IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. बारिश के चलते अब ये मैच 14-14 ओवर का रखा गया है.बेंगलुरु ने पंजाब के सामने 95 रनों लक्ष्य रखा है. बता दें कि आरसीबी की टीम अब तक अपने घर पर एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. तो वहीं पंजाब की टीम अपने पिछले मैच में 111 रनों का बचाव कर जीत के साथ इस मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में श्रेयस अय्यर एंड कंपनी को हराना मुश्किल हो सकता है. अगर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो कुल 33 मैच खेले गए हैं और दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. बेंगलुरु ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं पंजाब ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
11:54:09 PM
हेजलवुड ने मैदान पर कहर बरपा रखा है. श्रेयस अय्यर के बाद हेजलवुड ने जोश इंगलिस को 14 रन पर चलता किया. अब पंजाब को इस मैच को जीतने के लिए 36 गेंदों में 43 रनों की दरकार है.
11:51:12 PM
पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. अब पंजाब को 38 गेंदों में 44 रनों की दरकार है.
11:32:02 PM
पंजाब किंग्स को दूसरा छटका लगा है. प्रियांश आर्य 16 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. प्रियांश को हेजलवुड ने चलता किया
11:25:30 PM
पंजाब किंग्स को पहला झटका. प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर चलते बने.
11:12:01 PM
95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पंजाब की टीम.
11:05:31 PM
आखिरी ओवर में चला टिम डेविड का बल्ला, 4 छक्कों की मदद से बेंगलुरु का स्कोर पहुंचा 94. पंजाब को मिला 95 रनों का लक्ष्य
10:54:56 PM
RCB को नौवां झटका, यश दयाल 0 रन बनाकर आउट. हरप्रीत को मिली दूसरी सफलता
10:50:32 PM
RCB को आठवां झटका, भुवनेश्वर 8 रन बनाकर आउट. हरप्रीत को मिली सफलता
10:44:18 PM
RCB को सातवां झटका, मनोज भांडगे 1 रन बनाकर आउट. यान्सन को मिली दूसरी सफलता.
10:30:04 PM
RCB को छठा झटका, रजत पाटीदार 23 रन बनाकर आउट. चहल को मिली दूसरी सफलता
10:22:55 PM
RCB को पांचवां झटका, क्रुणाल पंड्या 1 रन बनाकर आउट. मार्को यांसन ने लिया विकेट.
10:18:20 PM
RCB को चौथा झटका, जीतेश शर्मा 2 रन बनाकर आउट. चहल को मिला विकेट.
10:10:22 PM
RCB को तीसरा झटका, लिविंगस्टन 4 रन बनाकर आउट, बार्टलेट को मिला विकेट.
10:03:03 PM
RCB को दूसरा झटका, विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट, अर्शदीप को मिली दूसरी सफलता.
09:52:11 PM
बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा, सॉल्ट 4 रन बनाकर आउट.अर्शदीप को मिला विकेट.
09:50:44 PM
बेंगलुरु में लंबे इंतजार के बाद शुरू हो गया है. सॉल्ट और कोहली मैदान पर उतर गए हैं.
09:35:39 PM
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
09:33:28 PM
RCB और PKBS के बीच 14 ओवर का मैच होगा. 1-4 ओवर पवार प्ले के होंगे.
09:30:14 PM
बेंगलुरु में बारिश थम गई है. मैच में 9:30 पर टॉस होगा. 9:45 तक शुरू होगा मैच.
09:02:17 PM
बेंगलुरु में बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. ऐसे में थोड़ी देर में मुकाबला शुरु हो सकता है.
08:48:03 PM
अगर 5 ओवर के कट ऑफ टाइम की बात करें तो ये मुकाबला 10:56 तक शुरु होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा.
08:45:37 PM
अगर इस मुकाबले के लिए टॉस के कट ऑफ टाइम की बात करें तो ये 10:41 तक है. अगर इस समय तक टॉस नहीं हो सका तो ये मुकाबला रद्द हो जाएगा.
08:40:17 PM
इस मुकाबले के लिए तय समय तक टॉस नहीं हो सका है और इस मैच के लिए ओवरों की कटौती शुरु हो चुकी है. 5 ओवर के मैच के लिए 10:54 तक मुकाबला शुरु होना चाहिए.
08:34:35 PM
बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है और ये और भी अधिक तेज हो गई है. ऐसे में ये फैंस के लिए निराश करने वाला है.
08:12:27 PM
बेंगलुरु में धीमी बारिश हो रही है और इसी वजह से अब तक मुकाबले के लिए टॉस भी नहीं हो सका है.
07:53:45 PM
दरअसल, बेंगलुरु में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और इस वजह से अब तक टॉस नहीं हो सका है. ऐसे में अगर ये मुकाबला 10:54 तक शुरु नहीं होता है, तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा.
07:42:15 PM
बेंगलुरु बनाम पंजाब मुकाबले में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है. ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर आपस में बातचीत करते हुए नजर आए.
Virat Kohli and Shreyas Iyer having fun together in the dressing room.
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 18, 2025
- THE BOND OF KOHLI & SHREYAS. ❤️ pic.twitter.com/xL4r7TDU8y
07:16:11 PM
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रही बारिश अब रुक चुकी है और थोड़ी देर में मुकाबला शुरु हो सकता है.
07:02:06 PM
बेंगलुरु बनाम पंजाब मुकाबले में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. चिन्नास्वामी में लगातार बारिश हो रही है.
06:54:25 PM
बेंगलुरु बनाम पंजाब के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु ने 16 मैचों में बाजी मारी है.