IPL 2025, DC vs SRH Live Score Update: आईपीएल 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया. हैदराबाद ने डीसी के सामने 164 रनों का टारगेट रखा था. उन्होंने टॉस जीतने के बाद 18.3 ओवर में 163 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने 164 रन का टारगेट 16 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. आईपीएल में दिल्ली की ये दूसरी जीत है.
06:43:43 PM
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली ने 164 रन का टारगेट 16 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 50 रन की पारी खेली.
06:21:29 PM
दिल्ली को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और जीशान अंसारी ने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट चटका दिए हैं. राहुल 15 रन बनाकर ऑउट हुए.
06:13:50 PM
जीशान अंसारी ने इश मुकाबले में हैदराबाद की कुछ हद तक वापसी कराई है और उन्होंने फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर मैकगर्क को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
06:05:25 PM
फाफ डु प्लेसिल इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया है.
05:45:58 PM
164 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की है. उनके लिए फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर मैकगर्क क्रीज पर जमे हैं.
05:12:09 PM
हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में 18.3 ओवरों में 163 रन ही बना सकी है. अब दिल्ली को मैच में जीत के लिए 164 रनों की जरूरत है.
05:09:34 PM
हैदराबाद ने इस मुकाबले में 9वां विकेट गंवाया है और मिचले स्टार्क ने चौथा विकेट हासिल किया है.
04:56:13 PM
कुलदीप यादव ने हैदराबाद को आठवां झटका दिया है और उन्होंने अनिकेत वर्मा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. अनिकेत ने इस मुकाबले में 74 रन बनाए.
04:47:19 PM
कुलदीप ने इस मुकाबले में बाहतरीन गेंदबाजी की है और उन्होंने हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. इसी के साथ हैदराबाद ने 7 विकेट गंवा दिए हैं.
04:45:19 PM
अनिकेत वर्मा ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने 34 गेंदों पर अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगा दिया है.
04:39:00 PM
हैदराबाद को इस मुकाबले में छठा झटका लगा है और कुलदीप यादव ने अभिनव मनोहर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
04:33:32 PM
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. क्लासेन इस मुकाबले में 32 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
04:26:27 PM
हैदराबाद ने इस मुकाबले में 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा की शानदार बल्लेबाजी से हैदराबाद की टीम 100 रनों के स्कोर को पार गई है.
04:00:54 PM
हैदराबाद ने इस मुकाबले में चौथा विकेट गंवा दिया है. मिचेल स्टार्क ने ट्रैविस हेड को अपना शिकार बनाया है और वे 22 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
03:50:48 PM
मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया है और उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. रेड्डी अपना खाता भी नहीं खोल सके.
03:46:23 PM
हैदराबाद को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
03:36:43 PM
हैदराबाद को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर रम ऑउट हो गए हैं.
03:32:39 PM
हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनके लिए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड क्रीज पर उतर चुके हैं.
03:16:23 PM
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
इंपैक्ट प्लेयर: सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा, वियान मुल्डर.
03:15:27 PM
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट प्लेयर: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय.
03:02:42 PM
हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीता है और कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
02:43:16 PM
लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में लखनऊ ने 190 के स्कोर को 16.1 ओवरों में चेज कर दिया था.
02:23:26 PM
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्शल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह.
02:21:37 PM
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
02:19:58 PM
केएल राहुल पहली बार पिता बने थे और इस वजह से वे दिल्ली के लिए पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे. हालांकि, अब वे हैदराबाद के खिलाफ वापसी कर सकते हैं और दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
02:14:09 PM
दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल में 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान हैदराबाद ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा दिल्ली ने भी 11 मैचों में जीत हासिल की है.