menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025, MI vs RCB: मुंबई को बेंगलुरु ने घर में धोया, रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से दी करारी शिकस्त

IPL 2025, MI vs RCB: आईपीएल 2025 में मुंबई और बेंगलुरु के बीच वानखेडे में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने धमाकेदार जीत हासिल की. आरसीबी की टीम वानखेड़े में 10 साल के बाद मुंबई के खिलाफ मैच जीती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025, MI vs RCB
Courtesy: Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सोमवार को हुए मुकाबले में बेंगलुरु ने मुंबई को 12 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट 209 रन ही बना सकी.  विराट कोहली ने 67 रन और रजत पाटीदार ने 64 रन की पारी खेली. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था . मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. 

11:52:07 PM

हार्दिक का बयान

यह रनों का मेला था. विकेट वाकई बहुत अच्छा था. मैं बस यही सोच रहा था कि हम फिर से दो हिट से चूक गए, मेरे पास कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. विकेट जिस तरह का था, गेंदबाजों के पास छिपने के लिए ज्यादा जगह नहीं थी. 

11:26:47 PM

मुंबई को मिली करारी हार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया है. 

10:36:03 PM

सूर्यकुमार यादव आउट

222 रन चेज करते हुए मुंबई ने 4 विकेट खो दिया है. सूर्यकुमार यादव को यश दयाल ने आउट किया. स्कोर 12 ओवर के बाद 4 विकेट पर 97 रन है. 

10:18:08 PM

मुंबई का स्कोर 50 के पार

मुंबई ने शुरुआती 6 ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन जोड़े. एमआई की उम्मीदें अब विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव पर टिकी हैं. जैक्स 14 और सूर्या 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

09:55:27 PM

मुंबई की खराब शुरुआत

 मुबई का दूसरा विकेट रयान रिकेलटन के रूप में गिरा है. इससे पहले यश दयाल ने रोहित शर्मा का शिकार कर लिया है. 

09:15:46 PM

मुंबई को मिला 222 रनों का टारगेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 221 रन बनाए हैं. मुंबई के समाने जीत के लिए 222 रन बनाने हैं.  विराट कोहली और रजत पाटीदार ने फिफ्टी ठोकी. 

08:59:39 PM

रजीत पाटीदार की फिफ्टी

रजीत पाटीदार ने 26 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है. यह उनके आईपीएल करियर की नौवीं फिफ्टी है. हार्दिक ने 17वें ओवर में 23 रन बने. 

08:46:26 PM

हार्दिक ने लिए लगातार दो विकेट

हार्दिक पांड्या ने लगातार दो विकेट लिए हैं. विराट कोहली के बाद लिविंगस्टोन को आउट कर दिया. 

08:41:29 PM

कोहली आउट

विराट कोहली की पारी खत्म हो गई है. हार्दिक पांड्या ने कोहली को 67 रन पर कैच आउट कराया. 

08:33:37 PM

13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 123/2

13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 123/2 है. विराट कोहली 60 और कप्तान रजत पाटीदार 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों को करिश्मा करना होगा तभी वो बड़ा स्कोर बनाने से बेंगलुरु को रोक पाएगी.

08:20:44 PM

बेंगलुरु का स्कोर 100 रन के पार

आरसीबी की स्कोर 100 रन के पार हो गया है. 10 ओवर में आरसीबी ने ये रन बना लिए हैं.

08:15:25 PM

पडिक्कल हुए आउट

देवीदत्त पडिक्कल को 37 रन पर विग्नेश पुथुर ने आउट कर दिया है. 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 95 रन पर दो विकेट है.

08:13:32 PM

कोहली ने जड़ी फिफ्टी

विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 29 गेंदों में ये अर्धशतक लगाया. 

07:36:06 PM

साल्ट आउट

आरसीबी ने खराब आगाज किया है. ट्रेंट बोल्ड ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर फिल साल्ट को बोल्ड कर दिया. साल्ट ने पहली गेंद पर चौका मारा लेकिन बोल्ट ने अगली पर लेग स्टंप उखाड़ दिया.

07:09:20 PM

RCB की पहले बैटिंग

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

06:55:52 PM

वानखेड़े में बदलेगा इतिहास?

वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई को आखिरी बार 2015 में हराया था. इसके बाद से उसे लगातार 6 बार इस मैदान पर शिकस्त झेलनी पड़ी. 

Topics