IPL 2025, CSK vs DC Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को घर में घुसकर रौंद दिया है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 184 रन का टारगेट दिया था. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन का योगदान दिया. उन्होंने 51 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाते हुए पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया. वहीं चेन्नई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.
07:24:36 PM
दिल्ली कैपिटल्स ने पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसी घर पर हरा दिया. दिल्ली ने मेजबान टीम को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो 5 विकेट पर 158 रन ही बना सकी.
06:59:28 PM
विजय शंकर ने इस मुकाबले में अर्धशतक लगाया है लेकिन चेन्नई की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है. उन्होंने अपनी हॉफ सेंचुरी 43 गेंदों पर पूरी की है.
06:45:56 PM
चेन्नई का स्कोर इस मुकाबले में 100 के पार हो गया है और उन्होंने 15 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं.
06:28:10 PM
दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई मुश्किल में नजर आ रही है. टीम ने 5 विकेट गंवा दिए हैं और कुलदीप यादव ने रविंद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया है.
06:21:22 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और विप्रज निगम ने शिवम दुबे को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. दुबे 18 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
06:12:38 PM
चेन्नई ने इस मुकाबले में पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए हैं लेकिन अब उनके 50 रन पूरे हो गए हैं. 8 ओवरों के बाद सीएसके का स्कोर 52/3 है.
06:04:45 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और विप्रज निगम ने डेवोन कॉन्वे को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
05:45:48 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और मिचले स्टार्क ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
05:17:16 PM
दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं. सीएसके को जीत के लिए इस मुकाबले में जीत के लिए 184 रनों की जरूरत है.
05:13:01 PM
आशुतोष शर्मा इश मुकाबले में खास कमाल नहीं कर सके और वे 1 रन बनाकर रन ऑउट हो गए.
05:10:54 PM
दिल्ली को इस मुकाबले में पांचवां झटका लगा है और मथीशा पथिराना ने केएल राहुल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. राहुल 77 रन बनाकर ऑउट हुए.
04:52:02 PM
दिल्ली कैपिटल्स को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और खलील अहमद ने समीर रिजवी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
04:35:58 PM
केएल राहुल ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने अर्धशतक ठोक दिया है.
04:30:41 PM
दिल्ली ने इस मुकाबले में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं. 12 ओवर के बाद उनका स्कोर 103/3 है.
04:23:16 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में तीसरी सफलता मिली है और नूर अहमद ने अक्षर पटेल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. पटेल ने 21 रनों की पारी खेली.
04:08:03 PM
चेन्नई को इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने दूसरी सफलता दिला दी है और उन्होंने अभिषेक पोरेल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
04:02:46 PM
दिल्ली ने इस मुकाबले में 1 विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को 50 के पार पहुंचा दिया है.
03:37:50 PM
दिल्ली को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और उन्होंने जेक फ्रेजर मैकगर्क को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
03:35:11 PM
दिल्ली ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्ले करने का फैसला किया है. उनके लिए क्रीज पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क और केएल राहुल उतर चुके हैं.
03:14:26 PM
टॉस के समय बात करते हुए अक्षर पटेल ने बात करते हुए कहा कि "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हमें लगता है कि यहां पर गेंदबाजों के लिए मदद है. जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा पिच स्लो होती जाएगी. फाफ डु प्लेसिस इस मुकाबले के लिए फिट नहीं हैं और इस वजह से उनकी जगह समीर रिजवी खेल रहे हैं."
03:09:46 PM
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
इंपैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनावन फरेरा, त्रिपुराना विजय.
03:10:32 PM
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
इंपैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, जैमी ओवरटन, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस.
03:03:21 PM
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
02:33:36 PM
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
02:32:05 PM
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दूबे, सैम करन, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, मथीशा पथिराना.
02:25:57 PM
आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें अब तक 30 मुकाबलों में एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इस दौरान चेन्नई ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली ने 11 मैचों में जीत हासिल की है.