IPL 2025, KKR vs RCB Live Score Update: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया है.
बेंगलुरु ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 175 रन का टारगेट 16.2 ओवर में चेज कर लिया। विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद में 56 रन बनाए. सुनील नरेन ने 26 गेंद में 44 रन की पारी खेली.
10:51:12 PM
आईपीएल का पहला मैच केकेआर ने जीत लिया है. टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया.
09:10:07 PM
18वें ओवर में अंगकृष रघुवंशी ने जोश हेजलवुड की बॉल पर 90 मीटर का छक्का मारा है.
08:53:51 PM
आंद्रे रसेल इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और उन्हें सुयश शर्मा ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. रसेल 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर ऑउट हो गए.
08:51:10 PM
क्रुणाल पांड्या को इस मुकाबले में तीसरी सफलता मिली हैऔर उन्होंने बेंगलुरु को पांचवां विकेट दिलाया. पांड्या ने रिंकू को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. क्रुणाल ने 4 ओवर में 29 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किया.
08:38:37 PM
क्रुणाल पांड्या ने मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की है और उन्होंने वेंकेटश अय्यर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. इसी के साथ कोलकाता को चौथा झटका लगा है.
08:26:48 PM
बेंगलुरु को रासिख सलाम ने राहत की सांस दिलाई और उन्होंने सुनील नरेन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. नरेन 25 गेंदों पर 44 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:17:35 PM
अजिंक्य रहाणे ने बेंगलुरु के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने 25 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया है. उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले हैं.
08:02:07 PM
अजिंक्य रहाणे ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने पावरप्ले समाप्त होने तक 15 गेंदों पर 38 रन बना लिए हैं. तो वहीं 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं.
07:40:39 PM
इस मुकाबले में जोस हेजलवुड ने पहले ही ओवर में अपनी टीम को सफलता दिला दी है. उन्होंने क्विंटन डी कॉक को 4 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
07:36:22 PM
कोलकाता की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो गई है और उनके लिए पारी की शुरुआत करने के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन मैदान पर उतरें हैं.
07:29:00 PM
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर: एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया.
07:27:09 PM
विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इंपैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह
07:20:15 PM
इस मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
06:55:42 PM
ओपनिंग सेरेमनी के सेट पर रिंंकू सिंह ने लुट-पुट गए गाने पर डांस किया. तो वहीं विराट कोहली झूमे जो पठान गाने पर थिरकते हुए नजर आए.
06:50:07 PM
करण औजला के परफॉर्मेंस के बाद ओपनिंग सेरेमनी के सेट पर विराट कोहली की एंट्री हुई है.
06:36:19 PM
पंजाबी सिंगर करण औजला इस सेरेमनी में परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी परफॉर्मेंस ईडन गार्डन में जारी है.
06:31:52 PM
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पटानी आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस कर रही हैं. वे श्रेया घोषाल के बाद परफॉर्म कर रही हैं.
06:32:36 PM
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर रही हैं.
𝐓𝐡𝐞 𝐯𝐨𝐢𝐜𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐚𝐠𝐢𝐜 🎶
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Shreya Ghoshal’s mesmerizing voice lights up the #TATAIPL 2025 opening ceremony! ⭐#KKRvRCB | @shreyaghoshal pic.twitter.com/cDM8OpOIP3
06:10:19 PM
आईपीएल के 18वें सीजन से पहले ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है.
06:01:45 PM
आईपीएल 2025 में ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई दिग्गज परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं. इसमें श्रेया घोषाल और शाहरूख खान का नाम शामिल है.
05:17:08 PM
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े कलाकारों के नाम शामिल हैं. पहले मुकाबले से पहले शाहरूख खान, श्रेया घोषाल और पंजाबी रैपर करण औजला का नाम शामिल है.
04:48:43 PM
मौजूदा समय में अगर कोलकाता के मौसम की बात करें तो फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. मौसम साफ दिखाई दे रही है और ये फैंस के लिए भी अच्छी खबर है.
04:20:25 PM
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
04:16:15 PM
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
04:14:50 PM
कोलकाता में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है लेकिन बादल छाए हुए हैं. मुकाबले के दौरान बारिश की पूरी संभावना है और बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है.
04:10:53 PM
आईपीएल के ओपनर से पहले इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शाहरूख खान भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे.
Behold! The King of Bollywood has arrived! 👑
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
The one and only Pathaan—Shah Rukh Khan—is here to set the #TATAIPL 18 Opening Ceremony stage on fire and conquer hearts with his unstoppable charisma! 🔥✨
18 glorious years of IPL deserves a celebration fit for a king—brace… pic.twitter.com/FHzUVERZkt