menu-icon
India Daily

LIVE India Vs New Zealand Champions Trophy 2025 Live Score: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से दी मात, वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के आगे कीवी टीम ने टेके घुटने

India vs New Zealand LIVE SCORE, Champions Trophy 2025:  आज दुबई के मैदान भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मुकाबले में आमने-सामने हैं. दोनों टीमें सेमीफाइनल मैच में जीत के साथ जाना चाहेंगी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
India vs New Zealand Score Update Champions Trophy 2025 Virat Kohli Rohit Sharma Mohammed Shami Ind
Courtesy: Social Media

India vs New Zealand LIVE SCORE, Champions Trophy 2025:  चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच को 44 रनों से जीत लिया है. इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 45 रनों की जुझारू पारी खेली.न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने पांच विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंडिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और हर्षित राणा के स्थान पर वरूण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है. 

09:42:39 PM

भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से दी मात

भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात दे दी, वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के आगे कीवी टीम ने घुटने टेक दिए हैं. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगी.

09:38:02 PM

न्यूजीलैंड का 9वां विकेट गिरा

 वरुण चक्रवर्ती को मिली पांचवी सफलता, मैट हेनरी को दिखाया मैदान से बाहर का रास्ता

09:30:11 PM

केन विलयम्सन को अक्षर पटेल ने किया ऑउट

अक्षर पटेल ने केन विलियम्सन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वे 120 गेंदों पर 81 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

09:07:05 PM

वरूण चक्रवर्ती ने हासिल की तीसरी सफलता

वरूण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया की इस मैच में वापसी कराई है और उन्होंने माइकल ब्रेसबेल को ऑउट कर कीवी टीम को छठा झटका दिया है.

09:00:54 PM

भारत को मिली पांचवीं सफलता

टीम इंडिया ने पांचवीं सफलता प्राप्त कर ली है और वरूण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

08:44:56 PM

IND vs NZ Live Score: रविंद्र जडेजा ने भारत को दिलाई चौथी सफलता

रविंद्र जडेजा ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है और उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. लैथम 20 गेंदों पर 14 रन बनाकर ऑउट हुए.

08:35:39 PM

30 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 125

30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 125 रन है. केन विलियमसन 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. लैथम 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को कोशिश होगी कि चौथा विकेट जल्द गिराए.

08:26:37 PM

केन विलियम्सन ने लगाया अर्धशतक

केन विलियम्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत  के खिलाफ अर्धशतक लगा दिया है और उन्होंने 77 गेंदों पर हॉफसेंचुरी जड़ी है.

08:17:43 PM

कुलदीप ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता

डेरिल मिचेल को 17 रन पर आउट कर कुलदीप यादव ने तीसरी सफलता दिला दी है. कीवी टीम का स्कोर 25.1 ओवर में तीन विकेट पर 93 रन है.

08:00:09 PM

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड के लिए विलियम्सन-मिचेल ने संभाला मोर्चा

न्यूजीलैंड ने दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन अब उनके लिए केन विलियम्सन और डेरिल मिशेल ने मोर्चा संभाल लिया है.

07:29:50 PM

भारत को मिली दूसरी सफलता

भारत ने इस मुकाबले में दूसरा विकेट अपने नाम किया है और वरूण चक्रवर्ती ने विल यंग को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

07:11:20 PM

India vs New Zealand LIVE SCORE: टीम इंडिया की कसी गेंदबाजी

टीम इंडिया कसी गेंदबाजी कर रही है. यंग और विलियमसन बहुत ही संभल कर खेल रहे हैं. दोनों बिना रिस्क लिए पारी आगे बढ़ा रहे हैं. 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट खोकर 35 रन है.

06:54:05 PM

न्यूजीलैंड ने गंवाया पहला विकेट

भारत को हार्दिक पांड्या ने पहली सफलता दिलाई और उन्होंने रचिन रविंद्र को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

06:33:20 PM

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया है और इसका पीछा करने उतरी कीवी टीम के लिए विल यंग और रचिन रविंद्र मैदान पर उतर चुके हैं.

06:03:01 PM

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 250 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन ही बना पाई. इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 250 रनों की जरूरत है. 

05:58:14 PM

हार्दिक पांड्या भी हुए आउट

हार्दिक पांड्या 49.5 ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए हैं. उन्होंने 45 रनों की शानदार पारी खेली. 

05:40:47 PM

IND vs NZ: जडेजा हुए आउट

टीम इंडिया का सातवां विकेट गिर गया है. जडेजा 16 रन बनाकर हेनरी की गेंद पर आउट हुआ. केन विलियमसन ने उनका शानदार कैच पकड़ा. टीम इंडिया का स्कोर अब 46 ओवर के बाद सात विकेट पर 223 रन है.

05:24:14 PM

भारत के 200 रन पूरे

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 200 रन पूरे कर लिए हैं और भारत के लिए हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं.

05:11:43 PM

भारत का छठा विकेट गिरा

टीम इंडिया इस मुकाबले में मुश्किल में नजर आ रही है और उनका छठा विकेट गिर गया है. केएल राहुल 29 गेंदों पर 23 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं और मिचेल सैंटनर ने उन्हें अपना शिकार बनाया है.

04:58:56 PM

श्रेयस अय्यर 79 रन बनाकर आउट

श्रेयस अय्यर 79 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट विलियम ओरुक ने लिया. इसी के साथ टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिर गया है. 

04:43:37 PM

टीम इंडिया ने पूरे किए 150 रन

श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 33.2 ओवरों में अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं.

04:30:16 PM

भारत को लगा चैथा झटका

टीम इंडिया को चौथा झटका लगा और अक्षर पटेल 61 गेंदों पर 42 रन बनाकर ऑउट हो गए. उन्हें रचिन रविंद्र ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

04:24:14 PM

श्रेयस अय्यर का अर्धशतक पूरा

भारत ने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धरशतक लगाया है. उन्होने 75 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की. इसी के साथ टीम इंडिया ने 27 ओवरों में 3 विकेट नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं.

04:13:55 PM

भारत के 100 रन हुए पूरे

टीम इंडिया ने शुरूआत में 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद अब टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाल लिया है.

03:50:43 PM

श्रेयस अय्यर ने जड़े 3 चौके

श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने विलियम ओरूक के एक ओवर में 3 चौके जड़े हैं.

03:42:01 PM

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार हो गया है. 16 ओवर के टीम इंडिया का स्कोर 57 रन पर तीन विकेट है. अक्षर पटेल 12 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 27 रनों की पार्टनरशिप हो गई है.

03:20:16 PM

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 37/3 रन

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 37 रन पर तीन विकेट है. अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर इस समय क्रीज पर हैं. कीवी टीम चौथा विकेट लेकर भारत को मुकाबले में और कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

03:05:10 PM

विराट कोहली हुए आउट

विराट कोहली का ग्लेन फिलिप्स ने उड़ते हुए कैच पकड़ा. विराट कोहली भी इस कैच को देखकर हैरान हो गए.

02:57:41 PM

रोहित शर्मा को काइल जैमिसन ने किया आउट

टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है. काइल जैमिसन ने रोहित शर्मा को 15 रन पर आउट किया. वो अच्छे टच में दिख रहे थे. लेकिन जैमिसन ने विल यंग के हाथों उन्हें आउट करा दिया. 

02:55:01 PM

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 21/1

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 21 रन पर एक विकेट है.

02:47:23 PM

हेनरी ने भारत को दिया पहला झटका

हेनरी ने भारत को पहला झटका दे दिया है. तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने गिल को एलबीडब्ल्यू आउट किया. गिल 2 रन बनाकर आउट हुए.

02:41:24 PM

रोहित ने हेनरी को मारा सिक्स

रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरी को छक्का जड़ा है. टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 15 रन है.

02:33:26 PM

टीम इंडिया बैटिंग करने मैदान में उतरी

टीम इंडिया टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतर गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी पहला ओवर डाल रहे हैं.

02:07:46 PM

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के.

02:07:01 PM

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

02:06:27 PM

न्यूजीलैंड करेगी पहले गेंदबाजी

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

01:12:40 PM

अबरार अहमद ने कोहली को बताया ट्रू इंस्पिरेशन

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए पाकिस्तान क्रिकेटर ने लिखा- "मेरे बचपन के हीरो विराट कोहली को गेंदबाजी करके बहुत खुश हूं. एक क्रिकेटर के तौर पर उनकी महानता एक व्यक्ति के तौर पर उनकी विनम्रता से ही मेल खाती है. वह मैदान के अंदर और मैदान के बाहर एक ट्रू इंस्पिरेशन हैं."

12:43:53 PM

टीम में हो सकते हैं कई बदलाव

आज न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. शमी की जगह अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है. वहीं, कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. 

12:18:38 PM

कैसा रहेगा दुबई का मौसम

दुबई में आज का मौसम साफ सुथरा रहेगा. आसमान में धूप छाई रहेगी. लगातार धूप रहने की उम्मीद है और तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. जैसे-जैसे मैच शाम की ओर बढ़ेगा, तापमान धीरे-धीरे कम होता जाएगा, जो कि Weather.com के अनुसार शाम 7 बजे तक 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा.

11:20:24 AM

राहुल ने पंत को बताया अपना कंपटीटर

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, "पंते के साथ मेरा कंपटीशन है. इस बात पर मै झूठ नहीं बोलूंगा. वह एक बहुत ही शानदार और प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. और उसने हम सभी को दिखाया है कि वह क्या कर सकता है और कितना आक्रामक है और कितनी जल्दी वह खेल को बदल सकता है."

11:38:48 AM

रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं?

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते नजर आए थे. वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे. अब उनकी इंजरी पर अपडेट देते हुए सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा, "रोहित बिल्कुल फिट हैं. वह बैटिंग और फील्डिंग कर सकते हैं. ऐसी चोट उन्हें पहले भी लग चुकी है. इसलिए वह जानते हैं कि उन्हें कैसे मैनेज करना है."

11:04:10 AM

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रहा है कोहली का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है. उन्होंने कीवियों के खिलाफ 31 पारियों में 1645 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 6 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.

11:04:09 AM

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रहा है कोहली का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है. उन्होंने कीवियों के खिलाफ 31 पारियों में 1645 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 6 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.

11:02:49 AM

300+ ODI खेलने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे विराट कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ आज दुबई के मैदान में उतरते ही विराट कोहली 300 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. 300 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले वाले 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे. 

10:50:10 AM

भारत किस टीम से खेलेगी सेमीफाइनल?

भारत और न्यूजीलैंड में जो भी ग्रुप में टेबल टॉपर होगा उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. अगर भारत इस मुकाबले को जीतता है तो उसे ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलना पड़ेगा. वहीं,. अगर यह मुकाबला न्यूजीलैंड जीतती है तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल होगा. जबकि भारत को साउथ अफ्रीका से भिड़ना होगा. 

10:48:34 AM

भारत के लिए अब तक किन खिलाड़ियों ने खेले हैं 300+ ODI

भारत की ओर से अब तक सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह 300 से अधिक वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं. आज इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी जुड़ जाएगा.  

10:39:41 AM

बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मिल सकता है मौक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के नतीजे के आधार पर सेमीफाइनल नें कौन सी टिम किस टीम से भिड़ेगी यह साफ हो जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले में बेंच में बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. 

09:58:41 AM

कैसे हो सकती है प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो भारत दो बदलाव कर सकती है. टीम कुछ इस प्रकार हो सकती है रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

09:56:17 AM

कैसी है दुबई की पिच

अब तक हुए मुकाबलों में दुबई की पिच पर बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों ने अपना जादू बिखेरा है. भारत ने दोनों मैचों में रन चेज किया है और जीत हासिल की है. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा पिच बल्लेबाजी के लिए और बेहतर हो सकती है.

09:52:29 AM

Inv Vs NZ: हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक 118 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 60 मैचों में जीत हासिल की है वहीं, न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में बाजी मारी है.