

बेंगलुरु बनाम पंजाब मुकाबले में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. चिन्नास्वामी में लगातार बारिश हो रही है.

06:54:25 PM

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: बेंगलुरु बनाम पंजाब का हेड टू हेड

बेंगलुरु बनाम पंजाब के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु ने 16 मैचों में बाजी मारी है.

Topics