IPL 2025, PBKS vs RR Live Score Update: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 50 रन से हरा दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. यह राजस्थान की लगातार दूसरी जीत है. पंजाब का इस सीजन में यह पहली हार है. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 67 और रियान पराग ने 43 रन की पारी खेली. पंजाब के लिए नेहल वधेरा ने 41 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए. संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा को 2-2 विकेट मिले.
11:29:48 PM
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 155 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक लगाया. पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने हाफ सेंचुर लगाई. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी.
10:53:55 PM
पंजाब किंग्स ने दो गेंद के अंदर ही ग्लेन मैक्सवेल और नेहल वढेरा के विकेट गंवा दिए हैं. दोनों के बीच 88 रन की साझेदारी हुई.
10:27:56 PM
पंजाब ने 50 रन का स्कोर हासिल कर लिया है. मैक्सवेल और नेहल वाधेरा खेल रहे हैं.
09:58:18 PM
पंजाब किंग्स को चौथे ओवर में तीसरा झटका लगा है. राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने मार्कस स्टॉयनिस को आउट किया. मार्कस 7 गेंद में एक रन ही बना सके.
09:15:13 PM
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 205 रन बनाए हैं. पंजाब के सामने 206 रन का टारगेट है. यशस्वी जायसवाल ने 67 और रियान पराग ने 43 रन की पारी खेली.
08:50:44 PM
राजस्थान ने इस मुकाबले में 150 रन पूरे कर लिए हैं. टीम का स्कोर 16 ओवर के बाद 150/3 है. आरआर के लिए इस समय रियान पराग और शिमरन हेटमायर क्रीज पर हैं.
08:46:02 PM
इस मुकाबले में राजस्थान को तीसरा झटका लगा है और मार्को जैंसन ने नितीश राणा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:32:28 PM
इस मुकाबले में राजस्थान को दूसरा झटका लगा है. यशस्वी जायसवाल 67 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:25:59 PM
यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में सीजन की अपनी पहली फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है.
08:18:27 PM
पंजाब को इस मुकाबले में पहली सफलता मिली है. लॉकी फर्ग्युसन ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
07:55:57 PM
राजस्थान ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ शुरुआत की है और उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन पूरे कर लिए हैं. 6 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 53/0 है.
07:33:00 PM
इस मुकाबले में राजस्थान की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और उनके लिए क्रीज पर संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतर चुके हैं.
07:13:21 PM
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जैंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर: प्रियांश आर्या, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विशक विजयकुमार.
07:13:53 PM
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष थीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा.
इंपैक्ट प्लेयर: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.
07:03:12 PM
पंजाब ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वे पहली बार इस सीजन अपने घर पर कोई मुकाबला खेस रहे हैं.
06:43:45 PM
पंजाब और राजस्थान की टीम ने आईपीएल में एक-दूसरे के सामने 28 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 16 मैचों में राजस्थान ने बाजी मारी है. तो वहीं 12 मुकाबले में पंजाब ने जीत हासिल की है.