India vs England, 3rd ODI Live Score: रोहित अहमदाबाद में फ्लॉप, वुड ने किया आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Social Media

India vs England, 3rd ODI Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट पर 10 रन से कम है. अभी क्रीज पर विराट कोहली और शुभमन गिल हैं. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बटलर ने इस सीरीज के तीनों मैचों में टॉस जीता है. तो वहीं टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वरूण चक्रवर्ती चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है और उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है.

01:57:28 PM

5 ओवर के बाद 25 रन पर एक विकेट

टीम इंडिया का स्कोर 5 ओवर के बाद 23 रन पर एक विकेट है. शुभमन 11 और विराट कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

01:38:32 PM

रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गए है. उन्होंने मार्क वुड ने आउट किया. टीम इडिया का पहला विकेट 6 रन पर गिरा है. अब क्रीज पर खेलने के लिए विराट कोहली आए हैं.

01:34:11 PM

भारत की बल्लेबाजी शुरू, गिल-रोहित क्रीज पर

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल क्रीज पर है. शाकिब महमूद इंग्लैंड की तरफ से बॉलिंग कर रही है. 

01:19:10 PM

मोहम्मद शमी को आराम अर्शदीप सिंह को मौका

तीसरे मुकाबले में चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. शमी के स्थान पर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवेन में शामिल किया है.

01:09:02 PM

भारत की प्लेइंग इलेवेन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

01:07:25 PM

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवेन

फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद. 

01:05:41 PM

इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का किया फैसला

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बटलर ने इस सीरीज के तीनों मैचों में टॉस जीता है लेकिन वे एक भी मुकाबले में जीत हासिल करने में नाकाम रहे हैं.

12:58:04 PM

विराट कोहली के लिए बड़ी चुनौती

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरे मैच के जरिए चोट के बाद वापसी की थी. हालांकि, वे 5 रन बनाकर ऑउट हो गए थे. ऐसे में कोहली के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में वापसी करने के लिए बड़ी चुनौती होगी.

12:45:57 PM

1 बजे होगा टॉस

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे मैच के लिए 1 बजे टॉस होना है.