menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025, DC vs LSG: दिल्ली के 5 बैटर्स आउट, रवि बिश्नोई ने डु प्लेसिस को पवेलियन भेजा

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल हैं, जबकि उनके दोस्त ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. इस मैच में राहुल नहीं खेल रहे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025, DC vs LSG
Courtesy: India Daily

आईपीएल 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है. ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स सोमवार को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की. इस मैदान पर दिल्ली और लखनऊ की टीमें पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी. 

लखनऊ की टीम चोट से जूझ रही है. मुख्य तेज गेंदबाज आवेश खान , मयंक यादव और आकाश दीप चोटिल हैं जबकि मोहसिन खान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL में अब तक 5 मैच खेले गए. 3 में लखनऊ और 2 में दिल्ली जीती है. 

11:24:52 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को एक विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को एक विकेट से हराया

11:20:43 PM

आखिरी ओवर में चाहिए सिर्फ 6 रन

19वें ओवर में आशुतोष शर्मा ने गजब का छक्का और चौका लगाया. इस ओवर में 16 रन आए. अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए छह गेंद में सिर्फ छह रन बनाने हैं. आशुतोष 30 गेंद में 60 रन पर हैं. वह 5 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं.

11:02:33 PM

विपराज निगम आउट

विपराज निगम 15 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 5 चौके और दो छक्के जड़े. मैच फिर से लखनऊ की तरफ पलट गया है. विपराज को दिगवेश राठी ने आउट किया.

11:02:17 PM

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 148/6

15 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 विकेट पर 148 रन है. विपराज निगम ने दिल्ली की उम्मीदें फिर जगा दी हैं. वह 11 गेंद में 30 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 3 चौके और दो छक्के आए हैं. आशुतोष शर्मा 20 गेंद में दो चौकों की मदद से 20 रन पर हैं. 

10:49:12 PM

विपराज निगम ने बोला धावा

14वें ओवर में विपराज निगम रवि बिश्नोई पर टूट पड़े. इस ओवर में दो चौके और एक छक्का आया. विपराज निगम सात गेंद में 18 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. आशुतोष शर्मा 18 गेंद में दो चौकों की मदद से 18 रन पर हैं. 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 133 रन है. 

10:38:06 PM

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर हुआ 100 के पार

12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट पर 101 रन है. प्रिंस यादव के इस ओवर में 6 रन आए. ट्रस्टन स्टब्स 19 गेंद में एक छक्के और एक चौके के साथ 22 रन पर हैं. आशुतोष शर्मा 16 गेंद में दो चौकों की मदद से 16 रन पर हैं. 

10:04:45 PM

दिल्ली मुश्किल में फंसी

दिल्ली कैपिटल्स मुश्किल में फंस गई है. 4 विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान अक्षर पटेल भी आउट हो गए हैं. 

09:46:24 PM

पहले ओवर में दो विकेट

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए​​​​. शार्दूल ठाकुर ने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए. उन्होंने तीसरी बॉल पर जैक फ्रेजर मैगर्क को कैच कराया. मैगर्क 1 रन बनाकर लॉन्ग ऑफ पोजिशन पर आयुष बडोनी के हाथों कैच हुए. शार्दूल ने फिर पांचवीं बॉल पर अभिषेक पोरेल को भी कैच कराया. 
 

09:26:32 PM

लखनऊ को 210 रनों का टारगेट

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली 210 रनों का टारगेट दिया है. मिचेल मार्श ने 36 बॉल पर 72 और निकोलस पूरन ने 30 बॉल पर 75 रन की पारी खेली. दोनों के बीच 87 रनों की अहम साझेदारी हुई. डेविड मिलर ने नाबाद 27 रन बनाए. 

08:52:24 PM

पूरन हुए आउट


मिशेल स्टार्क वापस आक्रमण पर आए और पूरन को बोल्ड कर दिया. पूरन ने धमाकेदार पारी खेली है. 

08:40:35 PM

पूरने ने 4 लगातार छक्का मारा

स्टब्स के ओवर में पूरने ने 4 लगातार छक्का मारा. इस ओवर में 28 रन बने. 

08:31:53 PM

मिशेल मार्श आउट

मुकेश कुमार ने मिशेल मार्श को आउट किया. मिशेल मार्श ने 72 रनों की पारी खेली. 

08:14:06 PM

लखनऊ का स्कोर 100 के पार

लखनऊ ने 8 अवोर के बाद 100 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी हुई. 

08:02:45 PM

लखनऊ की तूफानी शुरुआत

लखनऊ ने पावरप्ले में तेज शुरुआत की. टीम ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए. 

07:53:56 PM

मार्करम 15 रन बनाकर आउट

लखनऊ ने पहला विकेट गंवाया. यहां ऐडन मार्करम 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डेब्यू मैच खेल रहे विपराज निगम ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया.

07:41:04 PM

लखनऊ की बैटिंग शुरू

लखनऊ सुपरजायट्ंस की बैटिंग शुरू हो गई है. मिशेल मार्श और मार्करम ओपनिंग करने आए हैं.

07:10:06 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन)

 एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई. 

07:09:39 PM

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन)

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.

07:06:54 PM

पंत ने क्या कहा? 

मैं पहले गेंदबाजी करना चाहता था लेकिन यह एक अच्छा विकेट है इसलिए हम अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और अच्छा स्कोर बना सकते हैं. मैंने अपना पूरा जीवन डीसी के लिए खेला है, इसलिए वहां बहुत सारी भावनाएं हैं. तैयारियां अच्छी रही हैं. 

07:03:56 PM

दिल्ली ने जीता टॉस

दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.  केएल राहुल यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वे पिता बनने वाले हैं.

Topics