menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: गुजरात ने दिल्ली को हराकर आईपीएल में रचा इतिहास

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update
Courtesy: IDL

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आईपीएल 2025 के 35वें मैच में हराकर इतिहास रच दिया. .जीटी ने 19.2 ओवर में 204 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. बटलर 97 रन बनाकर नाबाद रहे.  गुजरात की बात करें तो दिल्ली को 7 विकेट से हराकर आईपीएल के इतिहास मेें उसने पहली बार 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 203 रन बनाए हैं. दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे. इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 

07:41:54 PM

गुजरात ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया

गुजरात ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर आईपीएल के इतिहास मेें पहली बार 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया. जीटी ने 19.2 ओवर में 204 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. बटलर 97 रन बनाकर नाबाद रहे.

07:35:03 PM

गुजरात का तीसरा विकेट गिरा

गुजरात का तीसरा विकेट गिर गया है. रदरफोर्ड को मुकेश कुमार ने 42 रन पर आउट किया.

07:32:12 PM

गुजरात जीत से कुछ कदम दूर

गुजरात टाइटंस जीत से कुछ कदम दूर है. उसे 9 गेंदों में 11 रन चाहिए. बटलर शतक से तीन रन दूर है.

07:10:40 PM

गुजरात का स्कोर 150 पार

गुजरात का स्कोर 150 रन के पार हो गया है. बटलर बल्ले से कहर मचाए हुए हैं. वो 77 रन पर नाबाद हैं.

07:08:12 PM

गुजरा

06:58:32 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: जोस बटलर ने लगाया अर्धशतक

जोस बटलर ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने अर्धशतक लगा दिया है. बटलर ने 32 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की है.

06:51:51 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: गुजरात की टीम का स्कोर 100 के पार

गुजरात की टीम इस मुकाबले में 100 के पार पहुंच गई है. 12 ओवर के बाद उनका स्कोर 110/2 है.

06:45:17 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: जोस बटलर की कमाल की बल्लेबाजी

दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले में जोस बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने टीम को इस चेज में बनाए रखा है.

06:33:30 PM

कुलदीप ने लिया गुजरात का दूसरा विकेट

कुलदीप यादव ने साईं सुदर्शन को 36 रन पर आउट कर दिया है. इसी के साथ 74 रन पर गुजरात का दूसरा विकेट गिर गया है. आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने ये विकेट लिया.

06:26:15 PM

पहले पावरप्ले में गुजरात ने बनाए 67 रन

पहले पावरप्ले में गुजरात ने टाइटंस ने 66 रन बना लिए हैं. सुदर्शन 34 और बटलर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

06:17:53 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: गुजरात के 50 रन पूरे

गुजरात की टीम ने शानदार शुरुआत की है और उन्होंने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं.

06:02:18 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: गुजरात को लगा पहला झटका

गुजरात को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और कप्तान शुभमन गिल रन ऑउट हो गए हैं. गिल 7 रन बनाखर ऑउट हुए.

05:55:46 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: गुजरात की बल्लेबाजी शुरु

दिल्ली के द्वारा दिए गए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात की टीम मैदान में उतर चुकी है. उनके लिए इस समय शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर उतर चुके हैं.

05:37:49 PM

दिल्ली ने गुजरात को दिया 204 रन का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 203 रन बनाए. गुजरात को जीतने के लिए 204 रन चाहिए.

05:26:21 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: दिल्ली को लगा सातवां झटका

दिल्ली को इस मुकाबले में सातवां झटका लगा है और ईशांत शर्मा ने फरेरा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

05:17:58 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: दिल्ली को लगा छठा झटका

दिल्ली को मुकाबले में छठा झटका लगा है और प्रसिद्ध कृष्णा ने विप्रज निगम को मैदान से बाहर भेजा है.

05:14:44 PM

खतरनाक अक्षर को कृष्णा से किया आउट

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को प्रसिद्ध कृष्णा ने 38 रन पर आउट किया. इसी के साथ दिल्ली का पांचवां विकेट गिर गया है. 

04:57:33 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: दिल्ली के 150 रन हुए पूरे

दिल्ली ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट गंवा दिए हैं लेकिन उनके 150 रन पूरे हो गए हैं. टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 150/4 है.

04:52:46 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: दिल्ली को लगा चौथा झटका

दिल्ली को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और मोहम्मद सिराज ने ट्रिस्टन स्टबस को पवेलियन भेज दिया है. स्टबस 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर ऑउट हुए.

04:39:20 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: अक्षर पटेल ऐऱ ट्रिस्टन स्टबस की शानदार बल्लेबाजी

दिल्ली ने इश मुकाबले में तीन विकेट गंवा दिए हैं लेकिन अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टबस शानदार बैटिंग कर रहे हैं. 12 ओवरों के बाद डीसी का स्कोर 122/3 है.

04:26:07 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: दिल्ली के 100 रन हुए पूरे

दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ भले ही 3 विकेट गंवा दिए हैं लेकिन उनके 100 रन पूरे हो गए हैं. 9 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 100/3 है.

04:19:32 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: दिल्ली ने गंवाया तीसरा विकेट

दिल्ली ने इस मुकाबले में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है और करूण नायर को प्रसिद्ध कृष्णा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. नायर 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर ऑउट हुए.

04:16:05 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: दिल्ली के लिए क्रीज पर जमे नायर और अक्षर

दिल्ली ने भले ही 2 विकेट गंवा दिए हैं लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. 8 ओवर के बाद उनका स्कोर 89/2 है.

04:00:02 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: दिल्ली को लगा दूसरा झटका

दिल्ली के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल को प्रसिद्ध कृष्णा ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. राहुल 14 गेंदों पर 28 रन बनाकर ऑउट हुए हैं और दिल्ली ने 58 रनों पर दूसरा विकेट गंवा दिया है.

03:56:00 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: दिल्ली के 50 रन हुए पूरे

दिल्ली ने पॉवरप्ले में अभिषेके पोरेल का विकेट गंवाया है लेकिन उनके लिए केएल राहुल और करूण नायर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 4 ओवरों के बाद दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं.

03:42:10 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: अरशद खान ने अभिषेक पोरेल को किया ऑउट

अभिषेक पोरेल ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी लेकिन उन्हें अरशद खान ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. पोरेल 9 गेंदों पर 18 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

03:37:17 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: अभिषेक पोरेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

दिल्ली के ओपनर अभिषेक पोरेल ने मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और उन्होंने मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में 16 रन ठोक दिए हैं. 

03:33:38 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरु

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. उनके लिए क्रीज पर करूण नायर और अभिषेक पोरेल क्रीज पर उतर चुके हैं.

03:13:17 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.

इंपैक्ट प्लेयर: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, दुष्मंथा चमीरा.

03:11:50 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा.

इंपैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, करीम जनत.

03:03:24 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: गुजरात का पहले गेंदबाजी करने का फैसला

गुजरात ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

02:44:08 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: गुजरात बनाम दिल्ली के बीच हेड टू हेड

अगर आईपीएल 2025 में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं. यहां पर दिल्ली ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. तो वहीं 2 मैचों में गुजरात ने बाजी मारी है.

02:36:04 PM

IPL 2025, GT vs DC Live Score Update: गुजरात बनाम दिल्ली का मुकाबला

गुजरात बनाम दिल्ली के मुकाबले की बात करें तो ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

Topics