menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update: अर्शदीप की आंधी के सामने ढह गई गुजरात की टीम, पंजाब ने 11 रनों से दर्ज की जीत

IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update
Courtesy: IDL

IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब ने इस मुकाबले को 11 रन से जीत लिया है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों का ये पहला मुकाबला है और वे जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे. आईपीएल में इन दोनों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो गुजरात का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से जीटी ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इसके अलावा पंजाब ने भी 2 बार बाजी मारी है.

11:22:30 PM

गुजरात पर कहर बनकर बरसे अर्शदीप

गुजरात पर कहर बनकर बरस पड़े अर्शदीप. पंजाब ने 11 रनों से जीत दर्ज कर ली है. 
 

11:17:37 PM

गुजरात का पांचवा विकेट गिरा

गुजरात का पांचवा विकेट गिरा गया है.  रदरफोर्ड 46 रन बनाकर आउट. 

11:15:53 PM

गुजरात का चौथा विकेट गिरा

गुजरात का चौथा विकेट गिर गया है. राहुल तेवतिया 6 रन बनाकर आउट. 

11:06:38 PM

गुजरात का तीसरा विकेट गिरा

गुजरात का तीसरा विकेट गिर गया है.  बटलर 54 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मार्को जेनसन को विकेट मिला है. 

10:31:17 PM

गुजरात का दूसरा विकेट गिरा

गुजरात का दूसरा विकेट गिर गया है. सुदर्शन 74 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 
 

10:17:31 PM

साईं सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक

साईं सुदर्शन ने शानदार पारी खेलते हुए फिफ्टी जड़ दी है. सुदर्शन ने 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया

09:58:05 PM

गुजरात का पहला विकेट गिरा

गुजरात का पहला विकेट गिर गया है, गिल 14 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

09:51:04 PM

गिल और सुदर्शन की धुआंधार शुरुआत

गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने टीम को धुआंधार शुरुआत दे दी है. स्कोरबोर्ड पर 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. 

09:32:16 PM

गुजरात ने शुरू की बैटिंग, गिल और सुदर्शन क्रीज पर

244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने गुजरात की टीम मैदान में उतर गई है. गुजरात की तरफ से गिल और सुदर्शन क्रीज पर मौजूद हैं.

09:17:03 PM

गुजरात को मिला 244 रनों का लक्ष्य

पंजाब ने गुजरात के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा है. श्रेयस अय्यर और शशांक ने शानदार पारी खेल दी बड़ी चुनौती.
 

08:46:18 PM

IPL 2025: स्टोइनिस हुए आउट

स्टोइनिस को 20 रन पर आउट करके साई किशोर ने अपना तीसरा विकेट ले लिया है.

08:43:47 PM

पंजाब के 150 रन पूरे

15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 156/4 है. अय्यर 64 रन बनाकर खेल रहे हैं.

08:37:29 PM

IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update:श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी

श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेली है और उन्होंने मात्र 27 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसी के साथ पंजाब का 14 ओवर के बाद स्कोर139/4 हो गया है.

08:28:09 PM

साई किशोर ने दो विकेट झटके

साई किशोर  ने दो ओवर में लगातार दो विकेट झटक लिए है. मैक्सवेल को उन्होंने बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट किया.

08:26:05 PM

पंजाब का तीसरा विकेट गिरा

पंजाब को तीसरा झटका लगा है. उमरजई को साई किशोर ने 16 रन पर आउट किया.

08:18:06 PM

पंजाब के 100 रन पूरे

पंजाब किंग्स ने 9.2 ओवरों में 100 रन बना लिए हैं. अय्यर तेजी से रन बना रहे हैं. गुजरात को तीसरे विकेट की तलाश है.

08:05:15 PM

IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update: पंजाब को लगा दूसरा झटका

युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या को राशिद खान ने ऑउट कर गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई है. आर्या ने 23 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली और वे डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने से चूक गए.

07:46:54 PM

रबाडा ने पंजाब को दिया पहला झटका

कगिसो रबाडा ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को 5 रन पर आउट किया. पंजाब का स्कोर इस समय 4.2 ओवर में 32 रन है,

07:16:50 PM

IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात की प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंपैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर.

पंजाब की प्लेइंग 11

 प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

इंपैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, विषक विजयकुमार, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद.

07:12:15 PM

IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update: श्रेयस अय्यर भी करना चाहते थे गेंदबाजी

श्रेयस अय्यर ने टॉस हारने के बाद बात करते हुए कहा कि " मैं भी पहले गेंदबाजी करना चाहता था. मैं हमेशा ही चेज पसंद करता हूं. मेरी टीम में कई साथी खिलाड़ी हैं, जिसमें रिकी भी शामिल है. आपको टीम में एकता की जरूरत होती है.

07:09:33 PM

IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update: टॉस जीतने के बाद क्या बोले गिल

टॉस जीतने के बाद गुजरात के कप्तान गिल ने कहा कि "ये एक अच्छा बैटिंग विकेट है और इसी वजह से उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यहां पर बाद में ओस भी आ सकती है. ओस इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकती है और हम इसी वजह से स्कोर का पीछा करना चाहते हैं.  

07:02:21 PM

IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update: गुजरात ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी करने का फैसला

पंजाब के खिलाफ गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

06:39:29 PM

IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update: गुजरात बनाम पंजाब हेड टू हेड

अगर गुजरात और पंजाब के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां पर अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में गुजरात बढ़त बनाती हुई दिखाई दी है. जीटी ने 3 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब के नाम पर भी 2 मुकाबले रहे हैं. 

06:33:35 PM

IPL 2025, GT vs PBKS Live Score Update: गुजरात और पंजाब की टीम आमने-सामने

आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. इस मैच के जरिए दोनों टीमें अपने नए सीजन का आगाज करने वाली हैं.

Topics