IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर हैं. हर मैच में एक नया तड़का देखने को मिल रहा है. सोमवार को ईडन गार्डन में हुए आईपीएल के 39वें मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को 39 रनों से हराया. कोलकाता ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजराट टाइटंस ने 5 विकेट खोकर 198 रन बनाए हैं. गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारी खेली. साईं ने 36 गेंदों पर 52 रन तो गिल ने 55 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली. कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी.
11:20:34 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: गुजरात ने कोलकाता को आईपीएल के 39वें मुकाबले में 39 रनों से हरा दिया है.
11:15:33 PM
IPL 2025 KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता का 8वां विकेट रिंकू सिंह के रूप में गिरा. इशांत शर्मा ने उन्हें पवेलियन भेजा.
11:00:39 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता की बैटिंग शुरू हो चुकी है. रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन बल्लेबाजी करने आए हैं.
10:58:48 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता नाइट राइडर्स का 6वां विकेट गिर गया है. रमनद्वीप सिंह 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए.
10:53:15 PM
IPL 2025 KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता का पांचवां विकेट गिर गया है. राशिद खान ने आंद्रे रसेल को स्टंपिंग कराकर पवेलियन भेज दिया.
10:50:02 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता को आखइरी के पांच ओवर में 85 रनों की दरकार है.
10:34:41 PM
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया. रहाणे ने जैसे ही शॉट लगाने के लिए कदम आएग बढ़ाए सुंदर ने व्हाइट बॉल डालकर स्टंपिंग करवा दी.बटलर ने कोई गलती ने करते हुए रहाणे को पवेलियन भेज दिया.
10:32:30 PM
IPL 2025 KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक पूरा किया है. उन्होंने 36 गेंदों पर यह फिफ्टी जड़ी.
10:29:01 PM
IPL 2025 KKR Vs GT Live Score Update : कोलकाता का तीसरा विकेट गिर चुका है. साईं किशोर ने वेंकटेश अय्यर को आउट कर दिया है. वेंकटेश 19 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए.
10:20:07 PM
इन्स: 8
रन: 152
औसत: 19.0 -- (सभी में सबसे कम)
आरआर: 8.44 -- (सीएसके के बाद दूसरा सबसे कम)
एचएस: 46
09:59:58 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 45 रन बनाए. उसे अभी 84 गेंदों पर 154 रनों की आवश्यकता है.
09:58:37 PM
IPL 2025 KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता का दूसरा विकेट सुनील नरेन के रूप में गिरा. राशिद खान ने उन्हें पवेलियन भेजा. नरेन 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए.
09:55:14 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: 5 ओवर के बाद गुजरात ने 1 विकेट खोकर 42 रन बना लिए हैं.
09:30:49 PM
IPL 2025 KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता का पहला विकेट गिर चुका है. गुरबाज को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेज दिया है.
09:26:21 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता की बैटिंग शुरू हो चुकी है. रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन बल्लेबाजी करने आए हैं.
09:15:39 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: ओपनिंग करने आए साईं सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. जोस बटलर ने भी 23 गेंदोंप पर 41 रन बनाए.
09:13:57 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 55 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेली. शुभमन ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए.
09:12:01 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 199 रनों का लक्ष्य दिया है.
09:02:54 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: गुजरात का दूसरा विकेट गिर गया है. गुजरात का तीसरा विकेट गिर चुका है. हर्षित राणा ने राहुल तेवतिया को पवेलियन भेज दिया है.
08:57:15 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: गुजरात का दूसरा विकेट गिर गया है. शुभमन गिल 55 गेंदों पर 90 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने.
08:49:49 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: गुजरात टाइटंस का स्कोर 150 के पार पहुंच चुका है. 16 ओवर में गुजरात ने 1 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं. क्रीज पर जोस बटलर और कप्तान शुभमन गिल मौजूद हैं.
08:41:37 PM
जोस बटलर का कैच 17 रन पर वैभव अरोड़ा ने छोड़ा है. उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर आसान कैच टपकाया.
08:28:48 PM
रसेल ने केकेआर को पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने साईं सुदर्शन को 52 रन पर आउट किया.
08:27:36 PM
12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 113 रन है. शुभमन गिल 57 और साईं सुदर्शन 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
08:22:31 PM
गिल के बाद सुदर्शन ने भी फिफ्टी जड़ दी है. 33 गेंदों में उन्होंने ये फिफ्टी जड़ी है.
08:20:46 PM
शुभमल गिल ने 34 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है. गुजरात काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.
08:07:55 PM
8 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना विकेट खोए 68 रन हो गया है. केकेआर की विकेट की तलाश जारी है.
07:56:48 PM
6 ओवर के बाद गुजरात बिना विकेट खोए 45 रन बना लिए हैं. गिल 22 तो सुदर्शन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
07:47:08 PM
4 ओवर के बाद गुजरात बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं. दोनों बल्लेबाज शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई है.
07:29:49 PM
IPL 2025 KKR Vs GT Live Score Update: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर आ चुके हैं.
07:15:14 PM
गुजरात टाइटंस के इम्पैक्ट प्लेयर : इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, करीम जनत, अरशद खान
कोलकाता नाइट राइडर्स के इम्पैक्ट प्लेयर: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय
07:09:45 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: टॉस जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. पिच थोड़ी सूखी है. जब हम गेंदबाजी करेंगे तो हमें अंदाजा हो जाएगा. यह एक चेजिंग ग्राउंड है इसलिए हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं."
07:06:36 PM
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), आंद्रे रसेल, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुबमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
07:04:08 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
06:57:40 PM
दोनों टीमें आपस में 4 मैच खेल चुकी है. दो में गुजरात को जीत मिली है, जबकि एक मैच कोलकाता जीती है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
06:55:58 PM
IPL 2025, KKR Vs GT Live Score Update: पिछले कुछ मैचों में पिचें बल्लेबाज़ों के लिए अच्छी रही हैं. क्योंकि उनमें गति और उछाल अच्छा रहा है. साथ ही, मैदान की छोटी बॉउंड्री भी बड़े शॉट्स मारने में मदद कर रही हैं, जैसा कि पिछले सीज़नों में भी देखा गया है. सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो पिच स्पिन गेंदबाजो के लिए मददगार है.