menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया, लगातार दूसरा मैच जीता

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: आईपीएल 2025 का 33वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update
Courtesy: IDL

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. यह मुंबई की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने दिल्ली को दिल्ली में 12 रनों से हराया था. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मेंं 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए. मुंबई को जीत के लिए 163 रन बनाने होंगे. हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने भी 37 रनों की पारी खेली. वहीं, आखिरी में अनिकेत वर्मा ने 8 गेंदों पर 18 रन बनाए. मुंबई की ओर से विल जैक्स ने 2 तो हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया. मुंबई ने इस लक्ष्य को बड़े ही आसानी से 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विल जैक्स ने बनाए. उन्होंने 26 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाए. उनके बाद रयान रिकेल्टन ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए.  रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 26-26 रनों की पारी खेली. 

11:20:00 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई ने हैदराबाद पर दर्ज की शानदार जीत

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है. यह मुंबई की लगातार दूसरी जीत थी. इससे पहले मुंबई ने पिछले मुकाबले में दिल्ली को 12 रनों से हराया था

11:15:41 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई का गिरा छठा विकेट

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई का छठा विकेट नमनधीर के रूप में गिरा ईशान मलिंगा ने उन्हें LBW आउट किया. 

11:13:00 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: हार्दिक पांड्या भी हुए आउट

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update:  मुंबई का पांचवां विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा. उन्होंने 9 गेंदों पर 21 रन बनाए. 

10:59:01 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: पांच ओर में मुंबई को 30 रनों की आवश्यकता

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: 15 ओवर में मुंबई ने 4 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 30 गेंदों पर 26 रन चाहिए. क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा हैं. 

10:54:28 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई का गिरा चौथा विकेट

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update:  मुंबई का चौथा विकेट गिरा चुका है. विल जैक्स को कमिंस ने आट कर दिया है. विल ने 26 गेंदों पर 36 रन बनाए.

10:42:50 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई का तीसरा विकेट गिरा

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update:  मुंबई का तीसरा विकेट गिर चुका है. सूर्यकुमार यादव आउट हो चुके हैं. उन्हें हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया. सूर्या ने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए. 

10:36:31 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई के 100 रन पूरे

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई के 100 रन पूरे हो चुके हैं. अब उसे जीत के लिए मात्र 63 रनों की आवश्यकता है. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स मौजूद हैं. 

10:29:15 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: 10 ओवर का खेल खत्म, मंबई ने 2 विकेट खोकर बनाए 91 रन

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई ने 10 ओवर का गेम खेल लिया है. उसने 2 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं. इस समय सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स मैदान पर हैं.

10:20:19 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: रिकेल्टन हुए आउट

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update:  मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिर गया है. रयान रिकेल्टन 31 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने. 

10:33:55 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मैदान पर वापस लौटे रिकेल्टन

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई का दूसरा विकेट गिर गया था. लेकिन क्लासेन के ग्लव्स विकेट के आगे थे जिसके चलते गेंद नो बॉल हो गई और थर्ड अंपायर ने उन्हें मैदान पर बुला लिया. 

10:04:06 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर बनाए 55 रन

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रयान रिकेल्टन  और विल जैक्स  मौजूद हैं. 

09:58:22 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: ट्रेविस हेड से झूटा विल जैक्स का कैच

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज विल जैक्स का कैच ट्रेविस हेड से झूट गया. अगर वह कैच पकड़ लेते तो मुंबई को दूसरा झटका लग जाता है. मोहम्मद शमी की गेंद पर विल ने ऑफ साइड पर फ्लैट पर शॉट खेला था. 

09:52:25 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: रोहित शर्मा हुए आउट

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update:  मुंबई के ओपनर रोहित शर्मा को हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पवेलियन भेज दिया है. रोहित ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए. इस पारी में रोहित ने 3 छक्के लगाए. 

09:42:29 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई ने 2 ओवर में बिना विकेट खोए बनाए 7 रन

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई ने बिना विकेट खोए 2 ओवर में 7 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और रिकेल्टन क्रीज पर मौजूद है.

09:36:31 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में दिया 4 रन

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी ने पहला ओवर डाला. उन्होंने पहले ओवर में मात्र 4 रन दिए. 

09:34:33 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई की पारी शुरू

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update:हैदराबाद के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की ओर से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और रॉयन रिकेल्टन आए हैं. 

09:17:01 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई को मिला 163 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए. मुंबई को जीत के लिए 163 रन चाहिए.

09:12:49 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर झटका एक विकेट

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन खर्च करके एक विकेट लिया है. 

09:11:26 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: हैदराबाद का गिरा पांचवां विकेट

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: जसप्रीत बुमराह ने हेनरिक क्लासेन को आउट करके सनराइजर्स हैदराबाद को पांचवां  झटका दिया है. 

09:01:18 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: हैदरबाद को लगा चौथा झटका

हैदराबाद को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और ट्रेंट बोल्ट ने नितीश कुमार रेड्डी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. रेड्डी 19 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

08:49:40 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: हैदराबाद के 100 रन पूरे

हैदराबाद ने इस मुकाबले में 100 रन पूरे कर लिए हैं. उनके लिए इस समय हेनरिक क्लासेन और नितीश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद हैं.

08:33:45 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

हैदराबाद को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और विल जैक्स ने ट्रैविस हेड को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. हेड 28 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

08:31:01 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: ट्रैविस हेड को मिला जीवनदान

हार्दिक पांड्या ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रैविस हेड को ऑउट किया लेकिन ये नो बॉल थी और उन्हें जीवनदान मिल गया.

08:17:24 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: हैदराबाद ने गंवाया दूसरा विकेट

हैदराबाद ने मुकाबले में दूसरा विकेट गंवा दिया है और विल जैक्स ने ईशान किशन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

08:12:57 PM

अभिषेक शर्मा को हार्दिक पांड्या ने किया आउट

अभिषेक शर्मा को हार्दिक पांड्या ने आउट करके मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिला दी है. हैदराबाद का पहला विकेट 59 पर गिरा. अभिषेक शर्मा 40 रन बनाकर आउट हुए.

08:09:49 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: हार्दिक पांड्या हुए चोटिल

हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए आए हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं और इस वजह से खेल रुका हुआ है.

08:03:37 PM

पावर प्ले में हेड-अभिषेक की जोड़ी ने बनाए 46 रन

पहल ेपावरप्ले में हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाए 46 रन बना लिए हैं. मुंबई अभी तक पहले विकेट के लिए तरस रहे हैं.

07:35:27 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: अभिषेक शर्मा को पहली गेंद पर मिला जीवनदान

अभिषेक शर्मा को इस मुकाबले में पहली गेंद पर ही जीवनदान मिला है.

07:34:04 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: हैदराबाद की शुरु हुई बल्लेबाजी

हैदराबाद की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और उनके लिए क्रीज पर अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड क्रीज पर उतर चुके हैं.

07:11:23 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा. 

इंपैक्ट प्लेयर: अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.

07:10:29 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई की प्लेइंग 11

रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा.

इंपैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज.

07:03:13 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई का पहले गेंदबाजी करने का फैसला

हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

06:41:06 PM

IPL 2025 MI vs SRH Live Score Update: मुंबई बनाम हैदराबाद का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में मुंबई और हैदराबाद की टीम 23 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस दौरान मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है और उन्होंने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा हैदराबाद की टीम ने भी 10 मैचों में बाजी मारी है.

Topics