IPL 2025, GT vs MI Live Score Update: आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) का सामना हुआ. मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई के सामने 197 रनों का टारगेट रखा. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. यह मुंबई की दूसरी हार है, पहले मैच में चेन्नई ने 4 विकेट से हराया था.
11:42:10 PM
गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 197 रन का टारगेट दिया है. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 48 रन की पारी खेली. मुंबई की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है, इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं गुजरात टाइटंस अपना पहला मुकाबला जीतने में कामयाब रहा.
11:03:10 PM
मुंबई इंडियंस को 13वें ओवर में बड़ा झटका लगा है. मिन्ज 6 गेंद में तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. 14वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी है.
10:09:38 PM
मुबई की खराब शुरुआत हुई है. रोहित शर्मा फिर से जल्दी आउट हो गए हैं. रोहित को सिराज ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद रिकेल्टन को भी बोल्ड मार दिया.
09:41:49 PM
गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 197 रन का टारगेट दिया है.
08:55:16 PM
हार्दिक पांड्या ने मुंबई को मुकाबले में तीसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने शाहरूख खान को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:49:27 PM
साई सुदर्शन ने इस मुकाबले में 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में हॉफ सेंचुरी बनाई है.
08:46:17 PM
मुंबई को मुजीब उर रहमान ने दूसरी सफलता दिलाई है और उन्होंने जोस बटलर को अपना शिकार बनाया है. बटलर 39 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:34:11 PM
गुजरात के लिए साई सुदर्शन और जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 100 के पार हो गया है.
08:17:15 PM
मुंबई को इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया है और वे 38 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:15:29 PM
गुजरात ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की है और उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 77 रन बना लिए हैं.
07:57:43 PM
गुजरात ने मुंबई के खिलाफ शानदार शुरुआत की है और उनके लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन पूरे कर लिए हैं.
07:32:52 PM
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में गुजरात की बल्लेबाजी शुरु हो गई है. उनके लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर उतर चुके हैं.
07:12:05 PM
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाड़ा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर.
07:11:11 PM
रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू.
इंपैक्ट प्लेयर: रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, विल जैक्स.
07:03:14 PM
मुंबई ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले के जरिए कप्तान हार्दिक पांड्या वापसी कर रहे हैं.
06:51:51 PM
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.
06:48:18 PM
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कागिसो रबाड़ा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
06:46:45 PM
मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में जीरो पर ऑउट हो गए थे. ऐसे में अब वे गुजरात के खिलाफ वापसी करना चाहेंगे और एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
06:40:30 PM
जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से मैदान से दूर चल रहे हैं. ऐसे में मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने बताया है कि बुमराह पूरी तरह से फिट हैं लेकिन टीम को NCA से फिट क्लियर किए जाने का इंतजार है.
06:09:25 PM
मुंबई के परमानेंट कप्तान हार्दिक पांड्या बैन की वजह से पहला मैच नहीं खेल सके थे. हालांकि, अब गुजरात के खिलाफ वे वापसी करने वाले हैं और इस मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
06:06:21 PM
गुजरात और मुंबई के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. तो वहीं मुंबई 2 मैचों में बाजी मारी है.