IPL 2025, KKR vs SRH Live Score Update: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच ईडन गार्डन में हुए मुकाबले में रहाणे की टीन ने शानदार खेल दिखाया. कोलकाता ने हैदराबाद को मुकाबले में 80 रनों से हराकर दूसरी जीत दर्ज कर ली है. मैच में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता ने 200 रन बनाए थे. 201 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद 120 रनों पर ही सिमट गई.
11:39:43 PM
यह मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था. बड़े अंतर से जीतना बहुत जरूरी था. हम भी इस विकेट पर गेंदबाजी करना चाहते थे. जब हमने दो शुरुआती विकेट खो दिए, तो 6 ओवर तक मजबूत स्थिति में रहना चाहते थ. इरादे के साथ खेलें लेकिन क्रिकेटिंग शॉट खेलें और फिर जब हमारे पास विकेट होते हैं, तो निचले क्रम के खिलाड़ी अधिक से अधिक रन बना सकते हैं. बल्लेबाजी इकाई से खुश हूं. पिछले दो गेम हमारे लिए अच्छे नहीं रहे.
11:06:42 PM
KKR vs SRH IN LAST 5 MATCHES IN IPL:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2025
- KKR beat SRH in 2023.
- KKR beat SRH in 2024.
- KKR beat SRH in 2024.
- KKR beat SRH in 2024.
- KKR beat SRH in 2025. pic.twitter.com/eMKP2rOvTl
11:03:22 PM
कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली है. केकेआर के गेंदबाजों ने एसआरएच के बल्लेबाजों को 120 रनों पर ही समेट दिया.
10:57:13 PM
हैदराबाद का दसवां विकेट भी गिर चुका है. आंद्रे रसेल ने हर्षल पटेल को आउट कर दिया है.
10:50:15 PM
वरुण चक्रवर्ती ने सिमरजीत सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया है. अब वह हैट्रिक पर हैं.
10:48:20 PM
कप्तान कमिंस के रूप में हैदराबाद का 8वां विकेट गिर गया है. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया. कमिंस 14 रन बनाकर चलते बने.
10:44:26 PM
हेनरिक क्लासेन के रूप में हैदराबाद का 7वां विकेट गिरा है. वैभव अरोड़ा ने उन्हें चलता किया.
10:38:14 PM
सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 ओवर में 106 रन बना लिए हैं. उसके 6 विकेट गिर चुके हैं.
10:24:35 PM
हैदराबाद का छठा विकेट भी गिर गया है. वरुण चक्रवर्ती ने अनिकेत वर्मा को आउट कर दिया है.
10:21:10 PM
हैदराबाद को पांचवा झटका लगा है. सुनील नरेन ने कामिंडू मेंडिस को बाहर का रास्ता दिखाया.
10:03:11 PM
हैदराबाद की शुरुआत खराब हुई है. तीन विकेट गिर गए हैं. ट्रेविस हेड और ईशान किशन और अभिषेक शर्मा बनाकर आउट हो गए हैं.
08:56:54 PM
कोलकाता ने इस मुकाबले में 150 रन पूरे कर लिए हैं. उनके लिए इस समय रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं.
08:34:27 PM
कोलकाता को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और कमिंदु मेंडिस ने रघुवंशी को अपना शिकार बनाया है. वे 32 गेंदों पर 50 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:31:18 PM
कोलकाता के लिए इस मुकाबले में अंगकृष रघुवंशी ने अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने 31 गेंदों पर ये कारनामा किया है.
08:28:14 PM
कोलकाता ने रहाणे का विकेट गंवा दिया है लेकिन उन्होंने 100 पूरे कर लिए हैं. उनके 11.5 ओवर तक स्कोर 104/3 है. रघुवंशी अपने अर्धशतक के करीब हैं.
08:25:03 PM
कोलकाता को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं. उन्हें जीशान अंसारी ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:15:17 PM
कोलकाता ने शुरुआती दो विकेट जल्दी विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद अब अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने मोर्चा संभाल लिया है. इन दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
08:04:17 PM
कोलकाता ने इस मुकाबले में भले ही 2 शुरुआती विकेट गंवा दिए हैं लेकिन उन्होंने 50 रन पूरे कर लिए हैं.
07:45:00 PM
कोलकाता को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सुनील नरेन को अपना शिकार बनाया है. नरेन 7 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
07:40:39 PM
कोलकाता को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने क्विंटन डी कॉक को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
07:32:50 PM
कोलकाता की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और उनके लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन क्रीज पर उतर चुके हैं. बता दें कि हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
07:24:13 PM
टॉस के समय बात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा, " मैं इस पिच से बहुत खुश हूं. अगर हम टॉस जीतते, तो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते. यहां पर हमारे स्पिनर्स अच्छी गेंदबाजी कर सकेंगे और पिच स्पिनर के लिए मददगार होगी. हमने पिछले मैच में हार के बाद इस बात को लेकर चर्चा की है कि हम अपनी बैटिंग को किस तरह से बेहतर हो सकते हैं."
07:35:14 PM
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी.
इंपैक्ट प्लेयर्स: अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
We are bowling first at the Eden Gardens 💪#PlayWithFire | #KKRvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/zkFPLtX9EI
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 3, 2025
07:34:31 PM
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर्स: मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल लवनीथ सिसोदिया.
Here's our starting XI as we gear up to set the total. ⚡💜 pic.twitter.com/tmT7qqj1Qb
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 3, 2025
07:08:40 PM
टॉस जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, " हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. ये एक अच्छी पिच लग रही है लेकिन मैं पिच को रीड करने में थोड़ा खराब हूं. हम आक्रामक खेल दिखाएंगे लेकिन लापरवाही भरी क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं."
07:02:06 PM
कोलकाता और हैदराबाद को भी अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. कोलकाता को मुंबई ने हराया था, जबकि लखनऊ के खिलाफ एसआरएच के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
06:33:37 PM
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चहर/जीशान अंसारी.
06:32:38 PM
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
06:23:52 PM
कोलकाता और हैदराबाद की टीम ने अब तक आईपीएल के इतिहास में 28 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केकेआर ने 19 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इसके अलावा हैदराबाद ने भी 9 मुकाबलों में बाजी मारी है.