menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, कोहली-क्रुणाल ने खेली अर्धशतकीय पारी

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: आईपीएल 2025 के 46वें मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैच मे विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने शानदार पारी खेली.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update
Courtesy: IDL

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: आईपीएल 2025 का 46वें में बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरीसबी ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज कर ली. बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने अर्धशतक जड़ा. विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. वहीं क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए.  गेंदबाजी में बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट चटकाए, जबकि जोस हेजलवुड ने 2 विकेट लिए. दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 और अभिषेक पोरेल ने 28 रनों की पारी खेली. इस मैच को जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नंबर वन पर पहुंच गई है. 

11:15:27 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: आरसीबी ने दिल्ली को आईपीएल के 46वें मुकाबले में 6 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की है. 

11:07:07 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु का गिरा चौथा विकेट

बेंगलुरु का चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा. उन्होंने 51 रनों की पारी खेली. दुष्मंता चमीरा ने उनका विकेट लिया. 

10:57:22 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: विराट कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update:  विराट कोहली ने 45 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है. यह उनका लगातार तीसरा लगातार अर्धशतक है. 

10:53:21 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: क्रुणाल का कैच छूटा

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update:  अभिषेक पोरेल ने क्रुणाल पांड्या का कैच छोड़ा. कैच छूटते ही विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने 2 रन भाग लिए. अब आरसीबी को जीत के लिए 24 गेंदों पर 38 रनों की दरकार है. 

10:47:01 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: क्रुणाल पांड्या ने जड़ा अर्धशतक

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: क्रुणाल पांड्या ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 38 गेंदों पर यह हॉफ सेंचुरी जड़ी. 

10:43:21 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: 100 के पार पहुंची आरसीबी

आरसीबी की टीम 100 रनों के पार पहुंच चुकी है. इस समय 14 ओवर में उसका स्कोर 105 रन है. अभी उसे जीत के लिए 36 गेंदों पर 58 रन चाहिए. 

10:27:52 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update:  आरसीब को 54 गेंदों पर 90 रनों की दरकार

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: आरसीबी को इस मुकाबले को जीतने के लिए 54 गेंदों पर 90 रनों की जररूत है. इस समय क्रीज पर क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली मौजूद हैं. 

10:23:43 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: आरसीब ने 10 ओवर में बनाए 64 रन

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु ने 10 ओवर के खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं. क्रीज पर इस समय विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली मौजूद हैं. 

10:18:57 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: आरसीब ने 9 ओवर में बनाए 56 रन

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु ने 9 ओवर के खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं. क्रीज पर इस समय विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली मौजूद हैं. 

10:03:10 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: पावरप्ले में आरसीबी ने बनाए 35 रन

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: पावरप्ले की समाप्ति के बाद बेंगलुरु ने 3 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. 

09:57:21 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: 5 ओवर में आरसीब ने बनाए 30 रन

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: 5 ओवर के बाद आरसीबी ने 3 विकेट खोकर 30 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या मौजूद हैं. आरसीबी को एक मजबूत साझेदारी की आवश्यकता है. 
 

09:54:30 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु का गिरा तीसरा विकेट

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का तीसरा विकेट कप्तान रजत पाटीदार के रूप में गिरा है. करुण नायर के डायरेक्ट थ्रो ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

09:46:47 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु का गिरा दूसार विकेट

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: आरसीबी का दूसार विकेट भी गिर गया है. देवदत्त पडिक्कल को भी कप्तान अक्षर पटेल ने आउट किया. 

09:45:26 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु का गिरा पहला विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला विकेट जैकब बेथल के रूप में गिरा है. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने उन्हें पवेलियन भेजा. जैकब ने 12 रन बनाए. 

09:43:30 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: आरसीबी ने 2 ओवर में बनाए 19 रन

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update:  आरीसबी ने 2 ओवर में बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं. 

09:37:25 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: किसी टीम के खिलाफ सबसे बेस्ट बैटिंग एवरेज  (न्यूनतम 500 रन)

74.23 - केएल राहुल बनाम एमआई (965 रन)
71.09 - केएल राहुल बनाम आरसीबी (782 रन)*
61.55 - शुभमन गिल बनाम पीबीकेएस (554 रन)
57.50 - एबी डिविलियर्स बनाम डीडी (575 रन)

09:36:28 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: क्या आप जानते हैं?

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

214 - युजवेंद्र चहल
193 - भुवनेश्वर कुमार*
192 - पीयूष चावला
187 - सुनील नरेन
185 - आर अश्विन
183 - ड्वेन ब्रावो

09:35:34 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उतर चुकी है. विराट कोहली और जेकब बेथल ओपनिंग करने उतरे हैं. 

09:18:04 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली का गिरा 8वां विकेट

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली का 8वां विकेट ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में गिरा. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया. 

09:15:49 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली का गिरा 7वां विकेट

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update:  दिल्ली का सांतवां विकेट विपरजा निगम के रूप में गिरा. वह रन आउट हुए. उन्होंने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए. 

09:01:40 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली को लगा छठा झटका

दिल्ली को इस मुकाबले में छठा झटका लगा है और भुवनेश्रर कुमार ने आशुतोष शर्मा को 2 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

08:59:13 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली को लगा 5वां झटका

दिल्ली को इस मुकाबले में 5वां झटका लगा है और भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. राहुल 41 रन बनाकर ऑउट हुए.

08:42:33 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: हेजलवुड ने अक्षर पटेल को भेजा पवेलियन

दिल्ली ने इस मुकाबले में तीसरा विकेट गंवा दिया है और जोश हेजलवुड ने अक्षर पटेल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

08:39:38 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली के 100 रन हुए पूरे

दिल्ली ने इस मुकाबले में 100 रन पूरे कर लिए हैं और इस समय उनके लिए केएल राहुल और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं.

08:24:44 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली को लगा तीसरा झटका

दिल्ली को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और क्रुणाल पांड्या ने फाफ डु प्लेसिस को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

08:05:21 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली के 50 रन पूरे

दिल्ली ने इस मुकाबले में 50 रन पूरे कर लिए हैं. 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 52-2 है.

07:58:05 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली ने गंवाया दूसरा विकेट

दिल्ली ने इस मुकाबले में दूसरा विकेट गंवा दिया है और यश दयाल ने करूण नायर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

07:51:05 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली को लगा पहला झटका

दिल्ली को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और जोश हेजलवुड ने अभिषेक पोरेल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. पोरेल 28 रन बनाकर ऑउट हो गए.

07:33:43 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली की बल्लेबाजी शुरु

दिल्ली की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो गई है और उनके लिए क्रीज पर अभिषेक पोरेल और फाफ डु प्लेसिस उतर चुके हैं.

07:10:15 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: दिल्ली की प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

इंपैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय.

07:08:25 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु की प्लेइंग 11

विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

इंपैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह.

07:02:19 PM

IPL 2025, DC vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु का पहले गेंदबाजी करने का फैसला

बेंगलुरु ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Topics