menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया, बटलर ने खेली तूफानी पारी

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: आईपीएल 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार झेलनी पड़ी है. गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया. बटलर ने नाबाद 73 रन की पारी खेली.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update
Courtesy: IDL

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस आईपीएल की पहली हार मिली है. गुजरात टाइटंस  ने बुधवार को आरसीबी को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने गुजरात को 170 रनों का लक्ष्य दिया.  जवाब में जीटी ने इसे 14 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. बटलर ने 39 गेंदों में पांच चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए. वहीं सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रन की पारी खेली. 

11:46:06 PM

आरसीबी नंबर वन से हटा

गुजरात ने आईपीएल के इस सीजन में लगातार दूसरा मुकाबला जीता है. इस जीत के बाद टीम के पास 4 अंक हो गए हैं. GT चौथे स्थान पर आ गई है. वहीं बेंगलुरु को इस सीजन में पहली हार झेलनी पड़ी है. इस हार के साथ टीम ने पहला स्थान गंवा दिया है. अब टीम 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. 

11:27:48 PM

शुभमन गिल का बयान

मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा कि हमने इस मैदान पर देखा है. उन्हें 170 पर रोकना एक अच्छा प्रयास था. विकेट में कभी-कभी कुछ खास होता है आप 250 रन बनाने के साथ-साथ शुरुआती विकेट भी ले सकते हैं, पहले 7-8 ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ था और हमें पता था कि अगर हम शुरुआती विकेट ले लेते हैं तो हम खेल में बने रहेंगे. 

10:25:37 PM

जीत की ओर GT

गुजरात टाइटंस ने 11 ओवर के बाद 95 रन बना लिए हैं. बटलर की तूफानी पारी जारी. 

10:15:10 PM

सुदर्शन-बटलर क्रीज पर

गुजरात टाइटंस ने लय पकड़ ली है. 9 ओवर के बाद जीटी का स्कोर 75/1 है. सुदर्शन 32 और बटलर 26 रन बनाकर टिके हैं.
 

09:33:45 PM

जीटी के सामने 170 रनों का टारगेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने जीटी के सामने 170 रनों का टारगेट रखा है. लियम लिविंगस्टन ने 54 रन की पारी खेली. जितेश शर्मा ने 33 और टिम डेविड ने 32 रन बनाए. मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके.
 

08:47:49 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: बेंगलुरु को लगा छठा झटका

बेंगलुरु को साई किशोर ने छठा झटका दे दिया है और उन्होंने क्रुणाल पांड्या को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

08:42:09 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: बेंगलुरु को लगा 5वां झटका

इस मुकाबले में बेंगलुरु को पांचवां झटका लगा है और साई किशोर ने जितेश शर्मा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

08:17:48 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: बेंगलुरु का स्कोर 50 के पार

बेंगलुरु की टीम गुजरात के खिलाफ बल्ले से संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि, इस बीच उन्होंने 50 रन पूरे कर लिए हैं. 8.3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 58/4 है.

08:08:22 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: बेंगलुरु को लगा चौथा झटका

बेंगलुरु को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और ईशांत शर्मा ने कप्तान रजत पाटीदार को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

07:58:44 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: बेंगलुरु को लगा तीसरा झटका

बेंगलुरु को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और मोहम्मद सिराज ने फिलिप सॉल्ट को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

07:44:42 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: बेंगलुरु को लगा दूसरा झटका

बेंगलुरु को गुजरात टाइटंस ने दूसरा झटका दे दिया है और मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

07:40:01 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: बेंगलुरु को लगा पहला झटका

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में बेंगलुरु को पहला झटका लगा है. तेज गेंदबाज अरशद खान ने विराट कोहली को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

07:35:17 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु कर दी है. उनके लिए विराट कोहली और फिलिफ साल्ट क्रीज पर उतर चुके हैं.

07:09:06 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: बेंगलुरु की प्लेइंग 11

फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

इंपैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह.

07:10:06 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: गुजरात की प्लेइंग 11

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.

इंपैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर.

07:03:45 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: गुजरात का पहले गेंदबाजी करने का फैसला

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

06:30:00 PM

IPL 2025, RCB vs GT Live Score Update: बेंगलुरु बनाम गुजरात का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में अब तक ये दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस दौरान 3 मुकाबलों में आरसीबी ने बाजी मारी है, जबकि गुजरात ने दो मैचों में जीत हासिल की है.

Topics