IPL 2025, CSK vs KKR Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं. कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सीएसके ने इस सीजन 5 में से 4 मुकाबले हारे हैं, जबकि कोलकाता की टीम भी 5 मैचों में से 2 मुकाबले हार चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके स्थान पर एमएस धोनी टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देने वाले हैं. आईपीएल में सीएसके का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने 30 में से 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. तो वहीं कोलकाता ने भी 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है.
10:26:58 PM
कोलकाता ने एक तरफ़ा मुकाबले में चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया है.
10:14:07 PM
कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, नूर अहमद को मिली सफलता. नारायण अर्धशतक से चूक गए.
10:02:59 PM
कोलकाता का पहला विकेट गिर गया है. अंशुल ने डि कॉक का विकेट लिया है.
09:41:08 PM
104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर कोलकाता की टीम उतर गई है. इस समय क्रीज पर डि कॉक और सुनील नारायण हैं.
09:23:12 PM
कोलकाता की गेंदबाजी के आगे चेन्नई के बल्लेबाज हुए ढेर, चेन्नई ने दिया 104 रनों का लक्ष्य.
08:50:43 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में आठवां झटका लगा है और एमएस धोनी 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.
08:44:32 PM
दीपक हुड्डा के ऑउट होने के बाद चेन्नई के लिए बल्लेबाजी के लिए मैदान पर एमएस धोनी उतर चुके हैं.
08:42:56 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में सातवां झटका लगा है और वरूण चक्रवर्ती ने दीपक हुड्डा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
08:38:07 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में छठा झटका लगा है और रविंद्र जडेजा को सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया है.
08:34:14 PM
चेन्नई की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है और उनकी आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. हर्षित राणा ने रविचंद्रन अश्विन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:25:26 PM
इस मुकाबले में चेन्नई को चौथा झटका लगा है और सुनील नरेन ने राहुल त्रिपाठी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. त्रिपाठी ने मैच में 22 गेंदों पर 16 रन बनाए.
08:19:25 PM
सीएसके को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और वरूण चक्रवर्ती ने विजय शंकर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. शंकर ने 29 रन बनाए.
08:02:56 PM
पहले पावर प्ले में चेन्नई ने 2 विकेट खोकर 31 रन बनाए. सीएसके के दोनों ओपनर वापस लौट गए हैं.
07:52:35 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और हर्षित राणा ने रचिन रविंद्र को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वे 4 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
07:48:09 PM
13 रन पर चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिर गया है. डेवोन कॉन्वे को मोईन अली ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
07:32:20 PM
चेन्नई ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु कर दी है और उनके लिए डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र मैदान पर उतर चुके हैं.
07:20:03 PM
युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को पहली बार चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने पिछले सीजन मुंबई के लिए 3 मैच खेले थे और 2 विकेट अपने नाम किए थे.
07:14:26 PM
चेन्नई ने आज अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं और उन्होंने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवेन में शामिल किया है.
07:11:18 PM
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना, जैमी ओवरटन, दीपक हुडा, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी.
07:11:57 PM
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय.
07:03:15 PM
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
06:55:43 PM
अगर आईपीएल में चेन्नई बनाम कोलकाता के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें सीएसके काफी आगे है. चेन्नई ने 30 मैचों में से 19 मुकाबले में जीत दर्ज की है. तो वहीं कोलकाता ने भी 10 मैचों में बाजी मारी है, जबकि एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है.
06:34:08 PM
ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब उनके स्थान पर एमएस धोनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.