menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: आरसीबी के जबड़े से केएल राहुल ने छीनी जीत, तूफानी पारी के दम पर दिल्ली को दिलाई दिलेरी जीत

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. केएल राहुल ने अपनी तूफानी पारी के दम पर दिल्ली को जीत दिलाई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 RCB vs DC Live Score Update Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals 24th Match Live C
Courtesy: IDL

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत सही नहीं रही. दिल्ली के शुरुआती 4 विकेट बहुत जल्दी गिर गए थे. एक समय लग रहा था कि वह मैच हार जाएगी. लेकिन फिर केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली ने जीत हासिल की. केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. आरसीबी की ओर से फिल सॉल और टीम डेविड ने 37-37 रन बनाए.

11:07:18 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: राहुल की पारी के दम पर विजयी बनी दिल्ली

केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स को शानदार जीत दिलाई. राहुल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रनों की पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 6 छक्के और 7 चौके लगाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली यह मुकाबला हार जाएगी. लेकिन केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए दिल्ली को जीत दिलाई.

10:59:48 PM

दिल्ली ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया

दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है. केएल राहुल की तूफानी पारी ने दिल्ली को शानदार जीत दिलाई. राहुल ने छक्का मारकर मैच खत्म किया. 

10:48:36 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: दिल्ली को 24 गेंदों पर चाहिए 30 रन

आरसीबी ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं. अब उसे 24 गेंदों में 30 रन चाहिए. इस समय केएल राहुल 47 गेंदों पर 74 रन बनाकर खेल रहे हैं और ट्रिस्टन स्टब्स 18 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

10:43:57 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: राहुल ने हेजलवुड के ओवर में कूटे 22 रन

दिल्ली ने 15 ओवर में 121 रन बना लिए हैं. इस समय राहुल 45 गेंदों पर 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को 30 गेंदों पर 43 रन चाहिए. राहुल ने हेजलवुड के ओवर में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन लिए.

10:38:55 PM

100 के पार पहुंची दिल्ली

दिल्ली के पूरे हुए 100 रन कर लिए हैं. केएल राहुल और ट्रिस्टन पिच पर मौजूद हैं. राहुल 39 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

10:35:08 PM

केएल राहुल ने जड़ी हॉफ सेंचुरी

दिल्ली के बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ दिया है. इस समय दिल्ली को उनकी बहुत जरूरती है. अगर वह अंत तक टिके रहे तो दिल्ली आसानी से यह मैच जीत सकती है. 

10:28:41 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: दिल्ली को चाहिए 84 रन

दिल्ली ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं. उसे 48 गेंदों पर 84 रन चाहिए. इस समय क्रीज पर ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल मौजूद हैं. 

10:27:10 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: केएल राहुल से दिल्ली को बड़ी उम्मीद

केएल राहुल इस समय दिल्ली को इस संकट से निकाल सकते हैं. वह इस समय 31 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को अभी 49 गेंदों पर 85 रन चाहिए. 

10:20:11 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: दिल्ली ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 66 रन

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update:  दिल्ली ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 66  रन बना लिए हैं. इस समय उसे जीत के लिए 60 गेंदों पर 98 रनों की दरकार है. केएल राहुल इस समय क्रीज पर डंटे हुए हैं. 

10:11:49 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update:  दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल हुए आउट

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल आउट हो चुके हैं. उन्हें सुयश शर्मा ने अपने जाल में फंसा लिया. कप्तान अक्षर ने 15 रन बनाए. 

09:59:01 PM

दिल्ली ने पॉवर प्ले में बनाए 39 रन

दिल्ली ने पॉवर प्ले में 3 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. कप्तान अक्षर पटेल और केएल राहुल इस समय क्रीज पर मौजूद है. 

09:50:35 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: दिल्ली का गिरा तीसरा विकेट

दिल्ली का तीसरा विकेट गिर चुका है. पोरेल 7 रन बनाकर आउट हुए. इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने आए अभिषेक पोरेल अपना इंपैक्ट नहीं दिखा पाए. 

09:45:08 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: रजत ने छोड़ा राहुल का कैच

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार से केएल राहुल का कैच छूट गया. उन्होंने शानदार प्रयास किया था. लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए.

09:42:36 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: 3 ओवर में दिल्ली ने बनाए 19 रन

दिल्ली के 3 ओवर में 2 विकेट गिर गए हैं. उसने 19 रन बना लिए हैं. इस समय केएल राहुल और अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

09:41:13 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा

दिल्ली को दूसरा झटका जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रूप में लगा है. भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें चलता किया. 

09:35:26 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: दिल्ली का गिरा पहला विकेट

दिल्ली का पहला विकेट गिर गया है. यश दयाल ने फॉफ डु प्लेसिस को चलता कर दिया है. फॉफ ने 7 गेंदों पर 2 रन बनाए. 

09:31:03 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू

दिल्ली की पारी शुरू हो चुकी है. फाफ-जेक की जोड़ी ओपनिंग करने आई है. दिल्ली को जीत के लिए 164 रनों की दरकार है. 

09:25:55 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: क्या बोले कुलदीप यादव

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update:  2 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने कहा, "लेंथ (गेंद की लंबाई) पर टिके रहना बहुत जरूरी है. जब ऐसी विकेट मिलती है, तो लेग स्पिनर के तौर पर बॉल पर अच्छी ग्रिप और स्पिन डालना जरूरी होता है. मुझे लगता है कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए ठीक है, लेकिन ग्राउंड के साइज को देखते हुए आपको लेंथ पर ध्यान देना होता है, फुल बॉल नहीं डालनी चाहिए. मैंने बस अपना काम किया. विप्रज ने पावरप्ले में बॉलिंग की थी, मैंने केएल (राहुल) से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ गेंदें रुककर आ रही थीं. अक्षर से बात हुई तो यही कहा कि बॉल को स्पिन करने की कोशिश करें और बल्लेबाज़ के दिमाग को पढ़ें. विकेट थोड़ी स्लो थी, इसलिए मिडल ओवर्स में विकेट लेना जरूरी था. मुझे नहीं लगता कि मैदान पर ओस है, जो कि RCB बॉलर्स के लिए अच्छा संकेत है. 163 एक अच्छा स्कोर है, लेकिन इस ग्राउंड पर इसे चेज़ किया जा सकता है."

09:23:39 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: 2022 के बाद से आईपीएल में 16-20 ओवरों में सर्वाधिक रन

2022 के बाद से आईपीएल में 16-20 ओवरों में सर्वाधिक रन
630 - टिम डेविड (स्ट्राइक रेट: 195.04)
609 - शिम्रोन हेटमायर (स्ट्राइक रेट: 177.03)
607 - दिनेश कार्तिक (स्ट्राइक रेट: 195.17)
585 - निकोलस पूरन (स्ट्राइक रेट: 180.55)
547 - डेविड मिलर (स्ट्राइक रेट: 169.87)

09:12:00 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: टीम डेविड ने खेली तूफानी पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज टिम डेविड ने अंतिम ओवरों में तूफानी पारी खेलते हुए 20 गेंदों पर 37 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए. 

09:10:39 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: RCB ने दिल्ली को दिया 164  रनों का लक्ष्य

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163  रन बनाए. अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने तूफानी पारी खेलते हुए आरसीबी को एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया.

09:00:26 PM

अक्षर पटेल के ओवर में टिम डेविड ने 17 रन ठोके

अक्षर पटेल के ओवर में टिम डेविड ने 17 रन ठोक दिए हैं. आरसीबी की पारी का ये 19वां ओवर था.

08:55:20 PM

विपराज निगम ने क्रुणाल पांड्या को किया आउट

 

विपराज निगम ने क्रुणाल पांड्या को किया आउट कर दिया है. वो 18 रन बनाकर आउट हुए.

08:48:57 PM

आरसीबी का छठा विकेट गिरा

आरसीबी का छठा विकेट गिर गया है. रजत पाटीदार को कुलदीप यादव ने 25 रन पर आउट किया. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 6 विकेट पर 117 रन है.

08:32:22 PM

कुलदीप यादव को मिला पहला विकेट

कुलदीप यादव ने जितेश शर्मा को 3 रन पर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. इसी के साथ बैंगलोर का पांचवां विकेट भी गिर गया है.

08:28:57 PM

आरसीबी का स्कोर 100 रन के पार

आरसीबी का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 102 रन है. रजत पाटीदार कप्तानी भरी पारी खेल रहे हैं.

08:18:06 PM

लिविंग्सटन हुए आउट

लियाम लिविंग्सटन के आउट होते ही बैंगलोर का चौथा विकेट गिर गया है. 4 रन बनाकर वो मुकेश कुमार का शिकार बने.

08:06:27 PM

कोहली 22 रन बनाकर आउट

विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट विपराज निगम ने लिया.

08:00:19 PM

मुकेश कुमार ने पडिक्कल को किया आउट

 मुकेश कुमार ने पडिक्कल को 1 रन पर आउट किया. 64 रन बेंगलोर का दूसरा विकेट गिरा है.

07:49:10 PM

फिल सॉल्ट 37 रन बनाकर आउट, दिल्ली को मिली बड़ी सफलता

फिल सॉल्ट 37 रन बनाकर रन आउट हो गए. वो बहुत ही शानदार टच में नजर आ रहे थे. बेंगलोर का पहला विकेट 61 रन पर गिरा.

07:47:35 PM

आरसीबी ने 3 ओवर में ठोके 50 रन

आरसीबी ने 3 ओवर में 50 रन ठोक दिए हैं. सॉल्ट-कोहली की जोड़ी मैदान पर दिल्ली के गेंदबाजों पर कहर बरपा रही है.

07:38:56 PM

अक्षर पटेल ने पहले ओवर में दिए 16 रन

अक्षर पटेल ने पहले ओवर में दिए 16 रन दिए. पिल सॉल्ट ने इस ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़े.

07:32:32 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

बेंगलुरू की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. आरीसीबी की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्ट बल्लेबाजी करने मैदान पर आ गए हैं. 

07:11:46 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: इंपैक्ट प्लेयर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिषेक पोरेल, दर्शन नलकंडे, करुण नायर, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा

07:08:12 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली की प्लेइंग 11-  फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा

आरसीबी की प्लेइंग 11- विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

07:02:56 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: दिल्ली ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

06:54:16 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: कैसी है पिच

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम अपनी विशेषताओं के लिए जाना जाता है. यह पिच हाई स्कोरिंग मैच वाली है. यहां शुरुआती ओवरों में थोड़ा अतिरिक्त उछाल मिलेगा. शाम के मैचों में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, जिससे गेंद फिसलन भरी हो जाती है और गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाती है.

06:52:42 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: ऐसे हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11 : विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल,

इंपैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम

डीसी की संभावित प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा

06:51:07 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: थोड़ी देर में होगा टॉस

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: अब से थोड़ देर बाद टॉस होगा. दोनों टीम के कप्तान पिच पर टॉस के लिए आएंगे.

06:47:14 PM

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: हेड टू हेड

IPL 2025, RCB vs DC Live Score Update: हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले हो चुके हैं. इनमें से आरीसबी 19 मुकाबले जीते हैं, जबकि दिल्ली के हाथों सिर्फ 11 जीत लगी है. 

Topics